Crime - मंदिरों में चोरी करने वाले नाबालिगों की गैंग ! दो धराये, एक हुआ फरार, चांदी जड़ित खड़ाऊ व 2 हजार रुपए भी जब्त Gang of minors stealing in temples! Two arrested, one absconding, silver studded khatau and 2 thousand rupees also seized



भारत सागर न्यूज, देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को नाबालिगों की गैंग हाथ लगी है। जिसमें दो किशोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जानकारी अनुसार नाबालिगों की यह गैंग शहर के अलग - अलग क्षेत्रों में मंदिरों को निशाना बनाते थे। पुलिस के अनुसार इस गैंग में तीन सदस्य हैं और तीनों ही नाबालिग हैं । इनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि एक फरार बताया जा रहा है। पुलिस तीसरे किशोर की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपियों से चांदी जड़ित खड़ाऊ , दो हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं । इन्होंने तीन मंदिरों में वारदात की बात कबूली है । 



औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया पिछले दिनों शंकरगढ़ में मंदिर से चांदी जड़ित खड़ाऊ चोरी हुई थी । इसके अलावा ढांचा भवन क्षेत्र के मंदिर में भी दानपेटी से चोरी हुई थी । वहीं दो - तीन दिन पहले अमोना क्षेत्र में एबी रोड के किनारे स्थित हनुमान मंदिर से भी दानपेटी से रुपए चोरी हो गए थे । तीनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच चल रही थी । इसी दौरान पता चला कि तीन किशोरों को संदिग्ध अवस्था में अमोना क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया है । इसके बाद पुलिस ने इनका पता लगाया , रसूलपुर के समीप नाले के नीचे से दो को घेराबंदी करके पकड़ा गया । पूछताछ में इन्होंने अपने तीसरे साथी के बारे में बताया । इन तीनों के द्वारा ही मंदिरों में चोरी की जाती थी , तीन मंदिर में चोरी करने की बात कबूली है । इनकी निशानदेही पर चांदी जड़ित खड़ाऊ बरामद कर ली गई है । तीनों ही मूल रूप से झाबुआ क्षेत्र के रहने वाले हैं लेकिन जो पकड़े गए हैं उनमें से एक क्षिप्रा क्षेत्र में जबकि दूसरा अमोना क्षेत्र में वर्तमान में रह रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?