Dewas News- कार्यों में अनियमितता नही चलेगी, जिले में 3 कर्मचारियों पर गिरी गाज, लेखाधिकारी तो हो गए अटेच पर सीईओ ? Irregularities will not work in the district, 3 employees have fallen in the district, the account officer has become the CEO on the attached?

01 सहायक लेखाधिकारी एवं 01 पंचायत सचिव को किया निलंबित,  01 सहायक लेखाधिकारी को जिला कार्यालय में किया संलग्न



भारत सागर न्यूज, देवास । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास प्रकाश सिंह चौहान ने सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ  महेश शर्मा के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर जिला स्तरीय जांच दल से जांच कराने पर वित्तीय अनियमितता की शिकायत सही पाई जाने से महेश शर्मा सहायक लेखाधिकारी जनपद सोनकच्छ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत देवास के सहायक लेखाधिकारी शेरसिंह की कार्यप्रणाली के संबंध में अधिनस्थों का असंतोष होने से शेरसिंह को जिला पंचायत कार्यालय में संलग्न किया गया। एक अन्य प्रकरण में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लापरवाही बरतने पर सीईओ बागली के प्रतिवेदन के आधार पर बागली जनपद की ग्राम पंचायत निमनपुर के सचिव प्रकाश चौयल को भी निलंबित किया है। 

VIDEO : बोरिंग से बह रहा पेट्रोलियम ... देखने के लिए उमड़े लोग लेकिन मामला है कुछ और ... PETROLEUM FLOWING FROM BORING ... PEOPLE GATHERED TO SEE BUT THE MATTER IS SOMETHING ELSE ...

    गौरतलब है कि संलग्न किये गए लेखाधिकारी की कार्यप्रणाली पर पिछले दिनों सरपंच और सचिव लामबंद भी हुए थे। लेखाधिकारी के अलावा जनपद पंचायत सीईओ देवास के लिए भी प्रतिनिधियों और सचिवों ने ज्ञापन दिये थे। फिलहाल लेखाधिकारी तो अटैच हो गये हैं लेकिन सीईओ जनपद पंचायत का मामला अभी तक अस्पष्ट है। 

क्या हुआ ऐसा जो आखिर सरपंच, सचिव व सहायक सचिव हो गये अधिकारी से प्रताड़ित, त्रस्त होकर बैठना पड़ा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय