Posts

Showing posts with the label Hatpipliya

भाजपा के विधानसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ नेवरी मार्ग पर तहसील के सामने पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुजरात व पूर्व मंत्री जीतू वाघानी व विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ

Image
  पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुजरात व पूर्व मंत्री जीतू वाघानी व विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ... हाटपीपल्या/ संजू सिसोदिया -  पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुजरात व भावनगर से विधायक  व उज्जैन संभाग प्रभारी जीतू वाघानी व क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य व भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल की अध्यक्षता व पूर्व पाठय पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सैधव पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर मुकाती के विशेष आतिथ्य मे व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। भाजपा मिडिया प्रभारी रमेश संदूकलिया ने जानकारी देते हुए बताया की भाजपा की विधानसभा स्तर की बैठक भाजपा के कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक व कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि गुजरात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व भावनगर गुजरात से विधायक व पूर्व मंत्री व उज्जैन संभाग चुनाव प्रभारी जीतू वाघानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की यह चुनाव विधायक व सरकार बनाने के लिए नही हो रहा है। सभी कार्यकर्ता इस बात को समझ ले यह चुनाव भारत देश को मजबूत व राष्ट्रवाद के लिए यह चुनाव हो रहा है, क्योंकि आज

भाजपा की विशाल मोटरसाइकिल रैली गीता भवन मंदिर से निकली! BJP's huge motorcycle rally started from Geeta Bhawan Temple!

Image
देवगढ चौराहा होते हुए देवगढ होते हुए लसुडियाहातू पहूचेगी रैली,   रैली का लसूडियाहातू मे होगा सभा के रूप में समापन! रैली मे क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी व प्रवास पर गुजरात से आई विधायक निमिषाबेन सुथार हुईं शामिल! हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया - भाजपा की विशाल मोटरसाइकिल रैली नगर के गीता भवन मंदिर से हुई रवाना मोटरसाइकिल रैली देवगढ़ चौराहा होते हुए, देवगढ से पहुचेगी, लसुडियाहातू, लसुडियाहातू मे रैली का सभा के रूप मे होगा, समापन भाजपा मीडिया प्रभारी रमेश संदूकलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली मे मोटरसाइकिल पर सवार क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी व गुजरात से प्रवास पर आई। विधायक निमिषाबेन सुथार मोटरसाइकिल पर सवार हुई। रैली मे सैकड़ों मोटरसाइकिल पर भाजपा के कार्यकर्ता व नेता हुए शामिल, रैली का खजुरिया फाटा व देवगढ मे हुआ भव्य स्वागत पश्चात रैली लसुडियाहातू पहुची।  इसे भी पढे -  श्री चन्द्रेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा में विधायक पवार हुई शामिल! जहा सभा के रूप मे रैली का समापन होगा रैली मे मुख्य रूप से प्रभारी बापूलाल धौसरिया मंडल अध्यक्ष बलवान उदावत बरोठा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी मार्केटिंग

सर्वसेन समाज द्वारा आरोपी को सख्त सजा देने की मांग को लेकर राजपाल व मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया!

Image
देवास/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया -   सर्व सेन समाज द्वारा देवगढ़ चौराहे से तहसील परिसर तक मोन रैली निकालकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार की अनुपस्थिति में रीडर सुनिता सेंधव को आवेदन दिया । आवेदन का वाचन करते हुए सर्व सेन समाज प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर भाटिया ने बताया कि पिछले दिनों इंदौर के खजराना में एक गार्ड द्वारा अंधाधुन बंदूक से फायरिंग करते हुए सेन समाज के दो युवकों की हत्या कर दी एवं उसके परिजनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया इस घटना को लेकर संपूर्ण सेन समाज मैं रोष है ।  इसे भी पढे  -  बलाई महासभा का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित! इस दोहरे हत्याकांड की घटना को लेकर सर्वसेन समाज द्वारा आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग के साथ ही समाज के मृतकों के परिजनों को शासकीय नौकरी देने के साथ ही एक-एक करोड रुपए की सहायता राशि एवं घायलों को 10-10 लाख की राशि देने की मांग को लेकर आवेदन दिया। इस अवसर पर रामेश्वर परमार मुकेश वर्मा देव आनंद वर्मा संतोष वर्मा मुकेश परमार  तुलसीराम वर्मा  राजेश परमार रमेश वर्मा  कमल वर्मा संतोष वर्मा प्रवीण वर्मा राकेश परमार मनीष फुलवर कैलाश वर्मा प्

सद्भावना दिवस की दिलाई प्रतिज्ञा! Pledge administered on Goodwill Day!

Image
हाटपीपल्या/नि प्र/ संजू सिसोदिया - पीएम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपीपल्या में रेडक्रास काउंसलर मुफीद एहमद पठान ने शिक्षकों और छात्राओं को सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलवाई । शाला में उपस्थित ब्लाक शिक्षा अधिकारी एन. पी. सिंह की उपस्थिति में सभी को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भाव के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई। इसे भी पढे -  स्वच्छता के कार्यो का आयुक्त द्वारा सतत निरीक्षण! Continuous inspection of cleanliness works by the commissioner! 20 अगस्त को अवकाश होने से भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार सुबह 11:00 बजे सभी को सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलवाई गई । उक्त अवसर पर  स्कूल की छात्राओं के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित था। इसे भी पढ़े -  सावन में हुए पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अभिषेक में उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब! इसे भी पढ़े -  कांग्रेस पार्षद दल ने आयुक्त का स्वागत कर समस्याओं पर की चर्चा! इसे

पीएम शासकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं ने खेल प्रतियोगिता में भी लहराया परचम!

Image
हाटपीपल्या/ संजू सिसोदिया/ नि प्र - विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपीपल्या की छात्राओं ने सरस्वती शिशु मंदिर हाटपीपल्या  में आयोजित कबड्डी व रस्सी कूद प्रतियोगिता में कोच हर्षा जोशी के प्रयास से अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए, जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शाला की 19 छात्राओं का चयन किया गया। इसे भी पढे -    48 घंटे रेस्क्यू कर पकड़ा 7 फीट लंबा सांप सुरक्षित रूप से अन्यत्र जगह छोड़ा!         कबड्डी सीनियर व जूनियर में कु.  दुर्गा मनोहर गुर्जर, प्रिया राजेन्द्र जाट, खुशी ताराचंद, मुस्कान संतोष, गिरजा जितेंद्र, चंचल सीताराम, रानी राकेश जैन, सलोनी हरेंद्र, तनीषा पवन सेंधव, निशा रामलाल, राधा कांतिलाल, आशा छोटेलाल, हर्षिता जीवन ,आयुषी मदनलाल, भूमिका तेज सिंह, योगिता रविंद्र, रितिका राजेश का चयन किया गया। इसे भी पढे -  संस्था वंदे मातरम ने विधायक श्रीमंत पवार के मुख्य आतिथ्य में झंडावंदन किया!             ‌संभाग स्तरीय रोप स्किपिंग (रस्सी कूद) प्रतियोगिता में ज्योति भगवान व पलक कन्हैयालाल का चयन किया गया। छात्राओं की उपलब्धि पर प्राचार्य