सर्वसेन समाज द्वारा आरोपी को सख्त सजा देने की मांग को लेकर राजपाल व मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया!




देवास/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया -  सर्व सेन समाज द्वारा देवगढ़ चौराहे से तहसील परिसर तक मोन रैली निकालकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार की अनुपस्थिति में रीडर सुनिता सेंधव को आवेदन दिया । आवेदन का वाचन करते हुए सर्व सेन समाज प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर भाटिया ने बताया कि पिछले दिनों इंदौर के खजराना में एक गार्ड द्वारा अंधाधुन बंदूक से फायरिंग करते हुए सेन समाज के दो युवकों की हत्या कर दी एवं उसके परिजनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया इस घटना को लेकर संपूर्ण सेन समाज मैं रोष है । 
इस दोहरे हत्याकांड की घटना को लेकर सर्वसेन समाज द्वारा आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग के साथ ही समाज के मृतकों के परिजनों को शासकीय नौकरी देने के साथ ही एक-एक करोड रुपए की सहायता राशि एवं घायलों को 10-10 लाख की राशि देने की मांग को लेकर आवेदन दिया। इस अवसर पर रामेश्वर परमार मुकेश वर्मा देव आनंद वर्मा संतोष वर्मा मुकेश परमार  तुलसीराम वर्मा  राजेश परमार रमेश वर्मा  कमल वर्मा संतोष वर्मा प्रवीण वर्मा राकेश परमार मनीष फुलवर कैलाश वर्मा प्रकाश वर्मा अशोक वर्मा अजय वर्मा समाज बंधु मौजूद थे।


































Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!