पीएम शासकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं ने खेल प्रतियोगिता में भी लहराया परचम!




हाटपीपल्या/ संजू सिसोदिया/ नि प्र - विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपीपल्या की छात्राओं ने सरस्वती शिशु मंदिर हाटपीपल्या  में आयोजित कबड्डी व रस्सी कूद प्रतियोगिता में कोच हर्षा जोशी के प्रयास से अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए, जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शाला की 19 छात्राओं का चयन किया गया।


        कबड्डी सीनियर व जूनियर में कु.  दुर्गा मनोहर गुर्जर, प्रिया राजेन्द्र जाट, खुशी ताराचंद, मुस्कान संतोष, गिरजा जितेंद्र, चंचल सीताराम, रानी राकेश जैन, सलोनी हरेंद्र, तनीषा पवन सेंधव, निशा रामलाल, राधा कांतिलाल, आशा छोटेलाल, हर्षिता जीवन ,आयुषी मदनलाल, भूमिका तेज सिंह, योगिता रविंद्र, रितिका राजेश का चयन किया गया।


            ‌संभाग स्तरीय रोप स्किपिंग (रस्सी कूद) प्रतियोगिता में ज्योति भगवान व पलक कन्हैयालाल का चयन किया गया। छात्राओं की उपलब्धि पर प्राचार्य एन. पी. सिंह, मुफीद एहमद पठान , जाकिर हुसैन पठान, राजपाल चौहान, प्रेमनारायण पाटीदार, उषा दुबे, मालती कारपेंटर, दीपिका विश्वकर्मा , बसकंया पचोरीया, घनश्याम कारपेंटर, अनिल कुंभकार, कैलाश अटाड़िया, अनिल सोलंकी, अशोक सोलंकी, रामसिंह चौहान, भंवरसिंह गेहलोत,‌ महेश वर्मा, निर्मला आकेन, गंगा पंचोली आदि ने हर्ष किया।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?