Posts

Showing posts with the label bhopal

SDM द्वारा महिला से जूते के फीते बंधवाने का मामला, मुख्यमंत्री ने सिंगरौली के SDM को हटाने के निर्देश दिये

Image
सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। महिला से जूते के फीते बंधवाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम असवान राम चिरावन का तबादला कर दिया है। इसे भी पढे -  26 और 30 जनवरी को मटन, मांस, मछली चिकन के वध व अण्डे के विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा - आयुक्त इसे भी पढे -  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवास थाने का चयन देश के 10 सर्वेश्रेष्ठ थानों में होने पर दी बधाई

अयोध्या-उज्जैन का ऐतिहासिक संबंध रहा है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Image
रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की मिठास फैलाने के लिए अयोध्या भेजे लड्डू अयोध्या में होगा सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाट्य का मंचन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल से अयोध्या जाने वाले प्रसाद-रथ को मानस भवन भोपाल से प्रस्थान कराया भारत सागर न्यूज/भोपाल -  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे सामने वर्तमान की अयोध्या नगरी का जो भौगोलिक स्वरूप है उसे दो हजार साल पहले सम्राट विक्रमादित्य के काल में जीर्णोद्धार कर नया रूप दिया गया था। भव्य मंदिर भी सम्राट विक्रमादित्य द्वारा बनवाया गया। मध्यप्रदेश का विशेषकर उज्जैन का अयोध्या के लिए दो हजार साल पहले भी समर्पण रहा है। वह युग पुनः वापस आ रहा है। भगवान श्री राम पांच सौ साल के संघर्ष के बाद पुनः गर्भ गृह में विराजमान हो रहे हैं। प्रसन्नता का विषय है कि यह सब हमारे सामने ही घटित हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन द्वारा अयोध्या में भगवान रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भेजे जा रहे 5 लाख लड्डू प्रसाद रथ के तुलसी मानस प्रतिष्ठान भोपाल से प्रस्थान के अवसर पर कार्यक्रम को संब

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो उद्यान में तीन चीता शावकों के जन्म पर दी बधाई

Image
  भारत सागर न्यूज/भोपाल - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामिबियाई मादा चीता आशा द्वारा तीन शावकों के जन्म पर हर्ष व्यक्त करते हुए चीता परियोजना से जुड़े लोगों, वन्य जीव प्रेमियों और नागरिकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक समय था जब एशिया की धरती से चीता समाप्त हो गया था।  तीन नन्हें-मुन्ने चीता शावकों ने जन्म लिया है। यह विश्व की विशेष घटना है। इसे भी पढे -  राज्यपाल मंगुभाई पटेल 6 जनवरी को देवास जिले में आएंगे, कलेक्टर गुप्ता ने अधिकारियों की लगाई ड्यूटी             मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क में चीता परियोजना की सफलता इन तीन शावकों के जन्म से स्थापित होती है। इसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने पारिस्थितिकी संतुलन के उद्देश्य से की थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह परिकल्पना साकार होते हुए देखना रोमान्चकारी है। चीता परियोजना में सभी स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों और विशेषज्ञों ने परिश्रम से कार्य किया है। तीन शावकों का जन्म इस परियोजना की सार्थकता को बढ़ाएगा। इसे भी पढे -  चन्द्रलोक नगर के मुख्य मार्ग के

पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल ने वार्षिक निरीक्षण कर परेड की सलामी ली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण

Image
  पुलिस अधीक्षक कार्यालय  का किया निरीक्षण भारत सागर न्यूज/भोपाल/रायसिंह मालवीय 78287-50941  - अभय सिंह, महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल का दिनांक 30 दिसम्बर-2023 को वार्षिक निरीक्षण हेतु जिले में आगमन हुआ । सर्वप्रथम उनके द्वारा पुलिस लाईन सीहेर पुहंचकर परेड की सलामी ली । इस दौरान अच्छी वेशभूषा पहने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया । उन्होंने प्लाटूनवार परेड और आर्म्स कार्यवाही का निरीक्षण किया । परेड के बाद बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ, पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया गया । परेड के उपरान्त पुलिस लाईन सीहोर की सभी शाखाओं को निरीक्षण किया गया ।  इसे भी पढे -  जिले में परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही कर वसूल किया जा रहा है शमन शुल्क   दरबार संबोधन में महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल अभय सिंह ने कहा कि विगत महीनों में अलग-अलग त्योहारों और कानून व्यवस्था डियूटी के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने रात-दिन कड़ी मेहनत कर टीम भावना से कर्तव्यों का निर्वहन किया । जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी, इसके लिए सीहोर पुलिस के अफसर और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे कहा कि पर

यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग कर नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही, कुल 29 चालान कर 16800 रु. का समन शुल्क वसूल किया गया

Image
भारत सागर न्यूज/भोपाल - पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के आदेश से पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गितेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 28-12-2023 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा बिना परमिट के 02 सवारी नंबर बसों, 02 तूफान क्रूजर सवारी वाहन पर कार्रवाई की गई जिनको जप्त कर प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा एवं अन्य  एक स्कूटी वाहन चालक जो शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया।  इसे भी पढे -  आवास नगर में चल रही कथा भक्तों ने धूमधाम से मनाया शिव - पार्वती विवाह वाहन चालक का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसको प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जावेगा। इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले एवं दस्तावेजों की कमी पाई जाने पर वाहन चालकों/मालिकों पर वैधानिक चालानी कार्रवाई की गई। इस चालानी कार्

योग्यता को मिला स्थान गोपाल सिंह इंजिनियर साहब का वर्षों का सपना हुआ साकार

Image
भारत सागर न्यूज/भोपाल/रायसिंह मालवीय -   दृढ़ संकल्प मजबूत इरादा जज्बा जन सेवा का मध्यप्रदेश की आष्टा विधानसभा में विगत 20 वर्षो के काफी लम्बे समय के संघर्ष के बाद अपने विधायक बनने के संकल्प को अपने संघर्ष, लगन, जूनून और क्षेत्र में अपनी सक्रियता और लोकप्रियता के साथ आष्टा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक  गोपाल सिंह इंजिनियर साहब ने अपना सपना साकार कर आष्टा विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल कर विधायक बनाने के संकल्प को पूरा किया क्योंकि इंजिनियर साहब के हौंसले से प्रतीत होता है कि लक्ष्य चाहे जो भी हो, वह अपनी मेहनत और साहस से बड़ा नहीं हो सकता है।  इसे भी पढे -  चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर कम्पनी के श्रमिकों को किया जागरूक इनके दृढ़ संकल्प से समाज और क्षेत्र के लोगो को बहुत कुछ सीखने की जरुरत है। बलाई समाज के गौरव एवं बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष व आष्टा क्षेत्र के लोकप्रिय लाड़ले विधायक आदरणीय भाईसाहब गोपाल सिंह इंजिनियर साहब की इस ऐतिहासिक जीत पर आज उनके निज निवास आष्टा पहुंचकर समाज सेवी यशवंत मालवीय डाबरी, मगन मंसौरे पूर्व सरपंच मालसगोदा व पूरी टीम ने साफा और पुष्प माला पहनाकर स्वागत

मध्यप्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण की

Image
  भोपाल -  मध्यप्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ली शपथ ग्रहण की। भोपाल मे आज डॉ मोहन यादव ने 11:30 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एमपी के नवागत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली।  इसे भी पढे -  प्रदेश की कमान अब "शिव" से "मोहन" के हाथों में, स्वयं शिवराजसिंह ने रखा प्रस्ताव ? जानिये नये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बायोग्राफी .. इसे भी पढे -  जमीन के बंटवारे में रिश्तों का बंटाढार ! बहन का नाम हटाकर दो भाईयों ने किया जमीन का बंटवारा !

प्रदेश की कमान अब "शिव" से "मोहन" के हाथों में, स्वयं शिवराजसिंह ने रखा प्रस्ताव ? जानिये नये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बायोग्राफी ..The command of the state is now in the hands of Mohan from Shiv, Shivraj Singh himself made the proposal? Know the biography of the new Chief Minister Dr. Mohan Yadav..

Image
शिवराजसिंह चौहान ने रखा प्रस्ताव, डॉ. मोहन यादव चुने गए विधायक दल के नेता, भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुई विधायक दल की बैठक भोपाल। उज्जैन दक्षिण से हाल ही में निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. मोहन यादव को पार्टी विधायक दल ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में अपना नेता चुन लिया है। उनके नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने किया, जिसका समर्थन पार्टी नेताओं ने किया।       भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी पर्यवेक्षक व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लाकड़ा उपस्थित रहीं। बैठक के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों, बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं एवं नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया। इसके उपरांत केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहरलाल खट्टर ने बैठक की प्रस्तावना रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने व

तेज रफ्तार में आ रहे आटो ने चौराहा पार कर रहे स्कूटर सवार व्यापारी की स्कूटर को टक्कर मारी

Image
भोपाल -  स्कूटर  पर सवार व्यापारी को तेज रफ्तार मे आ रहे आटो चालक ने टक्कर मार दी। यह घटना  टीटी नगर के बाणगंगा चौराहे पर सोमवार  क रात के समय की है। टक्कर लगने की वजह से व्यापारी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया। जहां व्यापारी की कुछ देर बाद मौत हो गई। टक्कर जिसने मारी उसे पुलिस ढूंढ रही है। व्यापारी को पुलिस ने मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोपा। बताया जा रहा है कि राजेश गर्ग उम्र 60 वर्ष इब्राहिमपुरा मे रहते थे। राजेश  लखेरापुरा इलाके में अपनी ज्वेलर्स की दुकान चलाते थे।  इसे भी पढे -  ग्रामीणों को खेत मे मिली नवजात बच्ची Villagers found newborn baby girl in the field सोमवार रात उन्होंने परिवार के कुछ लोगों को मानस भवन छोड़ा और उसके बाद स्कूटर लेकर दवाई लेने के लिए टीटी नगर जाने का कहकर चले गए। रात को राजेश बाणगंगा चोरहे से पलाश होटल की तरफ जा रहे थे और उसी समय तेज रफ्तार मे आटो ने राजेश के स्कूटर को टकर मार दी। टक्कर लगने के बाद राजेश गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस  आरोपी की  जांच कर रही है। बताया जा रह है कि जहा यह घटना हुई वह केमरे है जिसमे आट