पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल ने वार्षिक निरीक्षण कर परेड की सलामी ली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय  का किया निरीक्षण


भारत सागर न्यूज/भोपाल/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - अभय सिंह, महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल का दिनांक 30 दिसम्बर-2023 को वार्षिक निरीक्षण हेतु जिले में आगमन हुआ । सर्वप्रथम उनके द्वारा पुलिस लाईन सीहेर पुहंचकर परेड की सलामी ली । इस दौरान अच्छी वेशभूषा पहने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया । उन्होंने प्लाटूनवार परेड और आर्म्स कार्यवाही का निरीक्षण किया । परेड के बाद बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ, पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया गया । परेड के उपरान्त पुलिस लाईन सीहोर की सभी शाखाओं को निरीक्षण किया गया । 



  दरबार संबोधन में महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल अभय सिंह ने कहा कि विगत महीनों में अलग-अलग त्योहारों और कानून व्यवस्था डियूटी के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने रात-दिन कड़ी मेहनत कर टीम भावना से कर्तव्यों का निर्वहन किया । जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी, इसके लिए सीहोर पुलिस के अफसर और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे कहा कि परेड अनुशासन की जड़ है और परेड का मूल उद्देश्य अनुशासन बनाए रखना है, साथ ही थानों में आने वाले महिलाओं बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशीलता रखनी चाहिये । ड्यिूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मियों की अच्छी वेशभूषा से पुलिस की छवि प्रदर्शित होती है, तथा सभी को अपने स्वास्थय के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय देना चाहिये ।



  अंत में महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल ने दरबार में पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना । उन्होंने पिछले दिनों पुलिस की कार्यशैली की काफी तारीफ की। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक, देहात जोन भोपाल अभय सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर का वार्षिक निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साफ-सफाई का जायजा लिया गया । तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया ।


इस अवसर पर  मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर, गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस सीहोर सहित जिले के समस्त अनुभाग प्रभारीगण तथा समस्त थाना प्रभारीगण एवं रक्षित निरीक्षक सीहोर श्रीमति मिलन जैन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।











Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?