यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग कर नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही, कुल 29 चालान कर 16800 रु. का समन शुल्क वसूल किया गया


भारत सागर न्यूज/भोपाल - पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के आदेश से पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गितेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 28-12-2023 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा बिना परमिट के 02 सवारी नंबर बसों, 02 तूफान क्रूजर सवारी वाहन पर कार्रवाई की गई जिनको जप्त कर प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा एवं अन्य  एक स्कूटी वाहन चालक जो शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। 





वाहन चालक का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसको प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जावेगा। इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले एवं दस्तावेजों की कमी पाई जाने पर वाहन चालकों/मालिकों पर वैधानिक चालानी कार्रवाई की गई। इस चालानी कार्यवाही में कुल 29 चालान बनाए गए जिसे कुल समन शुल्क 16800 वसूला गया। 


यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं बिना दस्तावेजों के वाहन चलाने वाले वाहन चालको/वाहन मालिकों के विरुद्ध यातायात पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ,इस कार्यवाही में यातायात थाने का  स्टाफ उपस्थित रहा। 











Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?