Posts

डीजल चोर गिरोह के मेंबर पकड़ाए, आरोपियों के पास से 300 लीटर डीजल बरामद

Image
बड़वानी। नागलवाड़ी स्थित बालसमुंद पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का तीन सौ लीटर डीजल मिला है। इसके अलावा एक कार भी जब्त की है। फरियादी ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर के प्रबंधन इमरान पिता मुबारक अली ने बालसमुंद पुलिस को शिकायत की थी कि 18 फरवरी को पानवा फाटा पर सर्विस सेंटर के सामने सड़क पर ग्राहक का ट्रक खडा था। कुछ अज्ञात बदमाश कार से आए और ट्रक से डीजल चोरी कर फरार हो गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तत्काल हाईवे पर नाकेबंदी कर दी। नाकेबंदी के दौरान हाईवे पर पुलिस ने एक सफेद रंग की कार को रोका, जिसमें तीन लोग सवार थे। इन्होंने पूछताछ में अपना नाम सोनू पिता पीरूलाल निवासी छापीहैडी, जगदीश पिता भागीरथ चंद्रवंशी निवासी मुलीखेड़ी, शाकिर पिता अजीज निवासी मक्सी शाजापुर बताया। कार की तलाशी लेने पर इसमें से तीन सौ लीटर चोरी डीजल मिला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार और डीजल जब्त कर लिया। पुलिस ने अनुसार आरोपी अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के सदस्य हैं।

सोसायटी अध्यक्ष ने पत्नी के नाम से 7 एकड़ की फर्जी पावती बनाई, कर्जमाफी में सूची में नाम आने से पकड़ाया

Image
खरगोन। जय किसान कर्जमाफी योजना में दो लाख की ऋण माफी में फर्जी तरीके से लोन के मामलों की जांच में खुलासा हो रहा है। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर नारायणपुरा सोसायटी में तत्कालीन अध्यक्ष की पत्नी के नाम से फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर 1 लाख 60 हजार का लोन मामला सामने आया है। इसी सोसायटी के चार मामले संदिग्ध है। उनकी जांच की जा रही है। मामले में एक किसान दो साल से शिकायत करता रहा लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। उपायुक्त विभाग के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर एसएस चौहान ने बताया इदारतपुरा के किसान खूबचंद पाटीदार की शिकायत पर जांच शुरू हुई। इसमें 2013 में तत्कालीन अध्यक्ष राजेश पाटीदार ने अपनी पत्नी संतोषीबाई के नाम से सात एकड़ की जमीन की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाई। इसमें हर साल जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन लिया जाता रहा । 2016 में बंधक जमीन के बाद लोन पर प्रतिबंध लग गया। जांच में ओंकार तोताराम के से बी1 व बी2 पाया गया। शिकायतकर्ता ने अध्यक्ष राजेश पाटीदार के साथ प्रबंधक पुरुषोत्तम पाटीदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें प्रबंधक की भी मिलीभगत है। इसकी जांच कर कार्रवाई होना चाहिए।

पुलवामा घटना :देशवासियों के सब्र का बांध तोड़ दिया

- प्रमोद भार्गव भारत वही गलतियां दोहराता रहा है, जो उसने पानीपत से लेकर अब तक लडी हैं। दरअसल भारत की इस रक्षात्मक नीति ने जीत से ज्यादा हार का ही सामना किया है। लिहाजा 2016 में पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकी शिविरों पर जो हमला बोला था, उनका सिलसिला पाक की जमीन पर जारी रखना होगा। जरूरत पड़े तो 1971 की लड़ाई की तरह पाक से सीधी लड़ाई भी लड़नी होगी। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमने उसे दोहराने की बजाय उसका उत्सव मनाने में ज्यादा समय गुजारा। इसी का परिणाम है कि पाक प्रायोजित हमलों का सिलसिला टूट नहीं रहा है। उरी हमले के तीन साल बाद कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने फिर कहर बरपाते हए सीआरपीएफ के 37 जवानों के प्राण हर लिए। यह आत्मघाती हमला कश्मीर के ही आतंकी नागरिक आदिल अहमद डार ने किया है। हमला एक कार में करीब 300 किलो विस्फोटक लेकर जवानों से भरी बस से टकराकर किया गया। हमला दिन दहाड़े श्रीनगर राजमार्ग पर पुलवामा जिले के लेथपोरा कस्बे के पास किया गया। हमले के बाद तैनात आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला भी किया। जिस आदिल ने इस घटना को अंजाम द

स्थिर सरकार के लिए नाराज कार्यकर्ता भी हुए सक्रिय

Image
कार्यकर्ता पिछले दो माह पहले हुए तीन राज्यों के चुनावों में भाजपा के हाथों से सत्ता जाने के बाद एक ओर जहाँ भाजपा में सन्नाटा छाया हुआ है और समीक्षा बैठकें जारी है वहीं कांग्रेस उत्साह से लबरेज अगले लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार के लिए चुनौती देने की तेयारी में है। भाजपा की इन तीन प्रदेशों में हुई हार का एक बड़ा कारण अति आत्मविश्वास तो था ही,सत्ता और संगठन में बैठे नेताओं द्वारा जमीनी और प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी एक बडा कारण रहा है । अब जबकि तीन प्रदेशों में जीत को सामने रखकर काग्रेस अन्य दलों के सहयोग से केंद्र में काबिज होने का सपना देखने लगी है वहीं भाजपा के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता सत्ता और संगठन में अपनी उपेक्षा के बावजट के में जिससे मोदी को सत्तानशीं देखने के लिए अपने अपने _स्तर पर सक्रिय होकर काम कर रहे है। अगर देवास की बात करें तो र पिकलेतीनों चालों में पांचों विधानसभा पर कब्जा बनाये रखने वाली भाजपा को इस बार दो सीटों का नुक्सान हुआ है और इन दोनों सीटों पर तात्कालीन विधायक राजेन्द्र वर्मा (सोनकच्छ) तथा मंत्री दीपक जोशी(हाटपिपलिया) के खिलाफ कार्यकर्ताओं में जबरजस्त नाराजी

अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ ऐतिहासिक कुश्ती एरिना का नवीनीकरण

Image
देवास। ऐतिहासिक कुश्ती एरिना का नवीनीकरण(जीर्णोद्धार) प्रारंभ नहीं होने का जवाबदारों पर आरोप लगाते हुए नगर जनहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिलसिंह बैस, रफीक पठान, विजयसिंह तंवर ने बताया कि कुश्ती एरिना खंडहर का रूप ले रहा है। जवाबदारों को अवगत कराने तथा नवीनीकरण की राशि स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक इसका नवीनीकरण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जबकि दिसम्बर 2017 में कार्य प्रारंभ होना था और दिसम्बर 2018 में संविदा की शर्त के अनुसार कार्य पूर्ण होना था। अमृत योजना अंतर्गत इसके लिए 50 लाख रूपये की राशि मंजुर हो चुकी है। नगर निगम द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा है। जबकि कुश्ती एरिना का कार्य मात्र 20 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं हुआ है। 26 जनवरी दंगल के पर मिट्टी के ढेर बिछाकर इति श्री कर ली गईनिर्माण कार्य अभी भी शुरू नहीं हुआ है। जिससे कि कुश्ति प्रेमियों एवं आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। भारत में मात्र दो कुश्ती एरिना है एक देवास में तथा दूसरा कोल्हापुर में जिसे छत्रपति साहूजी महाराज ने कुश्ती कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1948 में जलेबी आकारनुमा ऐतिहासिक एरिना का निर्माण

बसंत पर्व पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2018 के मेधावी विद्यार्थियो को किया पुरस्कृत

Image
पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुए विभिन्न संस्कार • देवास गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर पर माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी के आध्यात्मिक जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 9 ओर 10 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए। गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि इस अवसर पर 09 फरवरी को प्रात-6 बजे से सायंकाल 6 बजे तक अखण्ड जप एवं सायंकाल 07 बजे से दीपयज्ञ गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं द्वारा कराया गया वसन्त पंचमी को प्रात-8.30 बजे से श्री वेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी, वंदनीया माताजी भगवती देवी शर्मा एवं देवोव्हान व देवपूजन कर पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारम्भ हुआ साथ ही दीक्षा, यज्ञोपवित, विद्यारंभ सहित विभिन्न संस्कार हुए । प्रातः 11.30 बजे गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति पश्चात आरती एवं महाप्रसाद (भन्डारे)का आयोजन हुआ। अपरान्ह 12 बजे से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला स्तरीय मेधावी पुरस्कार एवं वार्षिक उ

सुदामा गरीबी का नाम नहीं प्रेम का नाम है: राधे गुरूजी

Image
  देवास। सुख में तो मित्र अनेक है। दख में मित्र बने वो लाखों में एक है। गरीब ब्राह्मण को सुदामा कहते है जबकि गरीबी का नाम सुदामा नहीं। प्रभु के प्रति अपार श्रद्धा भक्ति और प्रेम का नाम सुदामा है। यह विचार यह विचार सेठ मिश्रीलाल नगर में चल रही श्रीमद भागवत महापुराण के सातवे दिन पूज्य महाराज श्री राधेगुरू जी ने कथा की पूर्वहुति के अवसर पर व्यक्त करते हुए कहा कि भक्त के प्रति प्रभु का कितना अपार प्रेम था कि अपने मित्र की दशा देखकर भगवान श्रीकृष्ण ने परात में भरे जल को छुआ तक नहीं और अपने नैनन के जल से ही पाँव धोये। भगवान अपने भक्त को दुखी नहीं देखना चाहते हैसंसार में जो अपनी माँ, बाप और परिवार से प्रेम करता है। वही दूसरों से प्रेम कर सकता है ऐसा ही प्रभु का सच्चा भक्त होता है। आपने कहा कि पाप के बाप का नाम लोभ है। संसार में जितने भी पाप हो रहे है उसके पीछे सिर्फ लोभ है लोभ को जिसने त्यागा वो कभी दुखी नहीं रह सकता है। द्वारका मंत्री ने भजनों की प्रस्तुति दी। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कन्याओं का पूजन किया। आयोजक राजेश जैन ने बताया कि श्रीमद भागवत की आरती , ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजय शुक्ला