Posts

अयोध्या विवाद में मध्यस्थता की राह

news Source : Media Reports क्या मध्यस्थता के रास्ते यह उद्देश्य हासिल किया जा सकेगा? जवाब में कुछ लोग सवाल करते हैं कि क्या आस्था व विश्वास के नाम पर भड़काये गये सारे विवादों में इस प्रक्रिया को अपनाया जा सकता है? भारत जैसे देश में, जिसमें अनगिनत आस्थाएं और विश्वास विद्यमान है, ऐसी प्रक्रियाएं कठिनाइयों को दूर करने में सहायक होंगी या आस्थाओं व विश्वासों को महत्व देने की प्रवृत्ति से राजनीति के साम्प्रदायीकरण का ही विस्तार होगा? क्या कुछ लोग इसे अपनी आस्थाओं की विजय मानकर इसका अनुचित लाभ उठाकर पूरी राजनीति में ही साम्प्रदायिकता को निर्णायक बनाने का प्रयत्न नहीं करेंगे? ऐसा हुआ तो सविधान में दिये गये सारे उद्देश्य ही निरर्थक हो जायेंगे। यदि यह पंचनिर्णय नहीं बल्कि मध्यस्थता माना जाय तब तो अन्त में निर्णय न्यायालय को ही करना होगा। __ अयोध्या विवाद की सुनवाई कर रही सर्वोच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने विवाद के स्थायी समाधान% के लिए अपनी निगरानी में ऑन कैमरा लेकिन गोपनीय मध्यस्थता का रास्ता अपनाने का फैसला किया है। इसके लिए उसने सेवानिवृत्त जस्टिस कलीफुल्ला की अध्यक्षता में मध्

देवास क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

देवास। एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास द्वारा गत 2 एवं 3 मार्च को स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन एल.के. शाह वाइस चेयरमैन एसोसिएशन ऑफ देवास द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में अनिमेश लुणावत साहनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आशित गांधी सेक्रेटरी एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास, आशुतोष मिश्रा वी.ई. कर्मशियल व्हीकल्स लिमिटेड उपस्थित थे। क्रिकेट टूर्नामेंट में औद्योगिक क्षेत्र की 15 टीमों ने भाग लियादो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मेसर्स वी.ई. कर्मशियल व्हीकल्स लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र टीम विजेता रही एवं मेसर्स आयशर नाईट राइडर्स देवास की टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच श्री मनीष, बेस्ट बैट्समैन रवि चिल्लोरिया, बेस्ट बॉलर आकाश गौड़ एवं मैन ऑफ द सीरीज श्री देवेंद्र रहेविजेता एवं उपविजेता टीम को अमरजीतसिंह खनूजा वाईस प्रेसिडेंट एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास, अनिमेश लुणावत साहनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोविंद चतुर्वेदी यशस्वी एकेडमी ऑफ स्कील पुणे द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। क्रिकेट टूर्न

जागरूकता एवं एकता के लिए बनाई संस्था

Image
देवास। कार्यक्रमों में शहर में ग्रुप आयोजनों के माध्यम से जागरुकता हेतु कार्यक्रम करने वाली नारी शक्तियों ने महिलाओं की जागरुकता एवं एकता के लिए एक संस्था प्रारंभ की जिसका नाम wow “वाउ" अर्थात (वुमेन ऑफ विस्डम)नाम रखा गयासंस्था के प्रथम वर्ष के इस आयोजन में सर्व समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना से की गई । इसके बाद मानस ग्रुप द्वारा धमाकेदार डांस की प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित नारीशक्ति द्वारा बहुत सराहा गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव, जिला कोषालय अधिकारी नेहा कलचरे, उपनिरीक्षक शहनाज खान थाना कोतवाली, मोना (एनजीओ), उपस्थित हुई। अतिथियों के स्वागत के बाद कार्यक्रम शुरु किया गया जिसमें महिलाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर आधारित शो भी किया। इसके साथ ही महिलाओं की स्वतंत्रता, महिला सशक्तिकरण, जागरुकता इत्यादि विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । साथ ही महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष पुरुस्कारों का वितरण भी किया गया, जिसमें अर्ली बर्ड, बेस्ट क्वीन, तंबोला इत्यादि प्रतियोगिताएं थी। कार

10 वां स्थान मिलने पर निगम के सफाईकर्मियों, दरोगाओं, वाई प्रभारियों का सम्मान

Image
देवास। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 अंतर्गत 4237 शहरों में देवास शहर को 10 वां स्थान प्राप्त होने पर नगर निगम द्वारा निगम के सफाईकर्मियों, दरोगाओं, वार्ड प्रभारियों सहित सफाई सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करने वाले अशासकीय शिक्षण संस्थानों, समाज सेवियोंविभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित तत्कालीन आयुक्त विशालसिंह चौहान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गरिमामय समारोह में देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में पं. जयप्रकाश शास्त्री सहित देवास कलेक्टर डॉ.श्रीकांत पांडेय, महापौर सुभाष शर्मा, निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमदनिगम आयुक्त नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, तारक मेहता सीरियल के कलाकार अय्यर तनुज महाशब्दे, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन अतिथियों के रूप में उपस्थित होकर स्वच्छ सर्वेक्षण के पुरस्कारों, प्रशस्ती पत्र प्रदान किएराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए समारोह में सफाई सैनिकों में मदन नजीर, जगराम शेरा, पूरण भीमालीलाबाई गोपाल, नबूबाई अमृतलाल के प

भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत सोनकच्छ में हुई आमसभा, आतंकी के नाम के आगे "जी" लगाते हैं राहुल गांधी : राकेश सिंह

Image
सोनकच्छ। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है। कोई भी उसका समर्थन करने के लिए तैयार नहीं है। इस तरह की कुटनीतिक जीत का श्रेय बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है। हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की गई थी। हमने पाकिस्तान का खाना-पानी बंद कर दिया। हमने पाकिस्तान पर 200 फीसदी का टैक्स लगा दिया। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह ने सोनकच्छ के बजरंग चौराहे पर भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत आयोजित आमसभा में उपस्थित लोगों से कही। सभा का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा जो लोग भारत में रहते हुए पाकिस्तान का गुणगान करते थे उनकी सिक्योरिटी छीन ली। आज ही की बात है कि, राहुल गांधी कहते हैं मसूद अजहर अजीक। राहुल तुम्हें कोई हक नही है तुम हमारे देश को दर्द देने वाले का महिमामंडन तुम हिंदुस्तान में करो। आतंकियों ने कई माताओं की गोद सुनी कर दी। तुम उसके आगे जीफ लगाते हो। आश्चर्य की बात है, ये कौन स

छटनी के नाम पर कटवा डाले हरे भरे पेड़बाले बाले ही बेच डाली लाखों की लकड़ी

Image
मामला उजागर होने पर अधिकारी तलाश रहे बचने की गली भारत सागर, देवास जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बड़ा कारनामा कर डाला। तारानी कॉलोनी स्थित विभाग के कार्यालय प्रांगण में खड़े दर्जनों बड़े-बड़े दरख्त की शाखाओं की छटनी के नाम पर अधिकारियों ने जड़ से ही कई पेड़ कटवा डाले। इतना ही नहीं पेड़ की बड़ी लकड़ियां मिनी ट्रक में भरकर बाले बाले बाहर भिजवा दी गई। सूत्र कहते हैं लाखों की लकड़ी परबारे ही बेंच दी गईंअब अधिकारी मामले से अपने आप को अलग करने की जुगाड़ में लगे हैं। लकड़ी कातकर जाती है शाहर के विभिन्न आरामशीन पर सूत्रों की माने तो शहर में लकड़ी उद्योग और लकड़ी माफिया अत्यधिक सक्रिय हैं। जिन्हें जहाँ भी पटिये और उपयोग लायक लकड़ी भाजपा के विजय दिखती है वहाँ यह माफिया अधिकारियों से साठगांठ कर अपने धंधे में लग जाते हैं। आपको बता दे देवास के ताराणी कॉलोनी स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय परिसर में दर्जनों बड़े- बड़े पेड़ खड़े थे। यह हरे भरे पेड़ों को काटने के लिए ना तो प्रशासन से आवश्यक अनुमति ली गई, और ना ही कोई टेंडर प्रक्रिया की गई। इन हरे भरे पेड़ों की शाखाओं की छटनी के नाम पर बड़े-बड़े प

पर्वत परिक्रमा हेतु पीलेे चावल देकर दिया निमंत्रण

Image
  निकाली जाएगी नगर निमंत्रण यात्रा  देवास। मॉं चामुण्डा मॉं तुलजा भक्त मण्डल की अगुवाई में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लगातार छठवें वर्ष में माता टेकरी पर्वत परिक्रमा यात्रा का आयोजन 7 अप्रैल रविवार को किया जा रहा है। अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा इस महाआयोजन में अनेक तरीकों से प्रेरित करके नगरवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रा प्रभारी दुर्गेश अग्रवाल एवं अंकित शर्मा मित्र मण्डल द्वारा वार्ड क्रमांक 21 गंगानगर एवं श्री विद्येश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने घर घर जाकर सम्पर्क कर यात्रा को सफल बनाने की अपील की। अंकित शर्मा एवं समिति परिवार द्वारा परिक्रमा यात्रा में सपरिवार उपस्थित होने हेतु पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्र बांट कर नगरवासियों को निमंत्रण दिया। श्रीराम मंदिर समिति बिंजाना में भी पर्वत परिक्रमा के निमंत्रण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने का प्रण लिया। इस अवसर पर समिति के अनन्त नारायण शर्मा, दयाशंकर यादव,यशवन्त यादव,दिलीप शर्मा, ममता शर्मा, सुनीता जोशी, रामभाउ कुमावत, भगवानसिंह, रूपसिंंह, गणेश पटेल, केसरीमल कुमा

डीजल चोर गिरोह के मेंबर पकड़ाए, आरोपियों के पास से 300 लीटर डीजल बरामद

Image
बड़वानी। नागलवाड़ी स्थित बालसमुंद पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का तीन सौ लीटर डीजल मिला है। इसके अलावा एक कार भी जब्त की है। फरियादी ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर के प्रबंधन इमरान पिता मुबारक अली ने बालसमुंद पुलिस को शिकायत की थी कि 18 फरवरी को पानवा फाटा पर सर्विस सेंटर के सामने सड़क पर ग्राहक का ट्रक खडा था। कुछ अज्ञात बदमाश कार से आए और ट्रक से डीजल चोरी कर फरार हो गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तत्काल हाईवे पर नाकेबंदी कर दी। नाकेबंदी के दौरान हाईवे पर पुलिस ने एक सफेद रंग की कार को रोका, जिसमें तीन लोग सवार थे। इन्होंने पूछताछ में अपना नाम सोनू पिता पीरूलाल निवासी छापीहैडी, जगदीश पिता भागीरथ चंद्रवंशी निवासी मुलीखेड़ी, शाकिर पिता अजीज निवासी मक्सी शाजापुर बताया। कार की तलाशी लेने पर इसमें से तीन सौ लीटर चोरी डीजल मिला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार और डीजल जब्त कर लिया। पुलिस ने अनुसार आरोपी अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के सदस्य हैं।

सोसायटी अध्यक्ष ने पत्नी के नाम से 7 एकड़ की फर्जी पावती बनाई, कर्जमाफी में सूची में नाम आने से पकड़ाया

Image
खरगोन। जय किसान कर्जमाफी योजना में दो लाख की ऋण माफी में फर्जी तरीके से लोन के मामलों की जांच में खुलासा हो रहा है। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर नारायणपुरा सोसायटी में तत्कालीन अध्यक्ष की पत्नी के नाम से फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर 1 लाख 60 हजार का लोन मामला सामने आया है। इसी सोसायटी के चार मामले संदिग्ध है। उनकी जांच की जा रही है। मामले में एक किसान दो साल से शिकायत करता रहा लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। उपायुक्त विभाग के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर एसएस चौहान ने बताया इदारतपुरा के किसान खूबचंद पाटीदार की शिकायत पर जांच शुरू हुई। इसमें 2013 में तत्कालीन अध्यक्ष राजेश पाटीदार ने अपनी पत्नी संतोषीबाई के नाम से सात एकड़ की जमीन की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाई। इसमें हर साल जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन लिया जाता रहा । 2016 में बंधक जमीन के बाद लोन पर प्रतिबंध लग गया। जांच में ओंकार तोताराम के से बी1 व बी2 पाया गया। शिकायतकर्ता ने अध्यक्ष राजेश पाटीदार के साथ प्रबंधक पुरुषोत्तम पाटीदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें प्रबंधक की भी मिलीभगत है। इसकी जांच कर कार्रवाई होना चाहिए।

पुलवामा घटना :देशवासियों के सब्र का बांध तोड़ दिया

- प्रमोद भार्गव भारत वही गलतियां दोहराता रहा है, जो उसने पानीपत से लेकर अब तक लडी हैं। दरअसल भारत की इस रक्षात्मक नीति ने जीत से ज्यादा हार का ही सामना किया है। लिहाजा 2016 में पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकी शिविरों पर जो हमला बोला था, उनका सिलसिला पाक की जमीन पर जारी रखना होगा। जरूरत पड़े तो 1971 की लड़ाई की तरह पाक से सीधी लड़ाई भी लड़नी होगी। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमने उसे दोहराने की बजाय उसका उत्सव मनाने में ज्यादा समय गुजारा। इसी का परिणाम है कि पाक प्रायोजित हमलों का सिलसिला टूट नहीं रहा है। उरी हमले के तीन साल बाद कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने फिर कहर बरपाते हए सीआरपीएफ के 37 जवानों के प्राण हर लिए। यह आत्मघाती हमला कश्मीर के ही आतंकी नागरिक आदिल अहमद डार ने किया है। हमला एक कार में करीब 300 किलो विस्फोटक लेकर जवानों से भरी बस से टकराकर किया गया। हमला दिन दहाड़े श्रीनगर राजमार्ग पर पुलवामा जिले के लेथपोरा कस्बे के पास किया गया। हमले के बाद तैनात आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला भी किया। जिस आदिल ने इस घटना को अंजाम द

स्थिर सरकार के लिए नाराज कार्यकर्ता भी हुए सक्रिय

Image
कार्यकर्ता पिछले दो माह पहले हुए तीन राज्यों के चुनावों में भाजपा के हाथों से सत्ता जाने के बाद एक ओर जहाँ भाजपा में सन्नाटा छाया हुआ है और समीक्षा बैठकें जारी है वहीं कांग्रेस उत्साह से लबरेज अगले लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार के लिए चुनौती देने की तेयारी में है। भाजपा की इन तीन प्रदेशों में हुई हार का एक बड़ा कारण अति आत्मविश्वास तो था ही,सत्ता और संगठन में बैठे नेताओं द्वारा जमीनी और प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी एक बडा कारण रहा है । अब जबकि तीन प्रदेशों में जीत को सामने रखकर काग्रेस अन्य दलों के सहयोग से केंद्र में काबिज होने का सपना देखने लगी है वहीं भाजपा के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता सत्ता और संगठन में अपनी उपेक्षा के बावजट के में जिससे मोदी को सत्तानशीं देखने के लिए अपने अपने _स्तर पर सक्रिय होकर काम कर रहे है। अगर देवास की बात करें तो र पिकलेतीनों चालों में पांचों विधानसभा पर कब्जा बनाये रखने वाली भाजपा को इस बार दो सीटों का नुक्सान हुआ है और इन दोनों सीटों पर तात्कालीन विधायक राजेन्द्र वर्मा (सोनकच्छ) तथा मंत्री दीपक जोशी(हाटपिपलिया) के खिलाफ कार्यकर्ताओं में जबरजस्त नाराजी