Posts

ससुराल वालों ने किया बहु पर जानलेवा हमला

देवास। 12 जुलाई को सिविल लाईन थाना क्षेत्र में इटावा निवासी जागृति मिश्रा पर उसके ससुराल वालों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे कि जागृति के सिर में गंभीर चोंट आई थी। जागृति की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति नीरज मिश्रा, ससुर संतोष मिश्रा,सास उमा मिश्रा, ननद शोभा शुक्ला, नंदोई विकास शुक्ला, देवर लोकेश मिश्रा को दहेज प्रताडऩा तथा मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जागृति ने बताया कि मेरी शादी सन् 2018 को इंदौर में विष्णु बडे शुक्ला के सामुहिक सम्मेलन में नीरज मिश्रा इटावा देवास के साथ हुई थी। लेकिन शादी के एक माह बाद से मुझे दहेज के लिये प्रताडित किया जा रहा था तथा मेरे साथ मारपीट की जा रही थी। कई बार रिश्तेदारों के द्वारा मेरे ससुराल वालों को समझाईश भी दी गई थी। लेकिन 12 जुलाई को मेरे उपर मेरे ससुराल वालों ने मुझ पर हमला कर दिया जिससे कि मेरे सिर में गंभीर चोंट आई। मेरे द्वारा डायल 100 को फोन कर बुलाया गया था लेकिन मेरे ससुराल वालों ने उन्हें यह कहकर वापस कर दिया कि यह हमारे घर का मामला है। मैं जैसे तैसे वहां से अपनी जान बचाकर अपने माता पिता के पास पहुंची। 

बिजोनिया बने पी एस 5 के जिला अध्यक्ष

Image
देवास। म प्र अजाक्स के प्रांताध्यक्ष जे एन कांसोटिया(आय ए एस)के निर्देशानुसार पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ (म प्र) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रावण वर्मा द्वारा रतनलाल मालवीय की अनुशंसा पर एंव अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय एवं  संरक्षक कैलाश वीरपरा की सहमति से   जिलाध्यक्ष के पद पर प्रहलाद सिंह बिजोनिया को मनोनीत किया गया एंव नियुक्ति पत्र सौंपा गया। पी एस 5 के उद्देश्यों को सफल करने का संकल्प लिया गया। इनकी नियुक्ति पर महेंद्र सिंह परमार,जगदीश मालवीय,सज्जन सिंह मालवीय,बाबूलाल जेतपुरा,मदनलाल सोलंकी पहलवान, जी पी डोंगरे,शिवचरण अंगोरिया, हेमराज गोखले, देवकरण सोलंकी,संतोष बारोलिया,सीमा चौहान,संगीता सोलंकी,हेमकांता मालवीय, रश्मि पांडेकर,नारायण सिंह मालवीय,राधेश्याम मालवीय,पुरण सिंह सोलंकी, लीलाधर रलोती, मुकेश सोलंकी, विजय पंवार, केदार सांवले, रामनारायण गोयल, रेवाराम हरियाले, विक्रमसिंह परमार, पीरूलाल मालवीय, सालिगराम भारती, गंगाराम परमार,प्रकाश नागदिया,दिलीप बारिया,कमल परमार,पीरूलाल मालवीय, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।   

शास. माध्य. विद्यालय मे बच्चो को शिक्षण सामग्री व बिस्किट के पैकेट वितरीत किए

Image
देवास। नगर के रविदास नगर में स्थित माध्यमिक विद्यालय में बच्चे स्वच्छ पानी और पाठन सामग्री से वंचित थे। यह सूचना जब एलआईसी अभिकर्ता जितेंद्र जायसवाल को मिली तो उन्होंने अपने मित्रों से चर्चा की तो सबने यह निर्णय लिया कि विद्यालय जाकर बच्चों से मिलकर उन्हें सामग्री वितरण करते हैं। सभी मित्रो ने मिलकर शनिवार, 20 जुलाई को विद्यालय पहुचे ओर सभी बच्चों को पानी की बोतलें, रबर, पेंसिल, शॉपनर और बिस्किट के पैकेट आदि का वितरण किया। इस अवसर पर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर जय सुराना, व्यवसायी तरुण जायसवाल, व्यवसायी पंकज धनेचा, समाजसेवी सुरेश जायसवाल, बापू जोगलेकर, व्यवसायी प्रतीक भूतड़ा आदि उपस्थित थे। सभी का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप बघेल और शिक्षक राजेश चावड़ा ने किया।

प्लास्टिक के दुष्परिणामो की जानकारी हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता

Image
देवास। वर्तमान समयमें पर्यावरण असंतुलन होने का एक प्रमुख कारण है। प्लास्टिक का अधिकाधिक उपयोग। इसके कारण मिट्टी की उर्वरक शक्ति कम हो रही है, जल प्रदूषण, निकासी में समस्या, पशुधन को हानि, वायु प्रदूषण आदि समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्लास्टिक के दुष्परिणामों को समुदाय को बताने के लिए निरंतर जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है। उक्त विचार जन शिक्षण संस्था के प्रधाध्यापक मोहन पटेल ने सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में सीताराम मालवीय द्वारा भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वच्छता दौड़ का भी आयोजन किया गया, जिसमे ंस्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधि मुद्दों के विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विचार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कैलाशचंद्र पटेल, सुरेशचंद्र पटेल, कांतिलाल पटेल, बबीता ठाकुर, रमाकांत शर्मा, विष्णु कुमार पटेल, बबीता जोशी, राजेश बराना, अरूण मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन मुकेश रेकवार ने किया।  

संबल योजना मे लाभ ले रहे अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाये जायेगे

वार्ड वार सर्वे कर सत्यापन किया जायेगा -आयुक्त संजना जैन देवास। शासन के निर्देषानुसार श्रमिक वर्ग के हितो की संबल योजना में पूर्व में पंजीकृत किये गये हितग्राहियों में अपात्र व्यक्ति लाभ नही ले पाये इस हेतु देवास शहर में नगर निगम द्वारा वार्डवार  सर्वे कर पंजीकृत हितग्राहीयों सूक्ष्म रूप से सत्यापन किया जाना प्रारंभ किया जा रहा है। आयुक्त संजना जैन ने वार्ड वार सर्वे के दलों का गठन कर सत्यापन करने के निर्देषानुसार निगम की एनयूएलएम शाखा के द्वारा कार्य सौपा गया है। एनयूएलएम शाखा की जानकारी अनुसार पूर्व में 53340 लोगो को पंजीकृत किया गया था । जिनका सर्वे कर इनके पात्र होने का सत्यापन किया जावेगा । निगम द्वारा समस्त 45 वार्डो में प्रभारी एवं उनके दल द्वारा योजना के मापदंड में निर्धारित नियमो के अन्तर्गत आधार नंबर, समग्र आईडी, एवं उनके नामिनी की आवष्यक जानकारी मौके पर जांची जायेगी  तथा जो व्यक्ति पूर्व में त्रुटि या गलत तरीके से पंजीकृत हुऐ है । उनको योजना में से हटाने की कार्यवाही की जावेगी । वर्तमान में गठित दलो द्वारा 6000 पंजीकृत हितग्राहीयों का सत्यापन किया जा चुका है। शेष के सत्यापन

संस्था संसार में साहित्य प्रभाकर सम्मान समारोह एवं काव्योत्सव संपन्न

Image
देवास। हिन्दी साहित्य जगत देवास में कविता की रसधार प्रवाहित हुई। अवसर था देवास के मूर्धन्य साहित्यकार प्रभाकर शर्मा बंधु के जन्म दिवस पर काव्योत्सव आयोजन का। संस्था द्वारा ख्यातनाम कवि ओंकारेश्वर गेहलोत को साहित्य प्रभाकर सम्मान व 5500 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास को भी 5500 का नकद पुरस्कार दिया गया।  संसार संस्कृति साहित्य रचनालय देवास द्वारा त्रिभुवंस कॉलेज सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौैर जयसिंह ठाकुर थे तथा समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद प्राचार्या डॉ. मनोरमा जैन ने की। विशेष अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार आभा निगम एवं पूर्व प्राचार्य एन.के.दुबे थे। काव्योत्सव में उपस्थित कवियों में अतिथि कवियत्री निशा उज्जैनी ने माँ शारदे करूं मैं वंदना तेरी से कवि सम्मेलन की शुरूआत की। अमित चितवन ग्वालियर ने कहा अपने माँ बाप की बस दुआ चाहिये हादसे भी जिंदगी के टल जाएंगे,  सम्मानित ओंकारेश्वर गेहलोत ने कहा आलोक हो दिनकर तुम ही कविता का हो नूर प्रभाकर से शर्माजी पर कविता पढ़ी, राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास ने सारगर्भित झुके नहीं लक्ष्मी के आगे सरस्वती

अंतर विद्यालयीन ब्लाक स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता संपन्न

Image
देवास। अंतर विद्यालयीन ब्लाक स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें देवास ब्लाक के 7 स्कूलों ने भगा लिया। अंडर 14 बालिका में 50 मीटर में एबेनेजर की अदिति चौहान ने प्रथम स्थान, अंडर 14 बालक में 50 मीटर में देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के क्रिश जायसवाल ने प्रथम स्थान, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में सरदाना स्कूल के रूद्राक्ष पाटनकर ने प्रथम स्थान, 50 मीटर बेक स्ट्रोक में सिया के आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बेस्ट स्टोक में धु्रव ठाकुर सीआईए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 मेंं 50 मीटर फ्री स्टाईल में जय पटेल सीआयए प्रथम , 50 मीटर ब्रेक स्ट्रोक में प्रशांत पटेल, सीआए प्रथम, 50 मीटर बेक स्ट्रोक में प्रशांत प्रथम, 50 मीटर बटरफ्लाय में जय पटेल प्रथम 100 मीटर फ्री स्टाई में प्रशांत प्रथम, 19 वर्ष बालक 50 मीटर फ्री स्टाईल में वैभव जाधव एबेनेजर प्रथम, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में वैैभव जाधव प्रथम । प्रतियोगिता के निर्णायक जिला तैराक संघ सचिव जगावत सर, स्कूल प्राचार्य पूजा सेंगर, , डायरेकटर सरोज मैडम, तैराकी शिक्षक अजय दीक्षित, राजीव चौहान , सचिन शर्

सुबह हुआ गुरूचरित्र के सामुहिक पाठ, रात्रि में श्री सच्चिदानंद भजन मण्डल ने दी भजनो की प्रस्तुति

Image
देवास। अच्छी व पर्याप्त वर्षा की कामना और देश की सुख-समृद्धि को लेकर श्री दत्त उपासक मण्डल द्वारा नौ दिवसीय सामुहिक श्री गुरूचरित्र सप्ताह परायण का आयोजन चल रहा है। मण्डल के पं. अनिल बेलापुरकर ने बताया कि 27 जुलाई तक भोपाल रोड़ स्थित स्वास्तिक गार्डन में चलने वाले इस परायण कार्यक्रम में 21 जुलाई को प्रातः गुरूचरित्र के सामुहिक पाठ समाजजनो द्वारा किए गए। रात्रि में श्री सच्चिदानंद भजन मण्डल द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई। भजनो को देर रात तक धार्मिक श्रद्धालु व समाजजन मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। आज मंगलवार को प्रतिदिन अनुसार प्रातः सामुहिक गुरूचरित्र का पाठ होगा एवं रात्रि मेें कीर्तनकार ऐवज भांडारे इंदौर द्वारा कीर्तन होगा। श्री दत्त उपासक मण्डल ने समस्त भक्तो से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

दो दिवसीय राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

Image
देवास। खेल जगत की निरंतर प्रगति को ध्यान में रखते हुए मार्शल आर्ट के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी एवं फिजिकल एंड हेल्थ आर्गनाइजेशन आफ इंडिया एवं श्रम कल्याण केन्द्र निधि समिति के सहयोग से देवास बैक नोट प्रेस श्रम कल्याण केन्द्र देवास में टेंग शू डो राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक सेन्सई विजेन्द्र खरसोदिया एवं रजनीश साहू ने बताया कि बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल के मुख्य आतिथ्य एवं एल एन मारू प्रदेश मंत्री बीएमएस, मनोज जोशी किर्लोस्कर ब्रदर्स वेलफेयर आफिसर, राजेश पहलवान नई दिल्ली, देवेन्द्र दत्त गौैर टैंग शू डो फेडरेशन आफ इंडिया नई दिल्ली, सीमा शर्मा हिमाचल प्रदेश, संजय भावसार राज्य हिन्दी भाषा अकादमी के विशेष आतिथ्य में माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर दो दिवसीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता से दर्शाने वाले नृत्य शिव तांडव का प्रदर्शन भावना शर्मा एवं महिष्ज्ञासुर मर्दनी नृत्य प्रस्तुत किया। मोहित लोधा एवं निध

स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियो का महत्वपूर्ण योगदान- शुक्ला

Image
देवास। स्वच्छता अभियान निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसे केवल विशेष अवसरो पर ही नही किया जाना चाहिए। इस कार्य में विद्यार्थियो का महत्वपूर्ण योगदान है। उक्त विचार चिमनाबाई विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक शुक्ला ने जन शिक्षण संस्थान देवास द्वारा आयोजित कौशल से संपूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता प्रतियोगिता , पेपर बेग निर्माण कार्यक्रम में व्यक्त किए। स्वच्छता प्रतियोगिता में विद्यार्थियो से विषय विशेषज्ञ द्वारा स्वच्छता जागरूकता के संबंध में प्रश्नोत्तरी आयोजित की, जिसमें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक भावना मिश्रा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पेपर निर्मण की सरल तरीको को बताया व उपस्थित विद्यार्थियो से आकर्षक पेपर बेग का निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा प्लास्टिक बेग का उपयोग नही करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश प्रसन्न ने कौशल से सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पुष्पलता चौधरी, उर्मिला जीनवाल, अंजना तिवारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन पूर्णिमा बाऊस्कर ने किया एवं आभार मु

हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए वाकडे परिवार ने किया हज यात्रियों सम्मान, दिया स्नेह भोज

Image
देवास। हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देते हुए हिन्दू समाजजनो ने हज पर जाने वाले मुस्लिमजनो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजेश (गोनु) वाकडे परिवार ने हाजी फखरू भाई ठेकेदार के बेटे-बहु नौशाद ठेकेदार के हज से आने एवं इरशाद ठेकेदार के हज पर जाने की खुशी में स्नेहभोज का आयोजन रखा तथा  हज पर जाने वाले हज यात्रियों का भव्य स्वागत कर हिंदु मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में जुबेर अहमद मदनी, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, अभय जैन, विधायक मनोज चौधरी, तंवरसिंह चौहान, अंसार एहमद, अशोक जोशी, संजय जैन, अरूण जैन, भरत चौधरी, अरविंद महाजन, प्रहलाद अग्रवाल,रामप्रसाद सेठी, सोहन चौहान, भगवतसिंह चौहान, आराम चौहान, संतोष चौधरी, तेजु पहलवान, जितेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, पवन अग्रवाल, अमित खनूजा, अनिल झंवर, प्रकाश यादव मामू, किशन पमनानी, संजय कसेरा, हाजी रजाक सेठी, मुबारिक सरपंच, हाजी शब्बीर एहमद, आजाद पठान, आत्माराम पहलवान, मनोज राय पार्षद, महेश गढवाल, आशीष गोयल, राजेश वाकडे, साजिद बबलू, शाहरूख मंसूरी, डॉ. अफजल आदि ने हज यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। अंत में हाजी फकरू भाई ठेके

अनुसूचित जाति के व्यक्ति से तहसीलदार द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने पर जिलाधीश को की शिकायत 

देवास। ग्राम नावदा के नगजीराम पिता रामाजी जाति बलाई ने जिलाधीश एवं संभागायुक्त को टोंकखुर्द तहसीलदार प्रियंका चौरसिया की शिकायत करते हुए बताया कि तहसीलदार द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता है। नगजीराम ने बताया कि मेरे पुत्र की सन् 6.2.2009 को मजदूरी करते समय दीवार गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसका प्रकरण अभी तक चल रहा है। दिनांक 17 जुलाई को दोपहर को मुझे फोन आया कि तहसीलदार मैडम बुला रही है। मैं नावदा गांव में था, जब में तहसील कार्यालय पहुंचा तो शाम के 4 बज चुके थे तो मैडम ने मुझसे अभद्रता करते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा मर गया है तो मैं क्या कर सकती हूं। तुम क्यों बार बार इस बारे में लिखते रहते हो इससे मैं परेशान होती हूँ तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता तुम अनुसूति जाति के हो और तुमको सरकार बहुत आगे बढ़ा चुकी है अब और क्या क्या लोगे। यह तहसीलदार 5-6 वर्ष पूर्व भी टोंकखुर्द में तहसीलदार के पद पर पदस्थ रह चुकी है और उस समय भी इनके द्वारा मेरा अपमान कर मुझे मानसिक प्रताडऩा दी गई थी।  नगजीराम ने मांग की है कि तहसीलदार प्रियंका चौरसिया को यहां से तुरंत हटाया जाए तथा किसी दूसरे तह

धैर्य एवं अनुशासन से खिलाडी श्रेष्ठ बनते है- श्री सोनी

Image
देवास। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मै स्वस्थ रहने के लिए शरारिक व्यायाम करना बहुत जरुरी है। खिलाडी में अगर लगन धैर्य एवं अनुशासन हो तो वो बहुत ही श्रेष्ठ बनता है। उक्त विचार बी.एन.पी. थाना प्रभारी तारेश सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप मै कही। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से स्वागत देवास जिला बास्केटबाल संघ के अद्द्यक्ष मनीष पनवार, संजय पाटील, संतोषसिंघ गौड़, भारत सिंह राजपूत, शक्ति गौड़, आकाश अवस्थी, विजय सांगते आदि ने किया। देवास जिला बास्केटबाल संघ के सचिव संजय पाटील ने बताया की दिनांक 20 से 25 जुलाई तक आयोजित 46 वी राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबाल चौंपियनशिप में भाग लेने हेतु देवास जिला बास्केटबाल बालक एवं बालिका चयन किया गया। उक्त चयनित टीम 20 जुलाई 2019 को इंदौर के लिए रवाना होगी। टीम के कोच धर्मेंद्र ठाकुर एवं मैनजेर वीरेंद्र ठाकुर होंगे। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र निगम ने किया एवं आभार देवास जिला बास्केटबाल के कोषाध्यक्ष शक्तिसिंह गौड़ ने माना।