दो दिवसीय राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ


देवास। खेल जगत की निरंतर प्रगति को ध्यान में रखते हुए मार्शल आर्ट के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी एवं फिजिकल एंड हेल्थ आर्गनाइजेशन आफ इंडिया एवं श्रम कल्याण केन्द्र निधि समिति के सहयोग से देवास बैक नोट प्रेस श्रम कल्याण केन्द्र देवास में टेंग शू डो राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक सेन्सई विजेन्द्र खरसोदिया एवं रजनीश साहू ने बताया कि बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल के मुख्य आतिथ्य एवं एल एन मारू प्रदेश मंत्री बीएमएस, मनोज जोशी किर्लोस्कर ब्रदर्स वेलफेयर आफिसर, राजेश पहलवान नई दिल्ली, देवेन्द्र दत्त गौैर टैंग शू डो फेडरेशन आफ इंडिया नई दिल्ली, सीमा शर्मा हिमाचल प्रदेश, संजय भावसार राज्य हिन्दी भाषा अकादमी के विशेष आतिथ्य में माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर दो दिवसीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता से दर्शाने वाले नृत्य शिव तांडव का प्रदर्शन भावना शर्मा एवं महिष्ज्ञासुर मर्दनी नृत्य प्रस्तुत किया। मोहित लोधा एवं निधि लोधा द्वारा योगाभ्यास एवं विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया, शुभारंभ अवसर पर कराटे की डेमो फाइट का प्रदर्शन अतिथियों के समक्ष किया गया। स्वागत भाषण सेंसाई विजेन्द्र खरसोदिया ने दिया। फिजिकल एजु़केशनएंड हेल्थ आर्गनाइजेशन के प्रेम परमार, सहज सरकार, रोहिणी कलम, रश्मि कलम, रजनीश साहू, रेणु कलम, शरद मंडलोई, विनोद सोलंकी, जयंत उदेरिया, कपिल खरे, कमलसिंह चोहान, आशीष दत्त, ऋषभ त्रिवेदी एवं समस्त खिलाडियों द्वारा मार्शल आर्ट विधा अनुरूप अभिवादन करते हुए पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अतिथियों ने प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिये। मुख्य अतिथि राजेश बंसल द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषण करते हुए सभी प्रतिभागियों को मन लगाकर अपने खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही। साथ ही खेल में हार जीत को नजर अंदाज करते हुए केवल उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने का वादा सभी प्रतिभागियों से लिया। प्रतिभागियों में मध्यप्रदेश के 20 जिलों से खेल प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन तकनीकी सलाहकार सहज सरकार ने किया एवं आभार श्रम कल्याण समिति महासचिव कमल चौहान ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय