Posts

होमगॉर्ड कार्यालय में 200 फलदार/छायादार पौधों का रोपण

Image
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की इसी कड़ी में आज होमगॉर्ड कार्यालय परिसर में जनरल परेड के पश्चात गायत्री परिवार के परिजनों ने गायत्री मंत्रोच्चार के साथ 200 औषधीय/फलदार/छायादार पौधों का रोपण किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि परिसर में आम, जामून, शहतूत, पीपल, नीम, अमरूद, कटहल, सुरजना, गुलमोहर, सीताफल, पपीता, अमलतास के पौधों का रोपण किया गया है। इस दौरान प्लाटून कमांडर-2, मुख्य लिपिक-01, एएसआई-01, हवलदार, अनुदेशक,-1, हवलादार स्टोरमेन, वाहन एवं 90 होमगॉर्ड उपस्थित थे।

प्रसन्नसागरजी को नमन कर. जन्म देने वाली मां ने कहा- मैं अब मां नहीं भक्त हूं

Image
देवास/सोनकच्छ । मानव सेवा स्थली पुष्पगिरि तीर्थ पर चल रहे मुनिश्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज के अंतर्मना स्वर्णिम जन्म जयंती महोत्सव में मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां प्रसन्नसागरजी को जन्म देने वाली मां शोभादेवी भी उनके दर्शन करने पहुंची। भास्कर से चर्चा में मां शोभादेवी ने कहा मां-बेटे का संबंध तब तक था, जब वे घर में खेलकूद रहे थे। जिस दिन उन्होंने घर छोड़ा और संन्यास लिया, उस दिन से बेटे का संबंध भी खत्म हो गया। उनका परोपकारी साधु का जीवन शुरू हो गया। मैं अब उनकी मां नहीं, भक्त हूं। मैं गदगद हूं, आनंदित हूं कि मेरी कोख से जन्म लेने के बाद आज वे कितनी ऊंचाइयों को छूकर समाज व देशसेवा कर रहे हैं। लोगों को अहिंसा व त्याग का संदेश दे रहे हैं। यह तो न जाने कितने जन्मों की पुण्याई होगी कि प्रसन्नसागरजी ने मेरी कोख से जन्म लिया है। जिसे जन्म मैंने दिया, लेकिन आचार्यश्री भगवन पुष्पदंत सागरजी ने उन्हें पहचान लिया व संत बनाकर खड़ा कर दिया इतना ही नहीं, उन्होंने तराशकर तपाचार्य की पदवी से विभूषित किया। आ ज मैंने अपने पुत्र को नमन नहीं किया, मैंने उनके अंदर के त्याग और तपस्या को नम

कांग्रेस नेता की गाड़ी में निगम पहुंचीं संजना जैन, भाजपाइयों ने एबी रोड पर किया चक्काजाम

Image
भारत सागर, देवास सोमवार को नगर निगम में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। ज्ञापन देने की तैयारी से शुरू हुआ मामला आखिर में एबी रोड पर चक्काजाम तक पहुंच गया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षदों के सामने नगर निगम आयुक्त संजना जैन कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस नेता के ही चार पहिया वाहन से आईं, भाजपा पार्षदों से बात भी नहीं की और अपने कार्यालय चली गईं। इससे भड़के नेताओं ने निगम के कईकर्मचारियों को बाहर करते हुए मु?य द्वार पर तालाबंदी कर दी और बाहर धरना जारी रखाबाद में विधायक गायत्रीराजे पवार, उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार भी धरने में शामिल हुए। मांग की गई कि निगमायुक्त आकर सभी पार्षदों से माफी मांगें, निगमायुक्त को भाजपा की महिला पार्षद व अन्य महिला नेता बुलाकर बाहर भी लाईं लेकिन आयुक्त कुछ देर की चर्चा के बाद अपने वाहन से जाने लगीं तो भाजपाइयों ने उनका वाहन रोक लिया। इसके बाद वो फिर कार्यालय पहुंची, इधर भाजपाइयों ने बेरिकेड्स गिराकर एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया ।इसके कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। करीब 25 मिनट तक चक्काजाम रहाइस दौरान एडीएम एनके सूर

तीन वोट से जीतकर उपाध्याय बने प्रेस क्लब अध्यक्ष

Image
देवास। एक माह से शहर प्रेस क्लब के चुनाव की सरगर्मी चल रही थी, जो मंगलवार को दोपहर में जिला जनसंपर्क कार्यालय में हुए चुनाव के बाद खत्म हो गई। प्रेस क्लब के 56 सदस्यों में से 55 ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए श्रीकांत उपाध्याय को 29 व पूर्व अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार को 26 वोट दिए। उपाध्याय ने 3 वोट से जीत दर्ज कर ली। उपाध्यक्ष अतुल बागलीकर, सचिव के चेतन राठौर, कोषाध्यक्ष अमित व्यास व संयुक्त सचिव अशोक पटेल को निर्वाचित हुए हैं। चुनाव जितने के बाद सभी सदस्य ढोल-ढमाकों के साथ खेड़ापति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

ससुराल वालों ने किया बहु पर जानलेवा हमला

देवास। 12 जुलाई को सिविल लाईन थाना क्षेत्र में इटावा निवासी जागृति मिश्रा पर उसके ससुराल वालों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे कि जागृति के सिर में गंभीर चोंट आई थी। जागृति की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति नीरज मिश्रा, ससुर संतोष मिश्रा,सास उमा मिश्रा, ननद शोभा शुक्ला, नंदोई विकास शुक्ला, देवर लोकेश मिश्रा को दहेज प्रताडऩा तथा मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जागृति ने बताया कि मेरी शादी सन् 2018 को इंदौर में विष्णु बडे शुक्ला के सामुहिक सम्मेलन में नीरज मिश्रा इटावा देवास के साथ हुई थी। लेकिन शादी के एक माह बाद से मुझे दहेज के लिये प्रताडित किया जा रहा था तथा मेरे साथ मारपीट की जा रही थी। कई बार रिश्तेदारों के द्वारा मेरे ससुराल वालों को समझाईश भी दी गई थी। लेकिन 12 जुलाई को मेरे उपर मेरे ससुराल वालों ने मुझ पर हमला कर दिया जिससे कि मेरे सिर में गंभीर चोंट आई। मेरे द्वारा डायल 100 को फोन कर बुलाया गया था लेकिन मेरे ससुराल वालों ने उन्हें यह कहकर वापस कर दिया कि यह हमारे घर का मामला है। मैं जैसे तैसे वहां से अपनी जान बचाकर अपने माता पिता के पास पहुंची। 

बिजोनिया बने पी एस 5 के जिला अध्यक्ष

Image
देवास। म प्र अजाक्स के प्रांताध्यक्ष जे एन कांसोटिया(आय ए एस)के निर्देशानुसार पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ (म प्र) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रावण वर्मा द्वारा रतनलाल मालवीय की अनुशंसा पर एंव अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय एवं  संरक्षक कैलाश वीरपरा की सहमति से   जिलाध्यक्ष के पद पर प्रहलाद सिंह बिजोनिया को मनोनीत किया गया एंव नियुक्ति पत्र सौंपा गया। पी एस 5 के उद्देश्यों को सफल करने का संकल्प लिया गया। इनकी नियुक्ति पर महेंद्र सिंह परमार,जगदीश मालवीय,सज्जन सिंह मालवीय,बाबूलाल जेतपुरा,मदनलाल सोलंकी पहलवान, जी पी डोंगरे,शिवचरण अंगोरिया, हेमराज गोखले, देवकरण सोलंकी,संतोष बारोलिया,सीमा चौहान,संगीता सोलंकी,हेमकांता मालवीय, रश्मि पांडेकर,नारायण सिंह मालवीय,राधेश्याम मालवीय,पुरण सिंह सोलंकी, लीलाधर रलोती, मुकेश सोलंकी, विजय पंवार, केदार सांवले, रामनारायण गोयल, रेवाराम हरियाले, विक्रमसिंह परमार, पीरूलाल मालवीय, सालिगराम भारती, गंगाराम परमार,प्रकाश नागदिया,दिलीप बारिया,कमल परमार,पीरूलाल मालवीय, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।   

शास. माध्य. विद्यालय मे बच्चो को शिक्षण सामग्री व बिस्किट के पैकेट वितरीत किए

Image
देवास। नगर के रविदास नगर में स्थित माध्यमिक विद्यालय में बच्चे स्वच्छ पानी और पाठन सामग्री से वंचित थे। यह सूचना जब एलआईसी अभिकर्ता जितेंद्र जायसवाल को मिली तो उन्होंने अपने मित्रों से चर्चा की तो सबने यह निर्णय लिया कि विद्यालय जाकर बच्चों से मिलकर उन्हें सामग्री वितरण करते हैं। सभी मित्रो ने मिलकर शनिवार, 20 जुलाई को विद्यालय पहुचे ओर सभी बच्चों को पानी की बोतलें, रबर, पेंसिल, शॉपनर और बिस्किट के पैकेट आदि का वितरण किया। इस अवसर पर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर जय सुराना, व्यवसायी तरुण जायसवाल, व्यवसायी पंकज धनेचा, समाजसेवी सुरेश जायसवाल, बापू जोगलेकर, व्यवसायी प्रतीक भूतड़ा आदि उपस्थित थे। सभी का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप बघेल और शिक्षक राजेश चावड़ा ने किया।

प्लास्टिक के दुष्परिणामो की जानकारी हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता

Image
देवास। वर्तमान समयमें पर्यावरण असंतुलन होने का एक प्रमुख कारण है। प्लास्टिक का अधिकाधिक उपयोग। इसके कारण मिट्टी की उर्वरक शक्ति कम हो रही है, जल प्रदूषण, निकासी में समस्या, पशुधन को हानि, वायु प्रदूषण आदि समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्लास्टिक के दुष्परिणामों को समुदाय को बताने के लिए निरंतर जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है। उक्त विचार जन शिक्षण संस्था के प्रधाध्यापक मोहन पटेल ने सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में सीताराम मालवीय द्वारा भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वच्छता दौड़ का भी आयोजन किया गया, जिसमे ंस्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधि मुद्दों के विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विचार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कैलाशचंद्र पटेल, सुरेशचंद्र पटेल, कांतिलाल पटेल, बबीता ठाकुर, रमाकांत शर्मा, विष्णु कुमार पटेल, बबीता जोशी, राजेश बराना, अरूण मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन मुकेश रेकवार ने किया।  

संबल योजना मे लाभ ले रहे अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाये जायेगे

वार्ड वार सर्वे कर सत्यापन किया जायेगा -आयुक्त संजना जैन देवास। शासन के निर्देषानुसार श्रमिक वर्ग के हितो की संबल योजना में पूर्व में पंजीकृत किये गये हितग्राहियों में अपात्र व्यक्ति लाभ नही ले पाये इस हेतु देवास शहर में नगर निगम द्वारा वार्डवार  सर्वे कर पंजीकृत हितग्राहीयों सूक्ष्म रूप से सत्यापन किया जाना प्रारंभ किया जा रहा है। आयुक्त संजना जैन ने वार्ड वार सर्वे के दलों का गठन कर सत्यापन करने के निर्देषानुसार निगम की एनयूएलएम शाखा के द्वारा कार्य सौपा गया है। एनयूएलएम शाखा की जानकारी अनुसार पूर्व में 53340 लोगो को पंजीकृत किया गया था । जिनका सर्वे कर इनके पात्र होने का सत्यापन किया जावेगा । निगम द्वारा समस्त 45 वार्डो में प्रभारी एवं उनके दल द्वारा योजना के मापदंड में निर्धारित नियमो के अन्तर्गत आधार नंबर, समग्र आईडी, एवं उनके नामिनी की आवष्यक जानकारी मौके पर जांची जायेगी  तथा जो व्यक्ति पूर्व में त्रुटि या गलत तरीके से पंजीकृत हुऐ है । उनको योजना में से हटाने की कार्यवाही की जावेगी । वर्तमान में गठित दलो द्वारा 6000 पंजीकृत हितग्राहीयों का सत्यापन किया जा चुका है। शेष के सत्यापन

संस्था संसार में साहित्य प्रभाकर सम्मान समारोह एवं काव्योत्सव संपन्न

Image
देवास। हिन्दी साहित्य जगत देवास में कविता की रसधार प्रवाहित हुई। अवसर था देवास के मूर्धन्य साहित्यकार प्रभाकर शर्मा बंधु के जन्म दिवस पर काव्योत्सव आयोजन का। संस्था द्वारा ख्यातनाम कवि ओंकारेश्वर गेहलोत को साहित्य प्रभाकर सम्मान व 5500 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास को भी 5500 का नकद पुरस्कार दिया गया।  संसार संस्कृति साहित्य रचनालय देवास द्वारा त्रिभुवंस कॉलेज सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौैर जयसिंह ठाकुर थे तथा समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद प्राचार्या डॉ. मनोरमा जैन ने की। विशेष अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार आभा निगम एवं पूर्व प्राचार्य एन.के.दुबे थे। काव्योत्सव में उपस्थित कवियों में अतिथि कवियत्री निशा उज्जैनी ने माँ शारदे करूं मैं वंदना तेरी से कवि सम्मेलन की शुरूआत की। अमित चितवन ग्वालियर ने कहा अपने माँ बाप की बस दुआ चाहिये हादसे भी जिंदगी के टल जाएंगे,  सम्मानित ओंकारेश्वर गेहलोत ने कहा आलोक हो दिनकर तुम ही कविता का हो नूर प्रभाकर से शर्माजी पर कविता पढ़ी, राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास ने सारगर्भित झुके नहीं लक्ष्मी के आगे सरस्वती

अंतर विद्यालयीन ब्लाक स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता संपन्न

Image
देवास। अंतर विद्यालयीन ब्लाक स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें देवास ब्लाक के 7 स्कूलों ने भगा लिया। अंडर 14 बालिका में 50 मीटर में एबेनेजर की अदिति चौहान ने प्रथम स्थान, अंडर 14 बालक में 50 मीटर में देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के क्रिश जायसवाल ने प्रथम स्थान, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में सरदाना स्कूल के रूद्राक्ष पाटनकर ने प्रथम स्थान, 50 मीटर बेक स्ट्रोक में सिया के आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बेस्ट स्टोक में धु्रव ठाकुर सीआईए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 मेंं 50 मीटर फ्री स्टाईल में जय पटेल सीआयए प्रथम , 50 मीटर ब्रेक स्ट्रोक में प्रशांत पटेल, सीआए प्रथम, 50 मीटर बेक स्ट्रोक में प्रशांत प्रथम, 50 मीटर बटरफ्लाय में जय पटेल प्रथम 100 मीटर फ्री स्टाई में प्रशांत प्रथम, 19 वर्ष बालक 50 मीटर फ्री स्टाईल में वैभव जाधव एबेनेजर प्रथम, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में वैैभव जाधव प्रथम । प्रतियोगिता के निर्णायक जिला तैराक संघ सचिव जगावत सर, स्कूल प्राचार्य पूजा सेंगर, , डायरेकटर सरोज मैडम, तैराकी शिक्षक अजय दीक्षित, राजीव चौहान , सचिन शर्