Posts

रेती का अवैध हो रहा परिवहन, किसके सहयोग और संरक्षण से चल रहा खुलेआम रेती का व्यापार ! जिम्मेदार अनभिज्ञ

Image
राहुल परमार, देवास । पिछले दिनों प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने रेती के और अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर सख्त संदेश दिए थे। जिनमें केवल स्टॉक किये गए माल को खत्म करने के सख्त निर्देश भी थे । अभी तो नई लीज की शुरुआत भी ठीक से नही हुई। इधर ठेकेदारों और दलालों ने इसका नया रास्ता निकाल लिया है। गाड़ियों को बाहर से लाकर कुछ अधिकारियों से मिलकर गुप्त रास्ते से लाया जाता है। पहले तो गाड़ी की राॅयल्टी अलग-अलग स्थानों की बनावाई जाती है फिर उसी राॅयल्टी पर अन्य स्थानों पर अवैध तरीके से परिवहन कर रेती को तय दामों से अधिक बेचा जाता है।  कुछ इसी प्रकार का ताजा मामला देवास में देखने को आया है। जहां भोपाल चैाराहा पर मीना बाजार के समीप स्थित काम्पलेक्स में एक व्यवसायी के यहां बालू रेती से भरा ट्रक क्रं RJ 09 GC 9683 खाली हो रहा था। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी संबंधित व्यवसायी के आॅफिस में बैठे थे। संभवतः वे उस दौरान उसे संरक्षण दे रहे थे। जैसे ही मिडिया वहां पंहुची तुरंत पुलिसकर्मियों ने आॅफिस से निकलकर ट्रक को थाने ले जाकर खड़ा कर दिया। तब तक ट्रक में से दो ट्राली रेती खाली की जा चुकी थी जिसके

"संस्था महात्मा"ने विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान एवं लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019 को आयोजित कर देवास जिले सहित, इंदौर, धार, उज्जैन, सीहोर, जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओ को सम्मानित कर स्थापित किया कीर्तिमान

Image
देवास । कार्यक्रम में शहीद हुए सैनिको के परिवार को , उत्कृष्ट सेवा करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह के स्थान पर एक पौधा देकर उसे ही फलित तथा बड़ा कर स्मृति बनाये रखने का निवेदन भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान सुमधुर भजनों के द्वारा उपस्थित गुरुजनो तथा जनमानस को संगीतमय किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गांधी जी का प्रिय भजन " वैष्णव जन को " उपस्थिर कलाकारों द्वारा गाया गया जिसे श्रोताओ ने काफी सराहा। साथ ही नन्ही बालिका के स्वरों को सुन नन्ही कला को आशीर्वाद प्रदान उपस्थित अतिथियों ने किया ।                   इस अवसर पर  आयोजन में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने उपस्थित जनता व शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के अलावा हमे ज्ञान और कही से प्राप्त नही हो सकता। सरकार के कई कार्यो में शिक्षकों की भूमिका सर्वउच्च होती है । एक समय ऐसा आएगा कोई भी  शिक्षक केवल ज्ञान  के अलावा दुसरा कोई कार्य नही करेंगे , अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं इतिहासकार शिक्षाविद तेजसिंह सेंधव , विशेष अ

फिर पलटी जुगाड की नाव, बाल-बाल बचे ग्रामीण

Image
देवास। शिप्रा नदी में पुल के लिए छात्राओं एवं ग्रामीणों द्वारा विगत कई दिनों से प्रदर्शन किया    जा रहा है। आंदोलन के सूत्रधार पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई ने बताया कि रविवार को जुगाड की नाव से नदी पार करते समय नाव पलटने से कुछ लोग नदी में गिर गए जिन्हें तुरंत बचा लिया गया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष है। इस घटना के बाद किसानों तथा सब्जी विक्रेताओं ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया। गौरतलब है कि पूर्व में मीडिया में जुगाड़ की नाव की खबरे प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी निरीक्षण करने गए थे उस समय भी जुगाड़ की यह नाव पलटी कहा गई थी। हंसराज मंडलोई ने बताया कि बड़े नेता हमारे इम्तीहान का सब्र ना ले अन्यथा हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। महक पठान ने कहा कि सरकार शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैै। नेताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है, पुल नहीं होने के कारण यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण जनों ने एकमत होकर शिप्रा मैया के किनारे पर खड़े होकर संकल्प लिया कि हमारा आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक शिप्रा नदी में पुल का निर्माण नहीं होता व ग्राम बांगर से बैरागढ़ हो

विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Image
सिहोर /आष्टा । आष्टा कोर्ट के न्यायिक अधिकारियो द्वारा जगह जगह विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन देवास भोपाल कॉरिडोर के अमलाहा टोल व् अमलाहा मार्केट चौराहा परिसर पर श्रीमान ए.डी.जे. माननीय प्रदीप राठौड़ जी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी आष्टा अरुणा सिंह जी के नेतृत्व में सड़क दुर्घटना से सम्बंधित जरुरी कागजात व् क़ानूनी प्रक्रिया से ग्रामीणों व् उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया। जे.एम.एफ.सी. माननीय ग्रीस शर्मा एवं माननीय मनोज कुमार भाटी जी ने आम जान को सम्बोधित करते हुवे बताया की गाड़ियों का बिमा व् चालक के पास ड्राइविंग लायसेंस नहीं होने से हम दुर्घटना प्रभावित फरियादी को सहायता राशि जो की परिवार की दैनिक जरूरतों के पूर्ति हेतु आवश्यक है नहीं मिल पता है , अपराधी बच जाते है, आप सभी बिना बिमा व् बिना लायसेंस वहां का उपयोग न करे। देवास भोपाल कॉरिडोर फोर लेन प्रबंधन के परियोजना संचालक आशीष थिटे ,महाप्रबंधक  किरण बाबू के निर्देशन मे सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय व् अमलाहा टोल मैनेजर बिनोद चौहान ने सड़को की बनावट , सड़क पर सांकेतिक निशान के हिसाब से बरती जाने वाली स

जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Image
देवास। म.प्र. जैव विविधता बोर्ड एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंति के उपलक्ष्य में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता 2019 का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 2 देवास के एसेम्बली हॉल में किया जावेगा। पी.एन. मिश्रा, वन मण्डल अधिकारी देवास ने बताया कि जिला स्तर पर क्विज का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा। स्कूलों के प्राचार्य, छात्र छात्राओं के नाम 14 अक्टूबर तक उत्कृष्ट विद्यालय जिला, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे पंजीयन करवाकर प्रत्येक स्कूल से 3 विद्यार्थी क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। जिले में अधिकतम 50 स्कूलों की टीमें प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर पंजीयन करा सकती है। जिसमें करीब 150 छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे। क्विज प्रतियोगिता प्रथम चरण में लिखित प्रश्न उत्तर एवं दूसरे चरण में आडियो विजुअल पर आधारित रहेगी। क्विज में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमश: 3000, 2100 एवं 1500 रू का नगद पुरस्कार एवं स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमा

उद्योग के कर्मचारियों ने की जरुरतमंदों के लिए उपयोगी वस्तुएं भेंट

Image
देवास । एक संवेदनशील नागरिक के रूप में जरुरतमंदों के लिए अपनी वस्तुएं उदारमना होकर देना एक बड़ी बात है और यदि यह व्यक्ति के नियोक्ता द्वारा प्रेरित हो तो और बड़ी बात है । देवास के एक उद्योग के कर्मचारियों द्वारा अपनी कम्पनी के स्थापना दिवस पर जरुरतमंदों के लिए निजी तौर पर संग्रहित उपयोगी वस्तुएं भेंट कर एक सराहनीय पहल की गई।      शहर के पद्मनाभ मफतलाल समूह के उद्योग नवीन फ़्लोरिन में शुक्रवार को समूह के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कपडें,खिलौने,बच्चागाडी,बर्तन जैसी चीजें जरुरतमंदों के लिए आनंद विभाग की समन्वयक सुश्री समीरा नईम तथा एनजीओ एक्ट–ईव सोसायटी के मोहन वर्मा को भेंट की गई। इस अवसर पर उद्योग के प्लांट हेड राजेश थेटे ने कहा कि किसी भी नौकरीपेशा,व्यवसायी या उद्योगपति के लिए जीविकोपार्जन उसकी प्राथमिकता होती है मगर दूसरों के लिए संवेदनशील होकर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना भी मनुष्य होने के नाते बेहद जरूरी है। हम सबने अपने उद्योग संस्थापक मफतलालजी से यही सीखा है और उसे जीवन में उतारने का निरंतर प्रयास करते है । एच आर हेड साकेत शर्मा ने समुदाय के लिए कम्पनी द्वारा क

20 अक्टूबर तक बनाये अम्बेडकर द्वार वरना होगा रोड जाम, भीम अनुयायियों ने दिया ज्ञापन

Image
देवास । एबीरोड़ स्थित सिया मे एनएच-3 हाइवे रोड़ निर्माण के समय करीब 9 माह पुर्व डाँ भीमराव अंबेडकर द्वार तोड़ दिया गया था तोड़ते समय ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए हाईवे ठैकेदार ओर प्रशासन द्वारा दो दिन बाद बनाने आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणजनों द्वारा अनेक बार ठैकेदार से कहा ज्ञापन दिया लेकिन आजतक गेट का निर्माण नहीं करवाया गया जिसके लिए अम्बेडकर अनुयायियों द्वारा 20 अक्टुबर को रोड़ जाम का आह्वान किया है जिसके पुर्व आज आम्बेडकर अनुयायियों द्वारा बाबासा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सयुंक्त मोर्चे के तत्वाधान में कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौपा जिसमें मांग की गई कि हाइवे निर्माण कम्पनी के द्वारा गेट का निर्माण कार्य 20 अक्टूबर से पुर्व कर हमे सुचित करें, अन्यथा रोड़ जाम के दौरान सभी समस्याओं के लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। इस अवसर पर प्रमोद डोंगलिया, मनीष डांगी, राजेश मालवीय, रुपेश कल्याणे, राजेश डांगी (पार्षद), गोवर्धन देसाई (पार्षद), पंकज घारू, रोहितराय चौहान, राधे चौहान, निर्पेश चौहान, हेमंत मालवीय, मनोज गर्ग, विकास सांगते, प्रभात कल्याणे, बं