जन कल्याण योजना का लाभ लेते ग्रामीणजन


गुजंली:- खण्डवा जिले के ग्राम गुंजली में जन जागरूकता का काम करने वाली बाल ग्राम विकास समिति द्वारा सरकारी लाभकारी योजनाओं का लाभ बताने का काम भी किया जा रहा है साथ ही आम जनो के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए उपस्थित समाजसेवी विशाल राण्डवा ने बताया कि ग्राम में पिछड़े व वंचित वर्गों के बीच जाकर उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और  समिति के द्वारा पांच द्विवसीय केम्प लगाया गया शुभम चौहान के सहयोग से

कम्प्यूटर के माध्यम से 245 ग्रामीण जनो के आयुष्मान कार्ड बनाये गए इस   बीच ग्रामीण जनो का भी सहयोग मिला और सेवा भाव के रूप से शुभम दोगाया,प्रवीण दोगाया,धर्मेंद्र मलगाया,सुनील,टिंकू खारिया,आदि युवा उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया