Posts

आबू धाबी में लहराया तिरंगा, वल्र्ड जुजित्सु चैंपियनशिप अबू धाबी में भारतीय टीम को मिला रजत पदक

Image
देवास की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम ने बनाया विश्व स्तर पर नोवा स्थान देवास। अबू धाबी में आयोजित जुजित्सु वल्र्ड चैंपियनशिप जिसके अंतर्गत 50 देशों के लगभग 1500 खिलाडिय़ों ने अलग-अलग वजन समूह एवं इवेंट में भाग लेकर अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया वही भारतीय जुजित्सु टीम की 8 सदस्य दल ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक रजत पदक प्राप्त किया।  भारतीय टीम कोच एवं मध्य प्रदेश जुजित्सु संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि भारतीय जुजित्सु टीम ने वल्र्ड जुजित्सु चैंपियनशिप में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 4 केजी किलोग्राम में जय भगवान बघेल द्वारा रजत पदक प्राप्त किया गया, वही देवास के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम ने टॉप टेन में अपना स्थान बना कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। कपिल खरे,आकांक्षा पांडे, प्रतिभा सिंह ,तोषराम कनोजे,  विनोद कुमार, रिकी रावत ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया । इन खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसाई सुरेश गोपी, महासचिव सेंसाई विनय जोशी, मध्य प्रदेश की मुख्य संरक्षक गायत्री राजे

बैंक आफ इंडिया टोककला में ग्राहक की राशि जमा नहीं, ग्राहक परेशान

रोहित सोलंकी टोककला। बैंक आफ इंडिया शाखा टोककला में ग्राहक द्वारा केश राशि जमा करने के बाद भी ग्राहक के खाते में राशि जमा नहीं हुई। टोककला के रवि दुबे  ने बताया कि उसका खाता खाता बैंक आफ इंडिया टोककला में  खाता 891377710000152 संचालित है। प्रत्येक माह इस खाते में मासिक किश्त दो हजार मेरे द्वारा जमा की जाती हैं। पिछले माह तीस अक्टूबर को मेरे द्वारा दो हजार रूपये केश बैंक शाखा में जाकर जमा किये। उसके बाद फिर 29 नंवबर को दो हजार की मासि किश्त जमा कि ग ई जब खाते में पासबुक में इंट्री कराई तो तीस सितंबर तक की इन्टरी पाई गई। इसके बाद मेरे द्वारा उक्त खाते का स्टेटमेंट निकाला गया तो उसमें भी तीस सिंतबर तक की इन्ट्री ही पाई गई। मेरे द्वारा दो माह कि किश्त की राशि जमा नहीं की गई। जब मेरे द्वारा केश राशि जमा की गई तो फिर खाते में जमा क्यों नहीं हुई। जबकि केश राशि तो जमा करने के बाद ही खाते में जमा हो जाती है। इसके पहले भी माह अप्रैल, म ई, जुन माह की प्रत्येक माह जमा की तो भी मेरे खाते में उक्त राशि जमा नहीं हुई थी जब उक्त राशि को लेकर जब बैंक प्रबंधक से बात की गई तो फिर एक साथ तीनो माह की राशि

जिला चिकित्सालय सीहोर मे देवास  भोपाल  कोरीडोर  प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रक्तदान कार्यक्रम

Image
रक्तदान है महादान, आओ करें रक्तदान जिला चिकित्सालय सीहोर मे देवास  भोपाल  कोरीडोर  प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रक्तदान कार्यक्रम श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव व परियोजना संचालक आशिष थिटे एवं महाप्रबन्धक किरण बाबू के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया | रक्तदान कार्यक्रम मे उपस्थित एन. सी. सी. छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुवे दैनिक भास्कर के बलजीत जी व देवास  भोपाल  कोरीडोर  प्राइवेट लिमिटेड के सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय ने बताया की रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। इस मौके पर सभी सम्मान

वनकर्मी चौहान को भावभीनी  श्रद्धांजलि

Image
देवास। वन विभाग में कार्यरत नवलसिंह चौहान वनरक्षक का ह्रदयघात से आकस्मिक निधन होने पर उनके निज निवास ग्राम बड़ा मानकरी जिला खरगोन जाकर देवास के वनकर्मियों  कैलाश सिंह मालवीय, हेमराज गोखले,दिलीप सिंह बारिया,रमेश चंद्र कुमावत,शिव प्रताप सिंह, सुरेश भारती, दिनेश मोदी,महेंद्र सिंह तोमर, दिनेश चौधरी, सतीश चौधरी, इंद्रजीत सिंह सोलंकी,कमल परमार,पुण्डरीक तिवारी,राजेन्द्र वर्मा,राजेश चौहान, चरण योगी,विजय चौरे जिलाध्यक्ष वन कर्मचारी संघ बड़वानी,अनिता मालवीय,स्मिता गोखले आदि ने श्रद्धांजलि दी ।

दिव्यांगिता दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए आयोजित

Image
देवास। विश्व दिव्यांगिता दिवस के उपलक्ष्य में 29 नवम्बर 2019 को विकासखंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र देवास की और से किया गया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओ का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दिनेश चौधरी एवं माध्यमिक विद्यालय 3 के प्रधानाध्यपक  सुरेश ठाकुर द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन कर किया गया। विकासखंड की विभिन्न शालाओं से कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विभिन्न प्रकार के दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जिसमे देवास ब्लाक के लगभग 78 दिव्यांग बच्चो ने भाग लिया। प्रायमरी एवं मिडिल स्तर की प्रतियोगिताएॅ अलग अलग कराई गई। सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता का प्रारंभ श्रवण बाधित बालको की दौड़ से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ने झण्डा दिखाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। तत्पश्चात सभी दिव्यांग बालक-बालिकाओ हेतु पृथक-पृथक दौड़, गोला फेक, गायन, वादन, चित्रकला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। भिन्न-भिन्न दिव्यांग बच्चो ने दिव्यांगता के अनुसार प्रतियोगिताओ में भाग लिया। जिसमें बच्चो

-मंडी में सफाई के नाम पर लोगों से दादागिरी पूर्वक हो रही अवैध वसूली

Image
कृषि उपज मंडी में व्याप्त समस्याओ से मंडी सचिव को अवगत कराया देवास। युवा किसान संगठन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को देवास कृषि उपज मंडी सचिव ओपी शर्मा से मिला और उनको मंडी में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। संगठन ने श्री शर्मा को बताया कि सब्जी मंडी में कचरे की भयावह स्थिति है। सफाई का स्तर देखकर लगता है कि बरसों से सफाई नहीं हुई है। मंडी में सफाई के नाम पर लोगों से दादागिरी पूर्वक अवैध वसूली की जा रही है, जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। मंडी प्रांगण में जो शौचालय हैं उनमें ताले लगे हुए हैं। लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है। युवा किसान संगठन ने सचिव से उपरोक्त सभी समस्याओ पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने के लिए कहा अन्यथा युवा किसान संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदेही मंडी सचिव व जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में युवा किसान संगठन से रविंद्र चौधरी, पंकज, पार्षद आनंद चौधरी, राधेश्याम वैष्णव, घनश्याम चौधरी, राहुल चौधरी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

अखिल भारतीय किसान संघर्षसमन्वय समिति  के अधिवेशन मे निमाड़ से भी सम्मिलित हुआ प्रतिनिधिमंडल    

Image
किसानों के हित के लिए अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित दिल्ली में  खंडवा :- देशभर  के 272 किसान  संगठनो के संयुक्त संगठन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति का  2 दिवसीय  राष्ट्रीय अधिवेशन कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब नई दिल्ली में दिनांक 28 एवं 29 नवंबर को आयोजित किया गया, जिसमे  देश भर से आये विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । इसी कार्यक्रम मे खंडवा से भी  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन मध्य प्रदेश के महासचिव महिपाल सिँह राठौड़,  निमाड़ मालवा  प्रान्त प्रभारी सर्वोदय पाटीदार एवं झिरन्या मंडल संयोजक शिवपाल सिँह चौहान ने भाग लिया, एवं निमाड़ क्षेत्र के सिंचाई से वँचित गाँवों मे नहर की लड़ाई मे सबके सहयोग की अपील की ! इस अधिवेशन के मुख्य वक्ता के तौर पर समिति के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वी एम सिंह जी ने स्वागत भाषण के तौर पर सभी का अभिवादन कर अपनी बात रखी। साथ ही अतुल अंजान जी, मेधा पाटकर जी, योगेन्द्र यादव जी, सुनीलम जी समेत सभी राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। भारी संख्या में देश भर से आये किसानों ने अपनी बात रखी कल शेष किसान संगठन

एनसीसी दिवस पर रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर आयोजित, विद्यार्थियो ने लिया भाग

Image
देवास। युवाओ में रक्तदान करने की भावना बड़े, क्योकि रक्त का कोई भी पर्याय नहीं होता है। रक्त की पूर्ति सिर्फ रक्त कर सकता है। एनसीसी दिवस के उपलक्ष में मित्राय सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्थानीय शासकीय कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय व नवीन विज्ञान महाविद्यालय में रक्तदान व रक्त परीक्षण का शिविर आयोजित किया गया। संस्था सदस्य भीमसिंह ठाकुर ने बताया की शिविर में महाविद्यालय विद्यार्थी, विशेष रुप से छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया। साथ ही संकल्प लिया कि जाति, धर्म, समाज से ऊपर उठकर कभी भी किसी को रक्त की जरूरत पढऩे पर हम निस्वार्थ भाव से रक्तदान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष पारीक, राष्ट्रीय सचिव यूथ कांग्रेस मनीष चौधरी, प्राचार्य एस.एल. वरे, प्रोफेसर एस.एस राणा, प्रो.आर.के. मराठा, एमजी हॉस्पिटल डॉक्टर्स व सहयोगी उपस्थित थे। संचालन प्रो. संजय घाडग़े ने किया व आभार प्रो. संजय बारोनिया माना। 

कैलादेवी मंदिर के 25 वें स्थापना दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ होगी भव्य भजन संध्या

देवास। आस्था का प्रमुख केन्द्र माँ केलादेवी मंदिर के स्थापना दिवस के 25 वें वर्ष पर 1 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान के साथ ख्यात भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या का आयोजन होगा। कैलादेवी ट्रस्ट के संस्थापक समाज सेवी मन्नुुुलाल गर्ग ने बताया कि माँ कैलादेवी का यह सिद्ध पीठ विगत 25 वर्षो से भक्तों की आस्था का केन्द्र होकर अनेक धार्मिक आयोजनों के माध्यम से देश के भक्तों के बीच पहचान बना चुका है। स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर परिसर में स्थापित वीर सिद्ध हनुमान मंदिर में 30 दिसम्बर  एवं 1 जनवरी को अखण्ड रामायण, सुंदर काण्ड, महिला मण्डली के भजन के साथ रविवार रात्रि 8 बजे देश के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या का आयोजन होगा। साथ ही जिले में पहली बार राम नाम यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 2 करोड 51 लाख से अधिक एकत्रित राम नाम मंत्र की भक्तों द्वारा पूजन अभिषेक महान संतों के सानिध्य में तथा विशिष्टजनों की उपस्थिति में कियाय जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, संस्थापक मन्नुलाल गर्ग, समिति संयोजक रायसिंह सेंधव, डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव, योगेश बंसल, हरीश अग

देवास में खेलों का अच्छा माहौल - शीतला पटले

Image
देवास। देवास में खेलों का अच्छा माहौल है और यहाँ का खेल विभाग खेलों के विकास हेतु सतत प्रयास करता रहा हैै। खिलाडियों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पूर्ण लाभ लेकर जिले का नाम प्रदेश और देश में गौरवांवित करें। उक्त बातें खेल और युवा कल्याण विभाग देवास द्वारा आयोजित गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता केे समापन अवसर पर श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में जिला पंचायत देवास की मुख्य कार्यपालन अधिकारी शीतला पटले ने खिलाडियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कही। विशेष अतिथि खेल गुरू राधेश्याम सोलंकी थे। प्रतियोगिता में प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर, कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी अर्चना ओकेकर(विक्रम अवार्डी), योजना अधिकारी, ममता जूनवाल आयुष अधिकारी थे। अतिथियो का स्वागत रूचि शर्मा, धर्मेन्द्रसिंह ठाकुर, जया बघेल, युनुस खान, रेणुसिंह ने किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती खिलाडी पूजा जाट के कोच योगेश जाणी तथा प्रतियोगिता की श्रेष्ठ खिलाडी सलोनी जाट का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संदीप जाधव, रीमा बछानिया, निधि र

श्री 1008 श्रीश्री रामदयालजी महाराज पधरावणी (शोभायात्रा) आज निकलेगी

Image
पांच दिवसीय सत्संग महोत्सव के साथ होंगे कई धार्मिक आयोजन देवास। रामद्वारा में महाप्रभु स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी 2020 के अंतर्गत जगद्गुरू अंतर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री 1008 श्रीश्री रामदयाल जी महाराज के भव्य सत्संग का आयोजन आज 30 नवंबर से प्रारंभ होगा जो कि 5 दिसंबर तक चलेगा। रामद्वारा सत्संग समिति प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि परमपूज्य आचार्य श्रीजी की पावन पधरावणी 30 नवंबर को प्रात: 9 बजे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामद्वारा पहुंचेगी। पधरावणी में छत्र चंवर घोड़े, बैण्ड-बाजे, भजन मण्डली एवं पूर्ण शाही लवाजमो आदि सम्मिलित रहेगे। पधरावणी में महाराज श्री पूरे मार्ग में पैदल चलकर भक्तो को आशीर्वाद देंगे। छह दिवसीय भव्य सत्संग में निम्बाहेड़ा (राज.) की गायिका सरिता प्रेमकुमार जी शारदा के भजनो की सीडी का विमोचन, भजन गायक द्वारका मंत्री, विकास शर्मा, आदर्श रामाण मण्डल रीवा, हीरालाल पाण्डे द्वारा भजन, नागेश्वर भक्त मण्डल पालखंदा द्वारा सुंदरकाण्ड एवं जय हनुमान भक्त मण्डल (यंग मेलोडिय