जिला चिकित्सालय सीहोर मे देवास  भोपाल  कोरीडोर  प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रक्तदान कार्यक्रम

रक्तदान है महादान, आओ करें रक्तदान



जिला चिकित्सालय सीहोर मे देवास  भोपाल  कोरीडोर  प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रक्तदान कार्यक्रम श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव व परियोजना संचालक आशिष थिटे एवं महाप्रबन्धक किरण बाबू के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया | रक्तदान कार्यक्रम मे उपस्थित एन. सी. सी. छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुवे दैनिक भास्कर के बलजीत जी व देवास  भोपाल  कोरीडोर  प्राइवेट लिमिटेड के सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय ने बताया की रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। इस मौके पर सभी सम्माननीय उपस्थित थे ।


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय