Posts

ग्वालियर में चमके देवास के बॉडी बिल्डर

Image
देवास। ग्वालियर में हुई मि एम पी बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशीप में देवास के खिलाडिय़ों ने हर वेट केटेगिरी में नम्बर मारकर शहर का नाम बॉडी बिल्डिंग में रोशन किया। 50 वेट में मुर्तजा सेफी चौथे नंबर सहित सलमान शेख ने 65 किलो में 7वा, मुर्तजा शेफ़ी ने 70 कॉलो में पहला, निखिल ठाकुर ने 70 किलो में चौथा, प्रमोद चौहान ने 70 किलो में सातवा, समीर शेख ने 70 किलो में आठवा, यतीश हार्डिया 75 किलो में तीसरा स्थान व प्रदीप ठाकुर ने 85 किलो में दूसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेता खिलाडिय़ों को देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी देवास जि़ला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने दी।   

मेकाट्रांस ने तोड़ा ड्रेग टेस्ट का रिकार्ड, 100 मीटर ट्रेक किया कवर

Image
देवास। पटेल ग्रुप के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच के विद्यार्थीगण के टीम मेकाट्रांस ने संस्था के वरिष्ठ फेकल्टी व स्टॉफ मेम्बर्स के मार्गदर्शन में पटेल ग्रुप की वर्कशॉप में सतत कई दिनो तक कार्य करके इस इलेक्ट्रिक कार्ट को बनाया है।  विगत दिनों राष्ट्रीय स्तरीय टैक्निकल इवेंट टीआईजीकेसी टैक्रोके्रट्स इलेक्ट्रिक गो कार्ट चैम्पियनशीप 2020 प्रतियोगिता में मप्र एवं महाराष्ट्र की कई टीमो ने भाग लिया। जिसमें टीम मेेकाट्रांस ने डे्रग टेस्ट एवं एंड्यूरेंस टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर इंस्टीट्यूशन्स का नाम रोशन किया। टीम मेकाट्रांस ने डे्रग टेस्ट का रिकार्ड भी तोड़ा। जिसमें उन्होंने 7.5 सेकण्ड में 100 मीटर का टे्रक कवर किया। टीम के सदस्य में डेविड यादव (कमांडर), सफ्फान शेख (कप्तान), नमन खाटवे (ड्रायवर), परवेज पटेल, सूरज लोधी, दिनेश चौहान, भौमिक शर्मा, रोहण मोदी, बलराम गोठी, गणेश सांवेर, शुभम इंगले, पल्लवी इंगले, मुकेश सपलिया, रमेशसिंह, दीपक सोनी, अनुराग राव, मंगलम सगीत्र है। इस अवसर पर पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्शन प्रीति पटेल वाईस चेयरमैन अजितसिंह पटेल, गु्रप डायरेक्टर प्रो. क

अब पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड के लिये भी डायल-100

Image
मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा के माध्यम से अब पुलिस सहायता के अलावा फायर ब्रिगेड की सेवाएँ भी उसी तर्ज पर उपलब्ध हो सकेंगी। डायल-100 सेवा में प्राप्त होने वाली सूचनाओं को अग्निशमन विभाग से एकीकृत किया जा रहा है। प्रदेश-भर में तैनात फायर ब्रिगेड्स में लगे एंडरायड मोबाइल डाटा टर्मिनल डिवाइस स्थापित की जा रही हैं, जिससे आग लगने की सूचना तत्काल संबंधित फायर ब्रिगेड वाहन को भेज दी जायेगी। इससे आवश्यकतानुसार एक से अधिक फायर ब्रिगेड वाहन भी घटना स्थल पर भेजे जा सकेंगे। एमडीटी डिवाइस में मौजूद जीपीएस के माध्यम से फायर ब्रिगेड को घटना स्थल तक पहुँचने में आसानी होगी और कंट्रोल-रूम को सतत रूप से उसकी लोकेशन मिलती रहेगी। एमडीटी डिवाइस को संचालित करने के लिये प्रदेश-भर के प्रत्येक फायर ब्रिगेड वाहन पर तैनात फायरमेन व चालक को पुलिस दूरसंचार मुख्यालय, भोपाल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।      

सुरगांव जोषी में मंगल दिवस पर मनाया गया जन्मदिन

Image
  सुरगांवजोषी:- खंडवा जिले के ग्राम सुरगावजोषी की आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 पर मंगल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर बाल चौपाल अंतर्गत बच्चों का जन्म दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी छैगांवमाखन नन्दराम चौहान ने अपनी पुत्री कु. नाविष्ठा चौहान का जन्म दिवस मंगल दिवस पर आंगनवाड़ी के बच्चों के बीच मनाया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अंषुबाला मसीह, पीरामल फाउंडेषन के ब्लाक समन्वयक राजेश पटेल एवं पर्यवेक्षक रेखा पटेल, ज्योति पाटिल सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं भी उपस्थित थी। मंगल दिवस के अवसर पर परियोजना अधिकारी नंदराम चौहान द्वारा ग्राम सुरगांवजोषी की तीनों आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिये कुर्सिया भेट की गई। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक  अनिता सावरकर ने किया।

नगर परिषद छनेरा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की चयन सूची जारी, आगामी 7 दिवस में दावे आपत्ति आमंत्रित

छनेरा:-   नगर परिषद छनेरा को प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण में भेजे गए आवेदनों में से कुल 494 हितग्राहियों का चयन वर्तमान तक किया गया है। एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि इस चयनित हितग्राहियों के संबंध में किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे आगामी 7 दिवस में साक्ष्य सहित अपने दावे नगर परिषद छनेरा में षिकायत सुझाव पेटी में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शेष हितग्राही जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की वर्तमान तक की स्वीकृत सूची में शामिल नही है, वे हितग्राही कार्यालयीन समय में नगर परिषद छनेरा में उपस्थित होकर अपने आवेदन की अस्वीकृति का कारण जान सकते है एवं आवष्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर नियमानुसार आवास योजना का लाभ ले सकते है, उनका नाम नगर परिषद छनेरा की आवास योजना की तृतीय सूची में शामिल किया जा सकेगा।      

निगम द्वारा दो दिवस मे 14 लाख 58 हजार 3 सौ बावन की वसुली करदाताओ से की गई

  देवास/ नगर निगम द्वारा शहर के भवन, भूमि के बकाया संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस फीस, निगम स्वामित्व की दुकान किराया, यूजर चार्जेस की राशि को सख्ती से वसुलने की कार्यवाही निगम राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक व उनके सहायको द्वारा सम्पूर्ण शहर व उद्योगो से की जा रही है। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने बताया कि बकाया संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस फ ीस, दुकान किराये की राशि की वसुली मे करदाताओ से बकाया संपत्तिकर की वसुली हेतु कुर्की वारंट जारी कर संपत्तिकर की वसुली के रूप मे करदाताओ द्वारा 19 फरवरी को कुर्की की कार्यवाही के दौरान बकाया संपत्तिकर राशि रूपये 30 हजार जमा कराये गये तथा चैक से राशि 60 हजार की वसुली की गई, औद्यागिक क्षेत्र से संपत्तिकर वसुली दौरान 2 लाख 5 हजार 419 चैक द्वारा वसूली की गई।  इसी प्रकार बकाया जलकर की राशि 72 हजार 1 सौ 43 व लायसेंस फ ीस की राशि 27 हजार 7 सौ 45, यूजर चार्जेस की राशि 67 हजार 9 सौ की राशि वसुली गई। निगम काउंटर पर करदाताओ द्वारा संपत्तिकर की राशि 4 लाख 10 हजार 6 सौ जमा कराई गई है। इसी प्रकार 20 फरवरी को कुर्की की कार्यवाही के दौरान बकाया संपत्

वाहन चालको के नेत्र परीक्षण के शिविर का आयोजन 

Image
नेवरी फाटा/ देवास भोपाल कॉरिडोर (फोरलेन) के भौरासा टोल टैक्स पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन परियोजना संचालक आशीष सिंह व किरण भावों बाबू के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी कुलवंत सिंह के मार्गदर्शन व नेत्र चिकित्सालय अलेक्स जोसफ के सहयोग से किया गया है सी.एस. आर. मैनेजर उमाशंकर पांडेय ,आजिंक्या व एन.एम. पटेल ने बताया कि कई बार ट्रक ड्राइवर वहाँ वाहन चालक अपनी व्यस्तता ,थकान वहाँ छुट्टी नहीं मिल पाने से क्यों आँखों की तीव्रता वह उनके जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है वहाँ ध्यान नहीं दे पाते है तथा दुर्घटना के शिकार होते हैं।  यही सब ध्यान में रखते हुए आज सामाजिक व्यवसायिक योजना है के अंतर्गत हमारे प्रबंधक द्वारा समाज के समय समय पर कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है जिसमें सामाजिक दायित्व की पूर्ति की जा सके इस मौक़े पर सभी सम्मानीय उपस्थित थे।