सुरगांव जोषी में मंगल दिवस पर मनाया गया जन्मदिन


 

सुरगांवजोषी:- खंडवा जिले के ग्राम सुरगावजोषी की आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 पर मंगल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर बाल चौपाल अंतर्गत बच्चों का जन्म दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी छैगांवमाखन नन्दराम चौहान ने अपनी पुत्री कु. नाविष्ठा चौहान का जन्म दिवस मंगल दिवस पर आंगनवाड़ी के बच्चों के बीच मनाया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अंषुबाला मसीह, पीरामल फाउंडेषन के ब्लाक समन्वयक राजेश पटेल एवं पर्यवेक्षक रेखा पटेल, ज्योति पाटिल सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं भी उपस्थित थी। मंगल दिवस के अवसर पर परियोजना अधिकारी नंदराम चौहान द्वारा ग्राम सुरगांवजोषी की तीनों आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिये कुर्सिया भेट की गई। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक  अनिता सावरकर ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया