Posts

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में साईंस टू सोसायटी विषय पर कार्यशाला आयोजित 

Image
देवास। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय तथा विज्ञान परिषद प्रयाग चेप्टर इंदौर म.प्र. द्वारा 29 फरवरी को एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन संस्था परिसर में किया गया। यह कार्यशाला वर्तमान में प्रचलित विषय ''साईंस टू सोसायटी'' पर रखी गई है। जिसका उद्देश्य इस विषय से संबंधित नवीनतम शोध पत्रों का प्रदर्शन एवं प्रकाशन पोस्टर तथा पत्रिका के माध्यम से करना, कॉलेज के विद्यार्थी तथा शोधार्थियों को नित नवीन शोध के आयाम प्रस्तुत करने के लिये प्लेटफार्म प्रदान करना है।   इस राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार सुखवानी, प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग कालेज उज्जैन, प्रतिनिधि संचालक तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग भोपाल के कर कमलों से किया गया। प्रमुख वक्ता डॉ. प्रकाश व्यवहारे, एस.जी.एस.आई.टी.एस. इंदौर, डॉ. नागेन्द्र साहनी, प्रोफेसर आई.ई.टी.डी.ए.वी.वी. इंदौर, डॉ. मोहम्मद अली, कार्डियक सर्जन एवं डॉ. डी.डी. ओझा पर्यावरण वैज्ञानिक जोधपुर रहे। सेमीनार के माध्यम से ''नवीनीकरण ऊर्जा, विज्ञान का समय के साथ रूपान्तरण, समाज में विज्ञान

विजेंन्द्रसिंह ठाकुर ने भोपाल में लिया प्रशिक्षण अच्छे कार्य के लिए मिला प्रशंसा पत्र

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी (9827364049)  गुरुवार को भोपाल में आयोजित ‌केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रसार भारती दूरदर्शन केंद्र भोपाल में हुआ जिसमें पूरे मध्यप्रदेश के संवाददाता ओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें देवास से पत्रकार विजेन्द्रसिंह ठाकुर ने भी भाग लिया समापन पर दूरदर्शन भोपाल प्रमुख श्रीमती पूजा वर्धन द्वारा सभी संवाददाता को प्रमाण-पत्र सोप कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की जँहा डीडी न्यूज़ भोपाल की पूरी टीम उपस्थित थी।  

बैंकों में रहेगी कई दिनों की छुट्टियाँ, पूरे कर ले समय पर बैंकिंग के काम

Image
  दरअसल मार्च के महीने में लगातार 8 दिनों तक बैंकिंग कार्य बाधित रहेंगे जिस कारण आपको बैंक से जुड़े कार्य करने के लिए प्रतीक्षा करना पड़ सकती है। यदि आपको अपने बैंकिंग कार्यों को समय पर पूरा करना है, तो आपको बैंक की छुट्टियों और बैंक कर्मचारियों की हड़ताल को ध्यान में रखना होगा। बैंकों में कामकाज ठप होने के कारण, ग्राहकों के महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य जैसे कि बैंक शाखाओं में लेनदेन और चेक क्लीयरेंस में देरी हो सकती है। सरकारी बैंकों का कामकाज 8 मार्च से 15 मार्च तक लगातार आठ दिनों के लिए ठप रह सकता है। 8 मार्च को रविवार है बैंकों की छुट्टी है, इसलिए इस दिन बैंक नहीं खुलेंगे. वहीं, 9 मार्च को होलिका दहन के दिन देश के कुछ स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे और कुछ स्थानों पर खुलेंगे । होलिका दहन के अगले दिन 10 मार्च को होली का राष्ट्रीय अवकाश है। इस दिन देश भर में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 11, 12 और 13 मार्च को सरकारी बैंकों की यूनियनों के नेतृत्व में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। जिस वजह से इन तीन दिन देश भर में सरकारी बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही बैंकों की हड़ताल खत्म होने के बाद 14 मार्च को

कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ, वैज्ञानिक देंगे किसानों को विभिन्न जानकारियां

Image
खरगोन:- कसरावद की कृषि उपज मंड़ी में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल का शुभारंभ होगा। चिली फेस्टिल को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित होंगे। प्रदेश स्तरीय इस चिली फेस्टीवल में मिर्च की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी, वैज्ञानिक सेमिनार और इनवेस्टर के लिए अलग-अलग बड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। इस फेस्टीवल में 100 से अधिक कृषि क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के स्टॉल भी होंगे। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान केंद्रों के 25 से अधिक कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े इनवेस्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मालवा और निमाड़ के मिर्च उत्पादक किसानों को नई दिशा देना तथा वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराना है। वहीं उत्पादित मिर्च की ब्रांडिंग करना भी है। आज शुक्रवार को कार्यक्रम के पहले सत्र में स्वागत संबोधन उद्यानिकी आयुक्त एम. काली दुरई करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली के बलराज सिंह मिर्च की उत्पादकता विषय पर जानकारी देंगे। वहीं प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव भी अपना

भारतीय संस्कृति मे नारी का स्थान

Image
आरती शाह, लेखक सर्वप्रथम नारी क्या है माँ,बहन, बेटी,पत्नी और न जाने कितने रूप को धारण करने वाली जो कि नारी के नाम से जानी जाती है नारी प्राचीन काल से ही इल पृथ्वी पर आवतार लेकर जन्म लेती है। ये स्त्री माँ के रूप में अपने बच्चे को दूध पिलाती है एक बहन बनकर अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है। अपने पति का आधा अंग बनकर उसकी अर्धांगिनी कहलाती है तो कभी एक बेटी बनकर अपने पिता का नाम रोशन करती है।  भारतीय सँस्कृति में नारी के महत्व की बात करे तो वैदिक काल मे नारी की स्थिति आज के समाज से अधिक आदरणीय व स्वतंत्रतापूर्ण हुआ करती थी। वैदिक काल मे कोई भी धार्मिक कार्य नारी की उपस्थिति के बगेर शुरू नहीं होता था। महिलाओं को धार्मिक कार्यो व राजनीति में भी पुरुष के  समान ही समानता हासिल थी। वे वेद पढ़ती और उसके द्वारा धार्मिक ग्रंथो को पढ़ाने का काम भी किया जाता था। मैत्री,गार्गी जैसी नारिया इसका उदाहरण है। ऋग्वेद की ऋचाओं में लगभग 414 ऋषियों के नाम मिलते हैं जिनसे 30 नाम महिला ऋषि के मिलते है । यंही नही महिलाएं युद्ध कला में भी पारंगत होकर राजपाठ भी संभालती थी। कंहा गया है कि नारी नर की आत्मा क

जय जगदीश मंदिर पंच अध्यक्ष का चुनाव 1 मार्च को

टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी जय जगदीश मंदिर पंच खातियान उज्जैन के अखिल भारतीय अध्यक्ष का निर्वाचन दिनांक 1 मार्च 2020 को तहसील स्तर पर टोंकखुर्द का मतदान क्रमांक 18 का दुर्गा माता मंदिर चिड़ावद धतूरिया  रोड  में दिनांक 1 मार्च को सुबह  8:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा अध्यक्ष पद हेतु तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं लीलाधर देथलिया राधेश्याम बागवाला रजनीश वर्मा कार्यक्रम की जानकारी चुनाव प्रभारी सुभाष मुकाती ने दी 

केपी कालेज देवास में विशेष व्याख्यान संपन्न

Image
देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवास में इतिहास एंव हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'साहित्यिक हिन्दी पत्र - पत्रिकाएं एवं उनका ऐतिहासिक पक्ष' विषय पर विषेष व्याख्यान रखा गया। ख्यात् साहित्यकार एंव इतिहासविद् डॉ. जीवनसिंह ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें। प्राचार्य डॉ. एस.एल.वरे, डॉ. रश्मि ठाकुर विभागाध्यक्ष इतिहास, डॉ.आरती वाजपेयी प्राध्यापक इतिहास, डॉ.जरीना लोहावाला प्राध्यापक अर्थशास्त्र, डॉ. विद्या माहेश्वरी विभागाध्यक्ष वाणिज्य, डॉ. प्रतिमा रायकवार विभागाध्यक्ष चित्रकला, डॉ. राकेश कोटिया प्राध्यापक इतिहास की भी मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रहीं। मंचासीन अतिथियों द्वारा वीणापाणि मॉ शारदे के समक्ष दीपदीपन एवं मंजु भाटी बी.ए. तृतीय वर्ष की मधुर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। उपस्थित प्राध्यापक द्वारा अतिथि का पुष्पहार से स्वागत किया गया। अतिथि परिचय शादाब खान बी.ए.तृतीय वर्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया। विषय विषेष की भूमिका डॉ. ममता झाला (विभागाध्यक्ष हिन्दी) ने प्रस्तुत की। डॉ. जीवनसिंह  ठाकुर ने अपने वक्तव्य में इतिहास एवं हिन

शासकीय हाई स्कूल में विदाई समारोह

Image
टोंकखुर्द //रोहित सोलंकी संवरसी में कक्षा 10वी के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा 9वी व 10वी  के विद्याथियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।कक्षा 9वी के विद्याथियों ने अपने वरिष्ठ विद्याथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।कक्षा 10वी के विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किए।जिससे वातावरण भावुक हो गया। प्राचार्य  पूनम गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्याथियों को 100% परीक्षा परिणाम हेतु शुभकामना दी।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक  सुनील ठाकुर,पप्पू कुमार पटेल,सौदान सिंह झाला,  रश्मि यादव,अरुणा राठौर,  शीतल कामदार उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9वी के विद्याथी तुषार प्रजापति ने किया।      

पंचायत क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

  खरगोन:-  जिले की 9 जनपद पंचायत क्षेत्रों की 1 जनवरी 2020 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी गोपालचंद्र डाड ने बताया कि जनपद पंचायत खरगोन, सेगांव, भगवानपुरा व गोगावां के लिए खरगोन एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्रमशः खरगोन, सेगांव भगवानपुरा व गोगावां तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। वहीं जनपद पंचायत भीकनगांव व झिरन्या में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम भीकनगांव व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्रमशः भीकनगांव व झिरन्या तहसीलदार, जनपद पंचायत बड़वाह के लिए बड़वाह एसडीएम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बड़वाह, जनपद पंचायत महेश्वर के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंडलेश्वर एसडीएम व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महेश्वर तहसीलदार तथा जनपद पंचायत कसरावद के लिए कसरावद एसडीएम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार कसरावद को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएल कनेल को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। नि

देवास नगर निगम# जानिये आपके निर्वाचन क्षेत्र में हैं कौन-कौन से नगर और कहां तक है आपके वार्ड की सीमा ?

Image
देवास। जैसे-जैसे निर्वाचन से संबंधित समाचार बाजार में आ रहे हैं वैसे-वैसे जनता और जनप्रतिनिधियों की धड़कनें बढ़ती जा रही है। सभी मतदाताओं में निर्वाचन की प्रक्रिया से संबंधित समाचारों की जानकारी जानने की उत्सुकता भी बनी हुई हैं। हालांकि अभी चुनाव की तिथियों की घोषणा निर्वाचन केन्द्र द्वारा जारी नही की गई है। इसी कड़ी में हम आपकों बता रहे हैं देवास नगर निगम के 45 वार्डां के परिसीमन की जानकारी जिसमें आपके वार्ड की सीमा के संबंध में प्रकाशित अधिसूचना है।  समाचारों और चुनाव से संबंधित सूचनाएं लगातार पाने के लिए जुडे़ रहे हमारे साथ आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर चैनल को सब्सक्रइब कर हमसे जुड़ सकते हैं -  https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?view_as=subscriber देवास नगर निगम जानिये आपके निर्वाचन क्षेत्र में हैं कौन-कौन से नगर और कहां तक है आपके वार्ड की सीमा ?  

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बाल संरक्षण अधिनियम अंतर्गत जिलास्तरीय मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

Image
  देवास/ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बाल संरक्षण अधिनियम अन्तर्गत जिलास्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज गुरूवार को एक निजी होटल में किया गया। मीडिया कार्यशाला में एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  शमरोज खान, उपसंचालक जनसम्पर्क  श्रवण कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रेस क्लब देवास श्रीकांत उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी  रेलम बघेल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास लवनीत कोरी सहित मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। मीडिया कार्यशाला में एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सहायता शमरोज खान  ने बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिनियम अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु बालक/बालिकाओं के लैंगिक शोषण और दुरुपयोग को जघन्य अपराध माना है। किसी बालक का किसी विधि विरुद्ध लैंगिक क्रियाकलाप से उत्पीड़न या उत्प्ररेण, वेश्यावत्ति या अन्य विधि लैंगिक व्यवसाय में बालक का शोषण, अश्लील साहित्य के प्रायोजनों के लिए बालक का उपयोग, बालक का लैंगिक शोषण करने के लिए उकसाना, बहकाना, प्रयास करना, प्रलोभन देना एवं धमकी देना, लैंगिक आशय के साथ बालक/बालिका के निजी अंगों को छूना लैंगिक हमला माना जाएगा। उ