Posts

बढ़ते बिजली बिल के विरोध मे मनोज राजानी डटे, कलेक्टर-बिजली अधिकारी को दिया ज्ञापन।

Image
  विगत कुछ दिनो से देवास की जनता बढे  हुए बिजली बिलो से परेशान है, मनमाने ढंग से बिजली बिलो को बढाकर आम जन को शिवराज सरकार द्वारा लुटा जा रहा है। स्थानीय जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो की निष्क्रियता के चलते गरीब जनता तपती धूप में एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भटक रही है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके विरोध मे देवास शहर कॉंग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर #सेल्फ़ीविथइलेक्ट्रिसिटी_बिल #SelfieWithElectricityBill अभियान चलाया। जिसे जनता ने काफी प्रोत्साहित किया और बिजली बिल के विरोध मे सांकेतिक फोटो सेल्फ़ी लेकर शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को भेजी। इन्ही फोटो की प्रति के साथ शहर कॉंग्रेस ने 3 माह के बिलो को माफ करने की माँग करते एक ज्ञापन मप्र के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय को सौपा, उन्होने इस मुद्दे को सरकार के समक्ष आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित कर जनता को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया।     जिसके उपरांत जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोजराजानी MPEB के जिला अधिकारी अधीक्षण यंत्री अमित सक्सेना से मिलने पहुंचे,  सक्सेना ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष मन

जब 10 माह की एनीमिया से ग्रसित बच्ची को डोनर न मिला, फरिश्ता बनकर आये बीएमओ

Image
  देवास, 22 मई 2020/  वर्तमान की कोरोना वायरस से कोरोना योद्धा लड़ाई लड़ रहे हैं। ये कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर मानवीय सेवा कर रहे हैं। ऐसे जिले के बरोठा में बीएमओ डॉ. राजेश चौधरी हैं, जो कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से योद्धा के रूप में लड़ाई लड़ हीरहे हैं। साथ ही मानीय सेवा ही, जीवन की प्राथमिकता का ध्येय मानकर कार्य कर रहे हैं। ऐसे मानवीय सेवक का शत-शत नमन है।    विगत दिवस ग्राम सुल्फाखेड़ा के रायसिंग की 10 माह की बच्ची का  स्वास्थ्य खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा में उसके माता-पिता लेकर पहुंचे। अस्पताल में ड्यूटी कर रहे खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश चौधरी ने बच्ची का उपचार किया। उन्होंने देखा कि बच्ची गंभीर एनीमिया से ग्रसित हैं जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात bllod transfusion के लिए देवास जिला चिकित्सालय भेज गया। जिला चिकित्सालय में ब्लड की उपलब्धता न होने व डोनर नहीं मिलने की सूचना बच्ची के पिता द्वारा  बरोठा बीएमओ डॉ. राजेश चौधरी को दी गई।      बच्ची के माता-पिता ने बताया कि बीएमओ डॉ. राजेश चौधरी को ब्लड संबंधी जानकारी दी। इस उन्होंने कहा कि घब

तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में नदारद अधिकारी, कोविद 19 के नियम कानून की खुलेआम तेंदूपत्ता केंद्रों पर उड़ाई जा रही धज्जियां

Image
लॉक डाउन के चलते नियम कानून की खुलेआम तेंदूपत्ता केंद्रों पर उड़ाई जा रही धज्जियां ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍                     ओकारेश्वर से 4 किलोमीटर दूर ग्राम कोठी एवं ग्राम गुलझारी में बने तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों पर मजदूर ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और ना ही किसी मजदूर के मुंह पर मास्क लगा हुआ है। यहाँ तक तो ठीक है उल्टा बाल नाबालिक बच्चों से भी कार्य करवाया जा रहा है।  मौके पर पहुंची  मौके जो सीधा सीधा नियम कानून के विरुद्ध है भारत सागर न्यूज़ जब जीरो ग्राउंड पर पहुंचा तो वहां पर वन विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी के संबंध में पूछा वहां पर कार्यरत ठेकेदार के व्यक्ति ने नोडल अधिकारी के नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।   तेंदू पत्ते की 100 गड्डी के ₹250 मजदूरी दी जाती है वही पांच गड्डी ठेकेदार के द्वारा सभी लोगों से ज्यादा ली जा रही है ग्राम कोठी एवं गुलझारी तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र पर जब अव्यवस्थाओं के साथ लापरवाही और लॉक डाउन के चलते के चलते नियम कानूनों की ठेकेदार वन विभाग के नोडल अधिकारी सहित मजदूर भी धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं है

 जिम्मेदारों शर्म करो ! आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बांट रही थी गोलियां, आ गई मौत ! कोरोना में योध्दा के परिवार पर टूटा यह कैसा पहाड़ ?

Image
पति, बेटे और छोटी बेटी के सामने भूखे मरने की नौबत महिला घर की मुखिया होने के नाते जो भी वेतन मिलता था उसमें परिवार करता था गुजर बसर आंगनवाड़ी में आशा कार्यकर्ता की कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में गोलियां वितरण के दौरान भीषण गर्मी के कारण घबराहट होने से मौत ! ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला  ✍ ओंकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी से 9 किलोमीटर दूर इनपुन पुनर्वास स्थल में निवास करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ममता घाटे की दिनांक18/4/2020 को कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में गर्भवती एवं अन्य महिलाओं को दवाई वितरण कर रही थी। इसी दौरान भीषण गर्मी के चलते घबराहट होने के बाद मौत हो गई। मौत के बाद शासन प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर बड़े-बड़े आश्वासन देकर गायब हो गए। मांधाता विधायक नारायण पटेल ने भी अपने लेटर पैड पर लिखकर कलेक्टर को पत्र दिया लेकिन उसके बावजूद भी गरीब परिवार को किसी भी प्रकार से विभाग एवं शासन, प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की अभी तक सहायता राशि नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने कोविड 19 महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में ढोल पीटे हैं कि कोरोना योध्दा को पूरा स

देवास एसडीएम के बागली स्थानांतरण के बाद सोशल मिडिया पर लोग नाराज  ?

Image
देवास । कल देवास एसडीएम अरविदं चौहान को बागली तथा प्रदीप सोनी को देवास का चार्ज सौंपे जाने के बाद शहर के सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर देवास में जमकर नाराजगी व्यक्त की जा रही है। देवास के कुछ समाजसेवकों ने तो उनकी व्यवस्थाओं को लेकर काफी प्रशंसा की । देवास की व्यवस्थाओं का अनुभव और कोरोना महामारी में चौहान के स्थानांतरण से लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि नवीन एसडीएम प्रदीप सोनी से भी लोगों ने उसी प्रकार कार्य करने की अपेक्षा भी कर रहे हैं।     पिछली बार एसडीएम रहे जीवनसिंह रजक के समय भी लोगों ने उनके बेहतर कार्य को सराहा था तथा लगातार कार्यवाहियों के चलते उनके स्थानांतरण पर तीखी प्रतिक्रिया जनता द्वारा व्यक्त की गई थी। देवास में बढ़िया कार्य कर रहे प्रशासकीय अधिकारियों को अक्सर राजनीति विचारधाराओं का शिकार होते देखा गया है। इस बार भी जनता ने इसे राजनीतिक दांव पेंच से जुड़ा होना बताया है। जिम्मेदारों शर्म करो ! आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बांट रही थी गोलियां, आ गई मौत ! कोरोना में योध्दा के परिवार पर टूटा यह कैसा पहाड़ ? - Bharat Sagar News - https://bharatsagar.page/article/-jimmedaar

पूर्व विधायक चौधरी ने भोजन पैकेट बांट रहे ग्रामीण युवाओं का बढ़ासा हौंसला 

Image
देवास । बरोठा से ग्रामीण युवा दिन प्रतिदिन शहर के क्षेत्रों में भोजन और अन्य सेवाएं दे रहे है। उनके हौसले को बढाने के लिए हाटपिपल्या विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज चौधरी ग्रामीणों के बीच पंहुचे। साथ ही उनका उत्साहवर्धन करने के लिए युवाओं की संस्था को आर्थिक सहायता भी की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समाजसेवा में शहर के समाजसेवी तो कार्य कर ही रहे हैं उनके साथ ग्रामीण क्षेत्र के समाजसेवी भी किसी भी प्रकार की सेवा में पीछे नही हट रहे हैं। ग्राम बरोठा के युवाओं ने मिलकर पलायन कर रहे मजदुरों के लिए सेवा करने का संकल्प लिया है। उनके द्वारा रोजाना सैकड़ों पैकेट भोजन के जरुरतमंदों तक पंहुचाये जाते हैं।    For Regular update ...... Join our News Group  https://chat.whatsapp.com/BZAuWqrHfhIIdQXKWBqhFS

कोरोना का कहरः बिगड़ रहे देवास के हालात, आज फिर मिले 5 नए मरीज, 73 हुई संक्रमितों की संख्या

Image
भारत सागर। शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने रात में 7 से सुबह 7 बजे तक लोगों के घरों में रहने का समय निश्चित किया है। वहीं दिन में लॉक डाउन में ढील के नतीजे आने वाले दिनों में गंभीर हो सकते हैं। वैसे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से थोड़ी राहत मिली है।  -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- आज टोटल कोरोना वायरस(कोविड-19) प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(रिजल्ट)संख्या -124 आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में  नेगेटिव रिपोर्ट संख्या-117 आज  प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में  पॉजिटिव रिपोर्ट संख्या-05 आज  प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-02   -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- आज कुल-05 न्यू पॉजिटिव (नऐ )मरीजों की जानकारीः- 01-पता- पठानकुआं देवास, पुरूष- उम्र 55 वर्ष 02-पता-अमौना , देवास महिला-उम्र 28 वर्ष 03-पता-अमौना, देवास महिला-उम्र 9 वर्ष 04-प

ग्रीन जोन में खुलेंगे सैलून और पार्लर, गृह विभाग द्वारा SOP जारी

Image
प्रदेश में कोविड-।9 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए हेयर कटिंग सैलून और पार्लर संचालित करने के लिये स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटॉकॉल (SOP) जारी कर दिया गया है। अभी सैलून और पार्लर मात्र ग्रीन जोन में ही खोले जायेंगे। संचालक अपनी हेयर कटिंग सैलून और पार्लर सावधानियों का ध्यान रखते हुए चालू कर सकेंगे। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो। प्रमुख सचिव गृह एस. एन. मिश्रा ने बताया कि सेलून एवं पार्लर में बुखार, जुकाम, खॉसी एवं गले में खराश वाले व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा। प्रवेश द्वारा पर हैण्ड सेनेटाईजर की उपलब्धता एवं उसका उपयोग करना अनिवार्य होगा। सभी केश शिल्पियों एवं स्टाफ के लिये फेस मास्क, हेड कवर एवं एप्रान का उपयोग हर समय जरूरी होगा। प्रत्येक ग्राहक के लिये अलग से डिस्पोजेबल तौलिया और पेपर उपयोग में लाना होगा। हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर में उपयोग किये जाने वाले सभी औजारों एवं उपकरणों को एक बार उपयोग करने के बाद सेनेटाईज करना आवश्यक होगा। प्रत्येक हेयर कट के उपरांत स्टॉफ को अपने हाथों को सेनेटाईज करना होगा। क

शाम को 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर होगी कार्यवाही !

Image
कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉक डाउन के पालन की स्थिति का लिया जायजा  लोगों को घरों में  रहने व अनावश्यक ना घूमने की दी समझाइश    देवास 21 मई  2020/ कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने आज गुरुवार को देर शाम देवास शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर  लॉक डाउन के पालन की स्थिति का जायजा लिया ।  इस दौरान अधिकारियों ने अनावश्यक घूमने वाले लोगों को समझाइश दी कि वे  अपने घरों में रहे व अनावश्यक रूप से ना घूमे। अनावश्यक रूप से घूमने वालो पर चलानी कार्यवाही भी की भ्रमण के दौरान एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, एडिशनल एसपी श्री जगदीश डाबर तथा सीएसपी श्री अनिल सिंह व अन्य अधिकारी भी साथ में थे।           कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए अनावश्यक रूप से ना घूमे तथा अपने घरों में रहे ।  उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शाम को 7 बजे से सुबह 7 बजे  तक किसी भी प्रकार की मूवमेंट नही होगी और दिन में भी सिर्फ अति आवश्यक सेवा वालो और जिन्हें प्रशासन ने अनुमति दी है उन्हें ह

ब्रेकिंग न्यूज ! देवास एस डी एम चौहान बागली  स्थानांतरित, प्रदीप कुमार सोनी नये एसडीएम

Image
देवास । देवास के अनुविभागीय अधिकारी अरविंद चौहान को कार्य संपादन के लिए कलेक्टर देवास ने आगामी आदेश तक बागली में स्थानांतरित किया है। वहीं बागली के अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप सोनी को देवास के अनुविभागीय अधिकारी के पद पर कार्य संपादन के लिए आगामी आदेश तक स्थानांतरित किया है। देखें आदेश -    

HD VIDEO | मैजिक फाउंडेशन कर रहा सतत जरूरतमंदों की मदद, देखिये खास बातचीत राहुल परमार के साथ

Image
देवास।   कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लॉक डाउन व मजदूरी न मिलने से परिवार का पालन पोषण व उदरपूर्ति करने में असमर्थता से जूझ रहे परिवारों का हाथ थामते हुए देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा ऐसे सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों की सेवा करते हुए इनकी मदद की जा रही है। खटाम्बा टोल स्थित परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पाण्डेय व मैजिक बस संस्था एम.बी. मनीष पटेल द्वारा बीएनपी थाना उपनिरीक्षक आर सी कलथिया खटाम्बा सरपंच विवेक सिंह राहपुत के सहयोग से कोरोना वायरस महामारी में लॉक डॉउन से प्रभावित गरीब परिवारों को जो फोरलेन से लगे हुए पंचायतों के है, उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। आज खटाम्बा पंचायत में 80 परिवार मजदूरों व गरीबों के लिए 3 सपताह  का राशन वितरित किया गया।  जिसमे प्रति परिवार 10 किलो बासमती चावल, 3 किलो दाल, 3 किलो सोया तेल, 3 किलो आलू, 100 ग्राम हल्दी, 1 किलो नामक, 3 डिटॉल साबुन , दो बड़ा रिन साबुन आदि शामिल था। सी.एस.आर. मैंनेजर उमा शंकर पाण्डेय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानी से आम जनता को अवगत