Posts

लॉकडाउन में बच्चों को लुभा रहा अनूठा बाल साहित्य संसार

Image
  विश्वव्या पी  कोरोना महामारी ने आज बच्चों की दुनिया को घर के अंदर सीमित कर दिया है। जिसे ज्यादा तीव्रता से महसूस करते हैं वे बच्चे जो कि बाल देखरेख संस्थाओं में रहते हैं। इनका अपना कोई परिवार भी नहीं, ऐसी जटिल परिस्थितियों में इनके अवसाद व मनोसामाजिक समस्याओं से ग्रसित होने की अधिक संभावनाएं होती हैं। इन मासूम निराश्रित बच्चों को लगातार स्वस्थ मनोरंजन और बौद्धिक विकास की आवश्यकता को समझते हुए छिंदवाड़ा की महिला एवं बाल विकास विभाग कि जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी ने ऐसे बच्चों के लिए एक अभिनव पहल की है। श्रीमती तिवारी ने 'साहित्य बच्चों के लिए' नाम से एक सोशल मीडिया समूह सृजित किया है। जिसमें ऐसे बच्चों को उनकी बाल सुलभ मनोवृत्ति और सपनों को विभिन्न बाल साहित्य की विधाओं के माध्यम से परिकल्पनाओं के उड़ान के पंख और हौसले दिये हैं। इस समूह में देश के जाने-माने बाल साहित्यकारों को एक मीडिया मंच पर एकत्रित किया गया है, जो अपनी कला से बाल गीत, बाल कथा-कहानियाँ, बाल पहेलियाँ, रेडियो व वीडियो एपिसोड और फेसबुक उदगार के जागरूकता एपिसोड से समृद्ध व रोचक सामग्री साझा कर रहे

गब्बर सिंह चौहान बने ग्रामीण जिला अध्यक्ष नियुक्त

Image
सत्येंद्र सोलंकी, हाटपिपलिया। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने संगठन का विस्तार करते हुए देवास जिले के ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद पर गब्बर सिंह चौहान को नियुक्त किया गया नियुक्ति पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ हाटपिपल्या  इकाई द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं बधाइयां दी इस अवसर पर डॉक्टर सत्येंद्र सोलंकी तहसील  उपाध्यक्ष ,परमानंद पिपलोदिया, मनोज मालवीय जिला उपाध्यक्ष युवा ,अशोक पांचाल तेहसील अध्यक्ष, सचिन सरकार नगर उपाध्यक्ष ,रोहित मालवीय नगर अध्यक्ष , राधेश्याम परमार समाजसेवी, कैलाश मालवीय, संतोष मालवीय, त्रिलोक परमार, आदि उपस्थित थे।  

ग्राम नेतन गांव में टिड्डी दल के आने से किसानों और ग्रामीणों में फैली सनसनी प्रशासन में मचा हड़कंप

Image
ताबड़तोड़ ओकारेश्वर नगर परिषद का फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और टिड्डी दल को भगाने का कार्य प्रारंभ हुआ ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला  ✍ ग्राम नेतन गांव के कृषक विक्रम के खेत में टिड्डी दल देखे जाने पर कर्मचारियों ने कृषक को सूचना दी कृषक मौके पर पहुंचा और ग्राम पंचायत सरपंच सचिव और तहसीलदार को दूरभाष पर जानकारी दी प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और टिड्डी दल को भगाने का कार्य प्रारंभ किया राजस्व विभाग के कोटवार पटवारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे जीरो ग्राउंड पर हमारे संवाददाता ने कवरेज कर तहसीलदार उदय मंडलोई से टिड्डी दल के संबंध में चर्चा करना चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। ज्ञात हो पिछले दिनों से टिड्डी दल ने प्रदेश के कई जिलों में किसानो की नींदे उड़ा  है।   

देवास जिले में फिर से टिड्डी दल के प्रवेश की संभावना, कृषकों के लिए उपयोगी सलाह /उपाय

Image
देवास / उपसंचालक कृषि नीलमसिंह चौहान ने बताया कि जिले में कई स्थानों पर टिड्डी दल का आक्रमण किया, जिसमें विकासखण्ड विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम बेरदु, गुराडिया, सुरदास, इकलेरामाताजी एवं सोनकच्छ के ग्राम कुमारिया बनवीर, डेहरिया पेड, अमोना के जंगल, पटाडिया नजदीक आदि ग्राम शामिल है। उक्त ग्रामों में भारत सरकार का केन्द्रीय दल एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास, विभाग के कृषि अधिकारियों एवं मैदानी अमले के साथ ही स्थानीय कृषकों के सहयोग से ध्वनि विस्तार यंत्रों एंव अन्य माध्यमों से टिड्डी दल को जिले की सीमा क्षेत्र से बाहर किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सत्त निगरानी रखी जाकर टिड्डियों के नियंत्रण के लिए किसानों को जागरूक कर सलाह दी जा रही है। टिड्डियों का एक बड़ा दल पुनः देवास जिले में प्रवेश करने की संभावना है चूंकि सघनता ( 2-3 किलो मीटर का दायरा ) अधिक होने के कारण सभी को समाप्त नही किया जा सकता ऐसी स्थिति में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। जिले की सभी किसान भाई सजग एवं सतर्क रहे।   टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु कृषकों के लिए उपयोगी सलाह /उपाय     टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु ट्रेक्टर

कोरोना काल मे रक्तदान कर जोड़ रहे जरूरतमंदों के जीवन की डोर

Image
  देवास। कोरोना काल में जहां शहर लोग लगभग दो माह से घरो में बंद है। वहीं पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी की तरह संस्था युवा देवास दर्शन के कर्मठ सदस्य रात-दिन कोरोना काल में भी रक्तदान कर जरूरतमंदों की जीवन की डोर जोड़ रहे है। संस्था अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा कोरोना काल में अभी तक 64 बार रक्त दान किया गया है।   संस्था में कुछ सदस्य ऐसे है जिन्होंने कुल 14 से 50 बार तक रक्तदान किया है। हमारे पर जैसे ही रक्तदान के लिए सूचना मिलती है। हमारी संस्था के सदस्य कुछ समय में रक्तदान करने पहुंच जाते है। श्री पटेल ने बताया कि विगत दिनों मुझे रात्रि 1 बजे फोन इंदौर से रक्तदान के लिए फोन आया तो हमारी संस्था के तीन सदस्य तुरंत इंदौर के लिए रवाना हो गए। जहां लोग अपने घरों से बाहर नही निकल रहे है वहीं दूसरी संस्था युवा देवास दर्शन के सदस्य अपनी जान की परवाह किए बिना रक्तदान के लिए तत्पर रहते है। हमारी संस्था का एकमात्र उद्देश्य है जरूरत और गरीब मरीजों को खून की दिक्कत न हो। समय-समय पर रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की खून की परेशानी को दूर करने में मिल का पत्थर साब

प्रकृति खुद को संवार रही तो मानव घाट पर पवित्र जल को कर रहा प्रदूषित, जिम्मेदारों को आ रही नींद?

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला  ✍ लॉक डाउन में मोरटक्का खेड़ी घाट में नर्मदा के तटों पर प्रतिदिन बाहरी पंडितों द्वारा दशा का काम खुलेआम किया जा रहा है बाहरी पंडितों द्वारा इंदौर खंडवा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खेड़ी घाट में नर्मदा के घाटों पर खुलेआम दशा करवा रहे हैं। जबकि इन कार्यों पर पूरी तरीके से प्रतिबंधित है उसके बाद भी बाहरी पंडितों द्वारा दबंग तरीके से खुलेआम दशा एवं पूजा पाठ करवाई जा रही है, वही पिंड नर्मदा नदी में छोड़े जा रहे हैं जिससे नर्मदा का जल भी प्रदूषित हो रहा है नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन में नदियों ने अपना सौंदर्य स्वयं निखारा है। किसी भी इंसान के नदियों के पास न जाने से नदियों से प्रदूषण तो समाप्त हुआ ही था बल्कि नदियों में जीवन बिताने वाले जीव-जंतुओं को स्वच्छ जल भी मिल रहा था। लॉकडाउन के बाद इंसान अपनी फितरती कलाओं से इन पवित्र नदियों के जल को प्रदूषित करने से बाज नही आयेगा। लेकिन यदि प्रशासन इनकी देखबाल ठीक से कर सकता है तो इन्हें सुरक्षित रखा जा सकता है। बहरहाल देखना यह होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या

कोरोना महामारी में भी बेरछा नगर के अधिकारी कोरोना योद्धा बनकर कर रहे नागरिको की सेवा...

Image
3 मई को थी तहसीलदार ब्रजेश कुमार मालवीय की शादी, फर्ज के चलते  शादी का  कार्यक्रम किया स्थगित.... बेरछा - (अमन शैख़)-   कोरोना वायरस  वैश्विक महामारी से पूरे विश्व के साथ भारत भी बड़ी विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी को लेकर इसके संक्रमण के रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन लगा दिया गया । जबसे ही सरकारी कर्मचारी और अधिकारि बखूभी अपने फर्ज को निभाते हुए कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी और अपने कर्तव्य स्थल पर डटे रहे । बात करे बेरछा नगर की तो तहसीलदार ब्रजेश कुमार मालवीय ने फर्ज के चलते 3 मई को खुद की शादी को भी निरस्त करदी और परिवार और अपने रिस्तेदारो को समझाइश देते हुए कहा की अभी समय देश सेवा और बेरछा नगर की जनता के लिए कार्य करना जरूरी है । शादी बाद में भी कर ली जाएगी ,तहसीलदार ब्रजेश कुमार मालवीय ने जीस तरह बड़ी सरहानीय मिशाल पेश करते हुए फर्ज को आगे बढ़ाते हुए लिया गया निर्णय बड़ा सराहनीय और प्रसंशनीय है। जबसे लाकडाउन् की घोषणा हुई है जबसे ही बेरछा नगर के जिम्मेदार अधिकारी तहिसलदार ब्रजेश कुमार मालवीय,थाना प्रभारी रवि भंडारी,राजस्व निरीक्षक मोहित मंडलोई ने इस  व