Posts

आष्टा में मानिसक यंत्रणा के शिकार मुंबई से लौटे तीन युवक

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई मुंबई से वापस आए तीन युवक इन दिनों मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित है। उनके गांव वालों द्वारा उनका बहिष्कार कर उसको मानसिकता रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस कोरोना महामारी के दौर में मुंबई से वापस आना ही उनके लिए गले की हड्डी  बना हुआ है। गांव वालों द्वारा उन तीनों युवकों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है जैसे वे कोई जघन्य गंभीर अपराध करके आए हो।             पूरा मामला मुलताई तहसील के ग्राम आष्टा का है। जहा पर मुंबई से 18 मई को दो स्पेशल  गाड़ी करके लौटे 10 लोग, जिसमे 7 लोग गुजरमाल के है और 3 लोग आष्टा के रहने वाले है। आष्टा के तीनो युवक पिछले 10 दिन से गांव से दूर अलग  बने अपने घर मे ही कोरेनटाइन है।            ग्राम आष्टा के निवासी कपिल देशमुख ने बताया कि जबसे वे लोग वापस आए है उनके साथ गांव वालों का व्यवहार ही बदल गया है, लोग हमारे साथ साथ हमारे परिवार वालो से भी दुर्व्यवहार कर रहे है। जबकि हम लोग मुंबई में पीवीसी का काम करते थे, लॉक डाउन के चलते बेरोजगार होने के कारण वापस गांव लौटना पड़ा। गांव पहुँचने पर मेरे साथ आए सुनील देशमुख और बुधराव देशमुख का भी मेड

हमदर्द ग्रुप का कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान,

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई कोरोना वायरस से बचाव की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके लिए आम लोगो मे जागरूकता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। लोग जागरूकता के अभाव के चलते घरों से बेवजह बिना काम के यू ही घूमने निकल पड़ते है। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर एकजुट हो कर संक्रमण का खतरा बढ़ा लेते है।           इसी स्थिति को देखते हुए आज अम्बेडकर चौक के पास छोटी छोटी दुकाने लगाने वाले फल और सब्जी व्यवसायियों को हमदर्द ग्रुप के युवाओं ने जागरूकता के पर्चे बांटे जिसमे बताया गया है कि सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखे, लोगो को सब्जी फल बेचते समय दूरी बनाए रखे, हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करे, मुह पर मास्क लगा कर ही रखे, और बिना मास्क लगाए आए ग्राहकों को सब्जी फल न बेचे।            दुकानदारो ने भी जागरूकता अभियान में सहयोग करते हुए अभी आवश्यक नियमो का पालन करने और सुरक्षित रहने का संकल्प लिया है।

कोरोना के खिलाफ हम भी करेंगे डट के सामना,जिम खोलने की दी जाये अनुमति-खुमान सिंह बैस  

Image
देवास - कोरोना से जंग में सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। लेकिन अब समय आ गया है की देश के युवाओ सहित हर व्यक्ति को और मजबूत बनाया जाये । इस महामारी से बचाव में स्वस्थ एव मजबूत शरीर होना भी जरूरी है जिमो को पुनः खोला जाना बहुत ही जरूरी है उक्त विचार जिला बॉडी बिल्डिं ग एसो.के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने व्यक्त किए...देवास जिला बॉडी बिल्डिं ग एसो.के सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को सौपा । ज्ञापन में बताया गया की जिम संचालक सरकार के आदेशों का पालन करते हुए पूर्ण रूप से अपना जिम संचालन बंद कर रखा है। जिम संचालक शुरू से ही युवाओ के साथ साथ वरिष्ठ लोगो को भी मजबूत बनाते आये है विगत दो माह से जहां जिम का संचालन बंद होने से इसका असर इन दिनों साफ देखने को मिल रहा है जहां एक और युवाओ की इम्युनिटी में कमी आ रही है तो कई ऐसे मामले सुनने में आ रहे है की जिसमे व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो रहा है।  इन सब समस्याओ का हल जिम संचालन शुरू करने से भी हो सकता है। श्री बैस ने बताया की जिले में लगभग सभी जिम संचालक इन दिनों आर्थिक मंदी से गुजर रहे है।

टोंक खुर्द तहसील में फिर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित, एरिया सील

Image
रोहित सोलंकी की रिपोर्ट टोकखुर्द तहसील के फतनपुर में कोरोना पाजिटिव ------------------------------------------------------------------------ टोककला समीपस्थ ग्राम फतनपुर में कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई बीएमओ डा महेश धाकड़ ने बताया की 55 वर्षीय पुरुष कोरोना पाजिटिव निकला है मरीज इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती था रिपोर्ट आने के बाद अरबिदो अस्पताल में भर्ती किया गया फतनपुर में मरीज मिलने की सूचना प्रशासनिक अमला गाँव पहुचा और घर के आसपास का क्षैत्र कंटेमेंट एरिया घोषित किया मरीज के पुत्र ने बताया की पिताजी को फेफड़ों में तकलीफ थी, इस पर संस्कार अस्पताल में दो दिन  भर्ती किया गया था संस्कार से  डा ने इंदौर ले जाने का बोला फिर विशेष अस्पताल इंदौर भर्ती कराया कोरोना पाजिटिव आने पर अरबिदो में भर्ती किया गया, पिताजी का इलाज पहले से ही मेंदाता अस्पताल में चल रहा था,अभी फिलहाल ठीक है । चूंकि मरीज का इलाज इंदौर में हुआ है इसीलिए आंकड़ो की स्थिति फिलहाल प्रशासन ने स्पष्ट नही की है लेकिन संक्रमित मरीज सामने आने से आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। उल्लेखनीय है कि टोंक खुर्द तहसील में पूर्व म

पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु 400 नग  मास्क सिलाई कर वितरित किये

Image
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन मे श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन से पीटीएस उज्जैन के अधिकारी/कर्मचारियो के सहयोग से पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु कपड़े के 400 नग  मास्क सिलाई कर संस्था के आस-पास के गांव जयवंतपुरा, चक जयरामपुरा, पाटपाला आदि गावों के ग्रामीणजनों को पीटीएस पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, उपुअ श्रीमती शकुन्तला रुहल एवं श्री एन के मालवीय उपुअ पीटीएस उज्जैन द्वारा वितरित किये जाने हेतु ग्राम पाटपाला सरपंच श्री जीवन गरासिया एवं अन्य सभी ग्रामीणों को वितरित किऐ गये। इस अवसर पर पीटीएस पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु रखी जाने वाली सावधानियाॅ जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार अपने हाथों को हैण्डवाॅश या साबुन से धोना, (म0प्र0) शासन द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे काडे़ व दवाईयों का सेवन करना, इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाए जाने हेतु पौष्टिक आहार का सेवन करना एवं (म0प्र0) शासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी दिशा निर्द

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने डीआईजी श्रीचंद्रशेखर सोलंकी को दी जन्मदिन की बधाई

Image
मध्यप्रदेश के देवास में एसएसपी पद पर अपनी सेवाए दे चुके डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी  व्यवहारिकता और सरल स्वभाव के धनी है। डीआईजी श्री सोलंकी दूसरों का दुःख अपना दुःख समझ कर आम जनता के दुख दर्द को दुर करने का तुरंत संज्ञान ले कर करते हैं। हर जिले में श्री चंद्रशेखर सोलंकी जैसा ईमानदार आईपीएस ऑफिसर मिले। आप राष्ट्र भक्ति देश के पुलिस स्लोगन के प्रति खरे उतरने वाले अधिकारीयों में पुलिस कि दिपमाला के दुखी जनता के जगमगाते दीप है।  आपके पिछले कार्यकाल कि सेवा देवास जिले में निस्वार्थ भाव सेवा दी एवं पुलिस विभाग मैं निस्वार्थ भाव से सेवा दी। श्री चंद्रशेखर सोलंकी के जन्मदिवस पर  शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया कि ऐसे निस्वार्थ भाव से जिले की व्यवस्था को संभालते थे इनके कार्यकाल में आमजन को जरा भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा।  ऐसे निस्वार्थ भाव से काम करने गरीब लोगों का दुःख खुद का दुःख समझ के काम करने वाले डीआईजी श्री चंद्रशेखर सोलंकी को जन्मदिन कि बहुत बहुत बधाई एवं उनके आनंदमय जीवन दिर्घायु कि कामना करता हूँ। चंद्रशेखर सोलंकी डीआईजी जैसे ईमानदार आईपीएस ऑफिसर पर मुझे  गर्व है ..!

बैकवाटर किनारे तेंदुए की हलचल तेज, जिम्मेदार बेखबर !

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍ ओंकारेश्वर (निप्र)- ओंकारेश्वर के निकट गुंजारी के जंगल में बैकवाटर किनारे तेंदुआ कई दिनों से लोगों को दिखाई दे रहा है उसके बावजूद भी वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा अभी कुछ दिन पहले भी आदमखोर तेंदुए ने एक केडे पर हमला कर मारकर खाने की घटना हुई थी। सेवकराम पिता हरीराम निवासी ओंकारेश्वर ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध परियोजना के ऊपरी क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते नर्मदा नदी के किनारे तेंदुआ व अन्य जानवर स्वच्छंद विचरण करते नर्मदा के तट पर देखे जा रहे हैं जो रात्रि में जंगल में प्रवेश कर मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं जानकार सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग के जिम्मेदारों को बताने के बाद भी वन विभाग कुंभकर्ण की निद्रा में सोया हुआ है ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र को गंभीरता से नहीं लेने के कारण जंगली जानवरों के अलावा वनों की कटाई भी की जा रही है ग्राम भीलाया के जंगल में पूर्व की तरह वनों को काटकर मैदान किए जाने की घटनाएं भी बढ़ रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पत्

जिले का प्रभार संभालते ही ओकारेश्वर तीर्थ नगरी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कप्तान विवेक सिंह

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍ ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में वर्तमान लॉक डाउन के चलते ज्योतिर्लिंग दर्शन नर्मदा स्नान एवं पूजन पाठ पर प्रतिबंध लगा है लेकिन शासन प्रशासन के आगामी निर्देशों पर तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू होगा इसको लेकर थाना मांधाता टीआई जगदीश पाटीदार से संपूर्ण जानकारियां लेने के साथ तीर्थ नगरी में लगे सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम पहुंचकर जायजा लिया।  पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहां की तीर्थ नगरी सहित पूरे जिले भर में अवैध धंधे एवं गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं पूरे जिले भर में सभी धार्मिक त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और कोराना महामारी के चलते शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों के पालन करने के और जनता से करवाने की थाना प्रभारी को निर्देश दिए।  

देवास : कोरोना वायरस(कोविड-19) 57 मरीजों में 5 पॉजिटिव, कुल हुए 91

Image
दिनांक-27.05.2020 को कोरोना वायरस(कोविड-19) संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब भोपाल से प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट/रिजल्ट  की  जानकारी।  …........…..................….................…... * आज टोटल कोरोना वायरस(कोविड-19)  प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(रिजल्ट)संख्या -57 * आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में  नेगेटिव रिपोर्ट संख्या-52 * आज  प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट संख्या-05 * आज  प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-00 #आज कुल-05 न्यू पॉजिटिव (नऐ )मरीजों की जानकारी:- 01-पता-यसवंत कॉलोनी मोतीबंगाल देवास- F- उम्र 20 वर्ष 02-पता-कार्तिक नगर , देवास -M-उम्र 28 वर्ष 03-पता-कार्तिक नगर, देवास -M-उम्र 42 वर्ष 04-पता- कार्तिक नगर, देवास -M उम्र 24 वर्ष 05-पता-रेवाबाग ,देवास F-उम्र 65 वर्ष    आज दिनांक-27/05/2020 प्रातः 6 बजे तक  देवास जिले में  कुल-91 कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव मरीज मिले।  जिसमें 53 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, 09 मरीजों की मृत्यु हुई।  एवम  मात्र 29 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।                  (डॉ. आर.के.सक्सेना)      मुख्य चिकित्सा

अधिक राशि के बिजली बिल पर घिरायी बिजली कंपनी, अब संशोधन को बुला रही मैसेज से

Image
बिजली कंपनी ने इस बार उपभोक्ताओं को जो अनाप शनाप बिजली बिल भेजे थे अब उनमें सुधार शुरू हो  गया है। कम्पनी ने उपभोक्ताओं को बिल सुधार और किश्तों में जमा करने संबंधी एस एम एस भेजे हैं। गौरतलब है कि जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बिल सुधार के लिए सेल्फी विथ इलेक्ट्रिसिटी बिल अभियान शुरू किया था। आपको बता दें बिजली कंपनी का विरोध करने पर उनके विरुध्द लॉकडाउन उल्लंघन का प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया था। उनके प्रयास से देवास की जनता को राहत भरी खबर मिली है। विभाग द्वारा आज से बिजली उपभोक्ताओं को  एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलना शुरू हो चुकी है। मैसेज में बढ़े हुए बिजली बिलो को सुधारने के साथ ही बिल का भुगतान भी किश्तों में करने की सुविधा दी गयी है। जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि संघर्ष जारी रहेगा और 3 माह के बिजली बिलों को माफ करवाने का प्रयास किया जाएगा।  यह भी पढे़ें -  बढ़ते बिजली बिल के विरोध मे मनोज राजानी डटे, कलेक्टर-बिजली अधिकारी को दिया ज्ञापन। -   https://bharatsagar.page/article/badhate-bijalee-bil-ke-virodh-me-manoj-raajaanee-date-kalektar-bijalee-adh

सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना : श्रमिको ने एसडीएम पुनासा को वेतन सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया 

Image
पीएम मोदी के आव्हान के विपरीत श्रमिको के साथ हो रहा है खिलवाड मूंदी तरूण गुप्ता,   देश मे कोरोना संकट के कारण जारी लाकडाउन मे श्रमिको के साथ अच्छा व्यवहार हो उनके आर्थिक हितो की सुरक्षा की जाये । यह आव्हान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था लेकिन सिंगाजी ताप परियोजना मे पसीना बहा रहे है मेल्को कम्पनी के मजदूरो का वेतन मनमाने ढंग से काटा जा रहा है उनका वेतन भी रोक लिया गया । हालात यह है कि साईड पर 45 डिग्री तापमान मे पसीना बहा रहे है श्रमिको को कम्पनी की लापरवाही से कण्ठ तर करने के नाम पर ओवर हेण्ड टेंक का गर्म पानी पीने को मजबूर होना पड रह है । कल श्रमिको ने मांधाता विधायक नारायण पटेल को ज्ञापन देकर पीडा बताई थी वही श्रमिक आज तेज धूप मे पुनासा पहुचे और एसडीएम डा0 ममता खेडे को पीडा बताकर आर्थिक हितो के साथ मेल्को कम्पनी मे हो रहे खिलवाड पर रोक लगाने की मांग की श्रमिको ने कहा कि हमारे साथ हो रहे अन्याय पर शिकंजा कसा जाये  एसडीएम ने श्रमिको की बात को ध्यान सुना है और उन्हे भरोसा दिया कि   उनके आर्थिक हितो को सुरक्षा देने का पूरा प्रबन्ध किया जायेगा । हालाकि कम्पनी के साईड इंचार्

ईद पर मिले पैसे बच्चों ने सीएम रिलीफ फंड में दिए.....

Image
सोनकच्छ - सोनकच्छ  में रहने वाले महज 12  साल के मोहम्मद फैजल कुरेशी छोटी बहन रीमशा कुरेशी ईद पर नाई पोशाक बनाने और ईद के के रूप में मिले  4360  रुपये कोरोना रिलीफ फंड में दिये। सोशल मीडिया पर इस नन्हे कर्मवीर की खूब सराहना हो रही है। सोनकच्छ  एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने पैर जमाने में लगा हुआ है, वहीं देश-प्रदेश के कर्मवीर इसे पस्त करने की हर संभव कोशिश में जी जान से जुटे हुए हैं। इस समय देशभर में पुलिस और चिकित्सकों की भूमिका तो सराहनीय है ही, साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जो इस वैश्विक महामारी के बीच मानवता की मिसाल पैश कर रहे हैं। इन कर्मवीरों में सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि मासूम बच्चे भी अपने स्तर पर कोरोना से जंग लड़ने का प्रयास कर रहे हैं।  ऐसे ही दो मासूम भाई बहन है जिन्होंने ईद के लिए अपने लिए नाई पोशाक नही खरीदी  और परिजनों से पोशाक के बदले  नगद रुपये ले लिये ईद के दिन घर के  बडे सदस्यों से ईदी के रूप में।मिले रुपये को इकट्ठा कर कोरोना रिलीफ फंड में।जमा करने के लिए तहसील  ऑफिस पहुँचे ओर तहसीलदार जीएस पटेल  को रिलीफ फंड के रुपए सोपे फैजल कुरेशी ने बताया

सफाई कर्मचारियों के हित में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Image
देवास। नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रागवे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सफाई कर्मचारियों के लिए पत्र लिखा जिसमें उन्होंने मांग की है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में कार्य कर रहे सफाई कर्मी जो योद्धाओं के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे उनको तोहफे के रूप में नियमितिकरण का लाभ दिया जाए जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो और वे अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिला सकें। श्री रांगवे ने बताया कि कई सफाईकर्मचारी वर्षो से नियमितिकरण के लाभ से वंचित है।