अधिक राशि के बिजली बिल पर घिरायी बिजली कंपनी, अब संशोधन को बुला रही मैसेज से


बिजली कंपनी ने इस बार उपभोक्ताओं को जो अनाप शनाप बिजली बिल भेजे थे अब उनमें सुधार शुरू हो  गया है। कम्पनी ने उपभोक्ताओं को बिल सुधार और किश्तों में जमा करने संबंधी एस एम एस भेजे हैं। गौरतलब है कि जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बिल सुधार के लिए सेल्फी विथ इलेक्ट्रिसिटी बिल अभियान शुरू किया था। आपको बता दें बिजली कंपनी का विरोध करने पर उनके विरुध्द लॉकडाउन उल्लंघन का प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया था। उनके प्रयास से देवास की जनता को राहत भरी खबर मिली है। विभाग द्वारा आज से बिजली उपभोक्ताओं को  एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलना शुरू हो चुकी है। मैसेज में बढ़े हुए बिजली बिलो को सुधारने के साथ ही बिल का भुगतान भी किश्तों में करने की सुविधा दी गयी है। जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि संघर्ष जारी रहेगा और 3 माह के बिजली बिलों को माफ करवाने का प्रयास किया जाएगा। 


यह भी पढे़ें - 


बढ़ते बिजली बिल के विरोध मे मनोज राजानी डटे, कलेक्टर-बिजली अधिकारी को दिया ज्ञापन। -


 


https://bharatsagar.page/article/badhate-bijalee-bil-ke-virodh-me-manoj-raajaanee-date-kalektar-bijalee-adhikaaree-ko-diya-gyaapan-/B00YEf.html


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया