Posts

//--खातेगांव ब्रेकिंग--// "खातेगांव जिला बनाओ संघर्ष समिति" ने किया बंद का आह्वान

Image
शनिवार रविवार संपूर्ण खातेगांव क्षेत्र रहेगा बंद खातेगांव को जिला बनाने की मांग खातेगांव जिला बनाओ संघर्ष समिति ने किया बंद का आह्वान व्यापारी, अभिभाषक, डॉक्टर, और किसान  सहित सभी संगठन उतरे सड़कों पर कांग्रेस व भाजपा के पदाधिकारी एक साथ मिलकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम देंगे ज्ञापन

हाटपिपलिया में पारिवारिक से सरकारी बनाम राजनीतिक कार्यक्रम से दो विधायकों सहित कई भाजपा नेताओं ने बनाई दूरी

उपचुनाव से पहले गुटबाजी उजागर, शिलालेख भी गुटबाजी का शिकार देवास / पंडित अजय शर्मा। भले ही भाजपा संगठन के आलाकमान देवास जिले में गुटबाजी समाप्त होने के दावे का राग आलाप रहे हो किंतु जमीनी हकीकत अब सामने आती ही जा रही है। मंगलवार को हाटपीपल्या में राजनीतिक संत कहे जाने वाले  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी  की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के  साथ-साथ राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यक्रम में प्रमुख रहे । कार्यक्रम से जिले के दो भाजपा विधायकों के साथ ही हाटपीपल्या से जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा भाजपा नेताओं ने दूरी बना ली और वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, जिससे भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। गुटबाजी के चलते षिलालेख मेंं लिखे गए नाम में भी दिखी तो रातोरात षिलालेख बदलना पड़ा। इन्हीं सब गुटबाजी कारणों के चलते हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव मैं कांग्रेस से आए भाजपा प्रत्याशी को अपने क्षेत्र में कई परेशानी और चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा। ब्रह्मा, विष्णु, महेश लिखेंगे विकास का नया अध्याय-  महेंद्र सि

बीएसएनएल कर्मचारियों ने मांगो को लेकर काली पट्टी बांध एवं काले झंडे दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन

Image
धीरज सेन, देवास देवास। बीएसएनएल संयुक्त मोर्चे के अधिकारी, कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी आव्हान पर अपनी मांगो को लेकर गुरूवार को उज्जैन रोड़ तिराहे स्थित बीएसएनएल कार्यालय में काली पट्टी बांध एवं काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चे के संयोजक शकील खान ने बताया बीएसएनएल की 4जी सेवाओं की शुरूआत, बीएसएनएल रिवाईवल पैकेज में उल्लेखित घोषणाओं का क्रियान्वयन, सेवा गुणवत्ता में सुधार, प्रत्येक माह में महीने के अंतिम दिनो में वेतन भुगतान, कर्मचारियों के वेतन से काटी जा चुकी सोसायटी बकाया किश्तों की राशि का प्रेषण, कोविड 19 महामारी के मद्देनजर मान्यता प्राप्त अस्पताल में कैशलेस उपचार सुविधा, कोरोना की वजह से मृत्यु होने की स्थिति में दिवंगत कर्मी के परिवार को डीओटी के निर्देशानुसार 10 लाख रूपए का भुगतान, लगभग एक वर्ष से लंबित कांट्रेक्ट वर्कस को शीघ्र भुगतान और लंबित इलेक्ट्रिसिटी आदि का तत्काल निराकरण जैसी मुख्य सात सूत्रीय मांगों को लेकर देवास एसएसए में संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं शीघ्र मांगे पूरी करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बीएस

प्रवासी युवा श्रमिकों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जायेगा - श्रीमती सिंधिया

Image
देवास / तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि कोरोना के चलते अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में युवा श्रमिक वापस लौटे हैं। इन युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जायेगा। श्रीमती सिंधिया गुरुवार को विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार संस्थानों के योग्य बनाने में हमारी अहम भूमिका रहेगी। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने अधोसंरचना, बजट, मेधावी छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्रीमती करलिन खोंगवाल, आयुक्त तकनीकी शिक्षा श्री पी. नरहरि, संचालक कौशल विकास श्री एस. धनराजू उपस्थित थे।  

स्टेटमेंट निकालने पर 1400 रूपये चार्ज ! बैंक में पासबुक में इन्ट्री का काम ठप्प , ग्राहक हो रहे है परेशान

Image
  टोंकखुर्द//टोंककला:-  रोहित सोलंकी    टोककला बैंक आफ इंडिया शाखा टोंककला में खाताधारकों की  पासबुक में इन्ट्री नहीं हो रही, जिससे ग्राहकों को परेशानी झेलना पड़ रही, ग्राहकों को मजबूरीवश खाते का स्टेटमेंट की प्रिंट निकालना पड़ती है, जिसका अतिरिक्त चार्ज ग्राहकों के खाते से भुगतान होता है. ग्राहक प्रदीप सिंह राजपूत, ने बताया की मेरा बैंक में कंरट और सेविंग दोनों खातें संचालित है, पिछले आठ दिन पहले पासबुक में इन्ट्री करवाने गया था. मुझे मना कर दिया गया, फिर गुरूवार को गया तब जाकर बमुश्किल इन्ट्री की गई. इसके पहले कंरट खाते का स्टेटमेंट निकालने पर 1400 रूपये चार्ज लग गया.  राजपूत ने देवास एल डी एम से बात की तो उन्होंने कहा कि इन्ट्री करना चाहिए आप मुझे लिखित में दे.  ग्राहक हेमराज झाला ने बताया कि मेरा बचत खाता संचालित हैं, पासबुक में इन्ट्री करवाने गया तो मना कर दिया. फिर स्टेटमेंट की प्रिंट निकाली जिसमें 450 रूपये चार्ज लग गया.   क्या आपने यह पढ़ा -  Kannod- एक युवा मंडल ऐसा भी जो सामाजिक सरोकार के प्रत्येक कार्य में निभा रहा अग्रणी भूमिका - Bharat Sagar News - 👉🏻 https://bharatsagar.

एक युवा मंडल ऐसा भी जो सामाजिक सरोकार के प्रत्येक कार्य में निभा रहा अग्रणी भूमिका

Image
स्वच्छता पखवाड़ा व क्लीन विलेज - ग्रीन विलेज अभियान अंतर्गत युवा मंडल सदस्यों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते हुए सार्वजनिक स्थलों की सफाई का जिम्मा उठाया है। मुख्य रूप से पंचायत भवन व सभी सरकारी विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि की सफाई की जा रही है।     देवास।  नेहरू युवा केंद्र देवास का एक युवा मंडल इन दिनों अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए लोगों में प्रशंसा के साथ चर्चा का विषय बन गया है। जिले की कन्नौद तहसील के पीपलकोटा गांव के युवाओं द्वारा संचालित युवा शक्ति युवा मंडल वर्ष 2013 से ही गांव में सामाजिक सरोकार के प्रत्येक कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। जिला समन्वयक अरविंद श्रीधर, लेखापाल अनिल जैन व एनवाईवी रचना पेठारी के मार्गदर्शन में यह युवा मंडल निरंतर गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा व क्लीन विलेज - ग्रीन विलेज अभियान अंतर्गत युवा मंडल सदस्यों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते हुए सार्वजनिक स्थलों की सफाई का जिम्मा उठाया है। मुख्य रूप से पंचायत भवन व सभी सरकारी विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि की सफाई की जा रही है।

देवास में फिर कोरोना विस्फोट, एक ही कॉलोनी के 17 लोग मिले पॉजिटिव, आज टोटल 19 पॉजिटिव

Image
कोविड . 19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक-  17.07.2020  (आज दिनांक सुबह 8. बजे तक )  ◆ आज लिये गये सैम्‍पल   530 ◆ आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 15510 ◆ आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 299 ◆ आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 14199 ◆ आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 19 ◆ आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 319 ◆ आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 232 ◆ आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की म़त्‍यु संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की म़त्‍यु संख्या 10 ◆ आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या 68 ◆ आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 130 ◆ आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या 280 ◆ आज प्राप्त दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या 13145 ◆ आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त ;रिपोर्ट आना शेष