Posts

देवास में कोरोना योद्धा की पहली मौत, आंकड़ा हुआ 17, आज आवास नगर में 2 कोरोना संक्रमित, 38 कोरोना से मुक्त

Image
  देवास। काफी समय बाद देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर राहत है लेकिन कल जिले में 1 मृत्यु भी हुई है जो सभी अत्यधिक आंकड़ों पर भारी है। कोरोना में काम करने वाले किसी स्वास्थ्यकर्मी  कोरोना योद्धा की मृत्यु हो जाने का पहला मामला देवास में आया है। स्वास्थ्यकर्मी के मौत के बाद जला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने हंगामा किया । स्वास्थ्यकर्मी की मृत्यु हो जाने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने अमलतास अस्पताल पर लापरवाही के आरोप भी लगाये। आपको बता दे लगातार अमलतास अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। आरोप यह भी था कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अमलतास अस्पताल में जाकर निरीक्षण क्यों नही करते ?  आपको बता दें कि जिला अस्पताल में कार्यरत ड्रेसर कोरोना योद्धा संक्रमित हुए थे। कोरोना योध्या के रूप में जिला चिकित्सालय में कार्यारात चार-पांच दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बताया गया कि मंगलवार को जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन करवाया था जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी वहीं अगले दिन बुधवार को सैंपल भी लिए थे बताया जाता है कि ड्रेसर शुगर का मरीज भी था जिसका उपचार जारी था जिसके

CAA NRC से संबंधित पोस्ट डाली अब जमानत भी नहीं मिल रही ! न्यायालय ने की जमानत निरस्त

Image
धार्मिक सद्भाव के विपरीत पोस्ट डालने वाले का जमानत आवेदन निरस्त शाजापुर । न्यायालय विशेष न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी अनवर पिता अ. मजीद खां निवासी दायरा मोहल्ला शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया ।  सहायक जिला मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी द्वारा मोबाइल से धार्मिक सदभाव और लोक शांति के विपरीत CAA NRC से संबंधित पोस्ट डाली थी। इस प्रकार के प्रसारण से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन शुक्रवार को निरस्त किया गया।  शासन की ओर से आपत्ति निर्मल सिंह चौहान अपर लोक अभियोजक शाजापुर ने की।

Good News ! प्रदेश में शीघ्र शासकीय नौकरियों में भर्ती प्रारंभ की जाएगी ! 75 प्रतिशत भर्ती प्रदेश के युवाओं से ही होगी

Image
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में में शीघ्र ही शासकीय भर्ती प्रारंभ की जाएंगी। फैक्ट्रियों में भी 75 प्रतिशत भर्ती प्रदेश के युवाओं से ही होगी। अनूपपुर जिले के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे। जिले की एक अलग पहचान बनायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अनूपपुर में लगभग लगभग 302 करोड़ 17  लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनूपपुर जिले से पवित्र नर्मदा नदी निकलती है जो मध्यप्रदेश के लोगों की जीवन रेखा है। अनूपपुर जिले के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर अब कोई भूखा नहीं रहेगा। शीघ्र ही प्रदेश में नवीन 37 लाख पात्र लोगों को राशन की उपलब्धता के लिये पात्रता पर्चियों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में बाढ़ प्रभावित जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, जिसमें 13 हजार लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा है कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलें बरबाद हुई है,  ऐसे सभी किसानों को राहत र

डॉ. तुलिका डाबी का स्त्री रोग विशेषज्ञ मे सिलेक्शन होने पर समाज में हर्ष

Image
खातेगांव - नगर के प्रसिद्ध मां भगवती हायर सेकेंडरी स्कूल खातेगांव के संचालक नरेंद्र कुमार डाबी की बेटी डॉक्टर तूलिका डाबी का शासकीय गजराराजे मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में एमबीबीएस के बाद एमएस गायनिक स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए सिलेक्शन होने पर मध्य प्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के प्रांत अध्यक्ष कैलाश चंद्र आचार्य, उपाध्यक्ष जयंत हलधर, देवास जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी, मैडम रेखा दवे, अमित आचार्य, बालकृष्ण शर्मा, दलजीत भाटिया, कन्नौद ब्लॉक अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव, भारमल यादव, खातेगांव ब्लॉक अध्यक्ष सुधीप जैन, नेमावर भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन पटेल पवार,   विजय पाटीदार बबलू मंसूरी विनोद पटेल प्रदीप खंडालकर अमित वर्मा आर के वर्मा, मुस्ताक मंसूरी संतोष धनगर, आर एस बघेल, ऋषभ दीक्षित, सैयद सत्तार खान पत्रकार, सहित अनेक लोगों ने बधाइयां दी है वही डॉक्टर तुलिका डाबी का कहना है की मे एक डॉक्टर के रूप मे ग्रामीण क्षेत्रों मे जहां कोई काम करना नही चाहते है मै ऐसे पिछड़े इलाकों मे रह कर समाज की सेवा करना चाहती हू

#News #khategaon हरणगाँव पुलिस कर्मियों सहित बुजुर्ग कर्मचारी का सम्मान

Image
हरणगाँव/ खातेगांव, सत्तार खान । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते अपने  सुख-दुख की परवाह ना करते हुए खुद के जीवन को जोखिम में डालकर समाज की सेवा कर रहे  पुलिस थाना हरणगांव के समस्त स्टाफ् का कोरोना योद्धा के रूप में स्वागत किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डांडिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हरणगांव थाना प्रभारी रमनदीप हुंदल एवं समस्त पुलिस कर्मियों का प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत व सम्मान किया गया। साथ ही ग्राम  हरणगांव के  सबसे बुजुर्ग कर्मचारी बाबू खान चौकीदार का भी स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर डांडिया वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन डालचंद जाट ने बताया कि वह लोग जो रात दिन दूसरों के लिए जीते हैं और दूसरे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं, भारत मां के ऐसे वीर पुरुषों का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. इस अवसर पर  थाना प्रभारी रमनदीप हुंदल, रामचंद्र व्यास, मानसिंह गामोड, मोहन बघेल, संदीप ठाकुर, , जितेंद्र वर्मा, हंसराज डिगोदिया, लोकेश प्रजापत, सूरज बाता, शुभम जाट, सैयद सत्तार खान पत्रकार , मोहम्मद हुसैन कुरेशी आदि लोग उपस्थित थे। 

जहां होता है कोरोना का ईलाज वहां भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटीव ! कहां कहां मिले कोरोना के मरीज ?

Image
कोरोना का कहर जारी ! जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी , आज 16 पॉजिटीव      देवास । जिले में कोरोना का कहर जारी है। कभी इतनी कुल संख्या का सुनकर जनता भयभीत होती थी और मिडिया लिखता था जनता में भय का माहौल ! लेकिन अब रोजाना इतने मरीज आना सामान्य हो गया है। इसका मतलब यह भी समझ लिया जाए कि अब कोरोना का भय जनता के मन से संभवतः निकल गया है। क्योंकि अबवह सख्ती नही रही जिससे व्यक्ति भयभीत हो । कोरोना का आंकड़ा जिले में तेजी से बढ़ रहा है रोजाना 10-20 कोरोनावायरस के मरीज सामने आ रहे हैं। इस बार कोरोना के हेल्थ बुलेटिन अनुसार कोरोना मरीजों का ईलाज करने वाले अमलतास अस्पताल के कैम्पस में भी एक महिला के कोरोना पॉजिटीव आने का उल्लेख है। आज कुल 16 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाये गए हैं। वही जिले के अलग क्षेत्रो से भी पॉजिटिव मरीज मिले है। जिनके सहित जिले के कुल मरीजों की संख्या 831 पर पंहुच गई है। वह दिन दूर नही जब यह आंकड़ा 1000 को छू जाएगा हालांकि कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी ठीक है। यह आंकड़ा 659 मरीजों का है। वहीं जिले में कुल एक्टीव मरीजों की संख्या 156 हो चुकी है।

भारत सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रदान करेगी नौकरी !

Image
    खेल मंत्रालय व केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय ,भारत सरकार ने 63 खेलों को शासकीय विभागों में सी स्तर  के सरकारी पदों के वरीयता  तय की है। बॉडी बिल्डिंग के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक प्रेम सिंह यादव एवम राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश के अध्यक्ष  जितेन्द्र सिंह कुशवाह ने खेल जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने खिलाड़ी और खेल हित में सरकारी नौकरी प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय खिलाड़ियों की मेहनत के फलस्वरूप प्रदान किया है। देवास जिले बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ओर सचिव वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पूर्व में 24 खेलों को ही मान्यता थीअब 67 खेलों को सम्मिलित किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रथम बार बॉडी बिल्डिंग को भी सम्मिलित किया गया है राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त स्पर्धा में पदक प्राप्त खिलाड़ी शासकीय नोकरी के पात्र होंगे साथ ही राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान में राष्ट्रीय पुरुस्कार से जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है वे भी सी केटेगरी में शासकीय सर्विस के पात्र होंगे ये सभी खेल भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है   खेल व