जहां होता है कोरोना का ईलाज वहां भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटीव ! कहां कहां मिले कोरोना के मरीज ?


कोरोना का कहर जारी ! जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी , आज 16 पॉजिटीव 



 


 


देवास । जिले में कोरोना का कहर जारी है। कभी इतनी कुल संख्या का सुनकर जनता भयभीत होती थी और मिडिया लिखता था जनता में भय का माहौल ! लेकिन अब रोजाना इतने मरीज आना सामान्य हो गया है। इसका मतलब यह भी समझ लिया जाए कि अब कोरोना का भय जनता के मन से संभवतः निकल गया है। क्योंकि अबवह सख्ती नही रही जिससे व्यक्ति भयभीत हो । कोरोना का आंकड़ा जिले में तेजी से बढ़ रहा है रोजाना 10-20 कोरोनावायरस के मरीज सामने आ रहे हैं। इस बार कोरोना के हेल्थ बुलेटिन अनुसार कोरोना मरीजों का ईलाज करने वाले अमलतास अस्पताल के कैम्पस में भी एक महिला के कोरोना पॉजिटीव आने का उल्लेख है। आज कुल 16 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाये गए हैं। वही जिले के अलग क्षेत्रो से भी पॉजिटिव मरीज मिले है। जिनके सहित जिले के कुल मरीजों की संख्या 831 पर पंहुच गई है। वह दिन दूर नही जब यह आंकड़ा 1000 को छू जाएगा हालांकि कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी ठीक है। यह आंकड़ा 659 मरीजों का है। वहीं जिले में कुल एक्टीव मरीजों की संख्या 156 हो चुकी है। साथ ही कोरोना से अब तक जिले में कुल 16 मौतें भी हो चुकी है। 




कोरोना कब हुआ कब मुक्त हुए सब भ्रमित करने वाले आंकड़े ? 
पूर्व में कोरोना से मुक्त हुए लोगों को कोरोना से मुक्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल जाकर फूल मालाओं से उनके स्वस्थ होने पर स्वागत करने जाती थी लेकिन अब इस बिमारी से लड़ने के लिए कुछ दिनों तक ही भर्ती रहना पड़ता है और कब वह मरीज नेगेटिव हो जाते हैं और कब घर पंहुच जाते हैं इस बात की जानकारी से मिडिया को भ्रमित किया जाता रहा है। इसके पीछे का कारण अधिक संख्या में मरीजों का निकलना भी हो सकता है । कंटेंटमेंट, होम आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की तो परिभाषा ही बदल गई है। इधर राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में लगी है। उन्हें इस विश्व बिमारी से कोई लेना देना नही रह गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को हमेशा प्रोटोकॉल दिखाई देता है इन प्रश्नों के जवाब में हमें उत्तर मिला कि सब दिशा निर्देश बदल चुके हैं। वाह ! सही भी है क्योंकि देश पूरा अनलॉक जो हो गया तो अब कोरोना से डर काहेका ?  



- आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 16


- आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 831 


- आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 37 


- आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या 156 


- आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या 16 


- आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या 0 



 


जानिये आज की कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुख्य बिंदु (आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार )  -


◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) एक 55 वर्षिय महिला उज्जैन जिला निवासी होने से उज्जैन में जोड़ा जायेगा।   
◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः-  
1 पताः-पुलिस लाईन,देवास पुरूष ,उम्र 40 वर्ष  
2 पताः-शालिनी रोड ,देवास ,महिला ,उम्र 25 वर्ष  
3 पताः-मोती बंगला, देवास ,महिला ,उम्र 80 वर्ष  
4 पताः-मोती बंगला, देवास ,पुरूष ,उम्र 48 वर्ष  
5 पताः-बडीबोरर्छ,खातेगांव, देवास पुरूष ,उम्र 40 वर्ष  
6 पताः-जलोदिया,सोनकच्छ,देवास,,महिला ,उम्र 20 वर्ष  
7 पताः-पालनगर,देवास पुरूष ,उम्र 50 वर्ष  
8 पताः-पालनगर,देवास,,महिला ,उम्र 60 वर्ष  
9 पताः-सोनकच्छ,देवास पुरूष ,उम्र 54 वर्ष  
10 पताः-सोनकच्छ,देवास, महिला ,उम्र 54 वर्ष  
11 पताः-सुकल्या,क्षिप्रा, देवास,पुरूष,उम्र 58 वर्ष  
12 पताः-आगरोद,देवास,महिला ,उम्र 50 वर्ष  
13 पताः-उदय नगर,देवास,पुरूष ,उम्र 30 वर्ष  
14 पताः-एलआईजी न्यु हाउसिंग बोर्ड,देवास,महिला ,उम्र 70 वर्ष  
15 पताः-हाउसिंग बोर्ड कालोनी ,देवास,पुरूष ,उम्र 55 वर्ष  
16 पताः-अमलतास कैम्पस, देवास,,महिला ,उम्र 29 वर्ष


 


 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?