डॉ. तुलिका डाबी का स्त्री रोग विशेषज्ञ मे सिलेक्शन होने पर समाज में हर्ष


खातेगांव- नगर के प्रसिद्ध मां भगवती हायर सेकेंडरी स्कूल खातेगांव के संचालक नरेंद्र कुमार डाबी की बेटी डॉक्टर तूलिका डाबी का शासकीय गजराराजे मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में एमबीबीएस के बाद एमएस गायनिक स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए सिलेक्शन होने पर मध्य प्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के प्रांत अध्यक्ष कैलाश चंद्र आचार्य, उपाध्यक्ष जयंत हलधर, देवास जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी, मैडम रेखा दवे, अमित आचार्य, बालकृष्ण शर्मा, दलजीत भाटिया, कन्नौद ब्लॉक अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव, भारमल यादव, खातेगांव ब्लॉक अध्यक्ष सुधीप जैन, नेमावर भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन पटेल पवार,   विजय पाटीदार बबलू मंसूरी विनोद पटेल प्रदीप खंडालकर अमित वर्मा आर के वर्मा, मुस्ताक मंसूरी संतोष धनगर, आर एस बघेल, ऋषभ दीक्षित, सैयद सत्तार खान पत्रकार, सहित अनेक लोगों ने बधाइयां दी है
वही डॉक्टर तुलिका डाबी का कहना है की मे एक डॉक्टर के रूप मे ग्रामीण क्षेत्रों मे जहां कोई काम करना नही चाहते है मै ऐसे पिछड़े इलाकों मे रह कर समाज की सेवा करना चाहती हू


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!