Posts

लकुमड़ी : गाँवो में आस्था का केंद्र बन रहा शनि बाबा का मंदिर

Image
देवास जिले के छोर पर बसा एक गांव जो आजकल भगवान शनि महाराज के चमत्कारों से प्रसिध्द हो रहा है। हम आपको करवाते हैं प्रचलित हो रहे शनि मंदीर के दर्शन लेकिन इसके पहले हमारे चैनल को सब्स्क्राइब कर बेल आइकान जरुर दबा दें ।  मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर एक छोर पर शनि बाबा का एक मंदीर आसपास के क्षेत्रों में आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यहां आसपास के जिले के लोग भी दर्शन करने प्रत्येक शनिवार आते हैं। ग्रामवासियों के अनुसार यहां शनि भगवान का लगभग 70 वर्ष पुराना मंदीर है। लेकिन पिछले दो वर्षों में यहां आस्था का माहौल ऐसा हो गया है कि कोई श्रध्दालु अपनी अर्जी लगाने से खुद को रोक ही नही पा रहे है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार यहां शनि भगवान के 7 वृक्ष हैं जो काफी समय से एक से ही हैं। इनमें परिवर्तन देखें कई समय बीत चुका है।  ग्रामीणों के अनुसार यहां कई लोगों की मनोकामनाएं पूरी हुई है। करते हैं दर्शन ..... Please Subscribe Our News Channel .....  https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?  

"पत्नि के प्रेम प्रसंग के चलते पति ने की आत्महत्या" , पढ़े क्या है पूरा मामला

Image
  आरोपियो की जमानत निरस्त जिला अभियोजन अधिकारी, श्री राजेन्द्र खांडेगर जिला देवास द्वारा बताया गया कि घटना इस प्रकार है शुभम सिसोदिया उम्र-27 साल नि0 ग्राम संदलपुर की शादी शीतल पिता अशोक महेश्वरी नि0 11 मील सहारा स्टेट भोपाल के साथ दिनांक 2018 में हुई थी। शादी के बाद शीतल एवं शुभम दोनो ग्राम संदलपुर में रहते थे। शीतल शादी के बाद भी उसके प्रेमी नवीन मीणा से प्रेम प्रसंग की बाते करती थी। जब इस बात की जानकारी शुभम को हुई तो शुभम ने शीतल के मोबाईल फोन में ऐसा साफ्टवेयर फिट कर दिया जिससे उसके मोबाईल फोन में शीतल एवं उसके प्रेमी की बाते रिकार्डिंग होने लगी। जब यह बात शुभम ने शीतल के माता पिता को बताई तो शीतल के माता पिता ने उसका मोबाईल फोन अपने पास रख लिया और इस बात का आश्वासन दिया कि अब आगे से शीतल ऐसा नही करेंगी। परन्तु शीतल ने उसके प्रेमी नवीन से भोपाल में लगातार सम्पर्क बनाए रखा। जिससे शुभम टेंशन मेें रहने लगा। जुलाई 2020 में शुभम ने उसकी पत्नि की प्रेग्नेंसी का चेकअप भोपाल में करवाया जिसमें डाॅक्टर ने जो प्रेग्नेंसी अवधी बताई उस अवधी में शीतल अपने मायके में थी जिससे शुभम को इस बात की बह

विद्यालय परिसर में घुसकर हरे पेड़ों को काटने की शिकायत कलेक्टर से की

Image
    देवास। मुक्ति मार्ग स्थित एम्ब्रोसिया पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में पड़ोसी ने अवैध रूप से घूस हरे भरे पेड़ों जड़ से काट दिया, जिसकी शिकायत प्राचार्य ने कलेक्टर से की है। शिकायत में बताया कि विद्यालय में चौकीदार जमील की पत्नी वहीं पर रहती है।     परिसर में 8 सितंबर को दोपहर 3 से 4 बजे के मध्य पीछे निवासरत फरीद मंसूरी के 2 पुत्रों ने अवैध तरीके से घुसकर नीजी जमीन में लगे हुए लगभग 5 वर्ष पुराने गुलमोहर के 2 पेड़ों को कुल्हाड़ी से जड़ से काट दिया। चौकीदार की पत्नी के मना करने पर भी नही माने और पेड़ काटते रहे। विद्यालय प्राचार्य ने पेड़ काटने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। 

सोयाबीन की कटी फसल पर और खेतों में पड़े ढेर पर पानी, फसल खराब

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी(9827364049) ------------------------------------------------------------------------ मध्यप्रदेश में पीला, सोना कहे जाने वाला सोयाबीन इस बार किसान को  खेतों से बाहर लाने में परेशानी झेलना पड़ रही है, पिछले  दो तीन दिनों से क्षेत्र में सोयाबीन फसल कटाई का कार्य चालू हुआ। बुधवार शाम बारिश होने से कार्य रूक गया।  वहीं गुरूवार को सुबह दस बजे से ही बारिश प्रारंभ हो गई जो रूक रूक दिनभर जारी रही। किसानों के अनुसार जो फसल कटकर खेत में पड़ी  है उसमें नुकसान होगा क्योंकि बारिश से फसल सड़ने लग जायेगी। वही जिन किसानों ने कटाई के बाद खेतों में ही इकट्ठा करके ढेर लगा दिये उन्हें बारिश से बचाने के लिए किसान ने जद्दोजहद कर त्रिपाल, पल्ली से बारिश के पानी से बचाव की कोशिश की।  किसान के अनुसार बारिश का पानी सोयाबीन के ढेर में जाने से सोयाबीन गीला होगा और उसमें सडांध लगेगी।  वहीं मशीन में निकालने से पहले सोयाबीन के ढेर को खेतों में सुखाने के लिए चौड़ा करना पड़ेगा, जो सोयाबीन खेतों में कटकर पड़ी है उनकी भी बारिश रूकने पर पलटी लगाना पड़ेगी क्योंकि उसे भी सुखाना पड़ेगा।      कुल मिलाक

पूर्व मंत्री पहुंचे फिटनेस सेंटर, नई जिम के  शुभारंभ की दी बधाई

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ में स्थित इंडियन फिटनेस सेंटर पर पूर्व  कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक सज्जनसिंह वर्मा पहुँचे एवं जिम के मालिक इमरान शेख को नई जिम शुभारम्भ की बधाई भी दी । इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पटेल,  देवास शहर अध्यक्ष मनोज राजानी,  पीसीसी सदस्य सूरज सिंह ठाकुर,  पूर्व पार्षद ओम प्रकाश परमार,  नगर अध्यक्ष देवेंद्र जोशी , खाद्य पूर्ति मजदूर संघ जिला अध्यक्ष योगेश यादव,  कमलेश डाबी,  रफीक मौलाना, छात्र नेता अजय गोल्ड़न, सलमान पठान, समीर शेख आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

नेवरी में पकडाया सट्टा ! पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Image
देवास।  जिले में पुलिस कप्तान डॉ शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में लगातार अवैध कार्यो पर शिकंजा कसने की कवायद जारी है।  इसी कड़ी में हाटपिपलिया थाना अंतर्गत नेवरी पुलिस चौकी ने सक्रियता दिखते हुए क्षेत्र में मुखबिर की सुचना पर सट्टा सञ्चालन करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा।  पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शाकिर बरोठा फाटा पर सट्टे का सञ्चालन कर रहा था तभी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिलने पर उक्त आरोपी को पकड़ा। आरोपी से 2800 रूपये भी जब्त किये गए है।   For regular News Update ... You can join our news group {it's Only Admin} ⤵️ https://chat.whatsapp.com/KmSR4ldvHFEBxb5SMCxhVN उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी हिमांशु पांडेय, भरतलाल शर्मा, दिलीप मासरे, भरत , सागर सिंह गुर्जर, अशोक मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।   नाबालिक को बहला फुसला कर ले जाने व दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त - Bharat Sagar News - https://bharatsagar.page/article/naabaalik-ko-bahala-phusala-kar-le-jaane-va-dushkarm-karane-vaale-aaropee-ka-jamaanat-aavedan-nirast/_iKkqD.html   फसल नष्ट की मुआवजा राशि

नाबालिक को बहला फुसला कर ले जाने व दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन  निरस्त

Image
  शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी गोविंद मीणा पिता अनुपसिंह मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रंथभंवर, जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।         देवेन्‍द्र मीना डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी नाबालिक पीडिता को बहला फुसलाकर  भागा कर ले गया और उसके साथ दुष्‍कर्म किया। फरियादी ने थाना बेरछा पर दिनांक 24 जून 2020 को रिपोर्ट की थी। राज्य की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष लोक अभियोजक श्री देवेंद्र मीना द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया। अपराध की गंभीरता को दखते हुये न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।