Posts

कांग्रेस नेता एच आर परमाल बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद , नई दिल्ली मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष

Image
रायसिंह मालवीय]  7828750941, 9399715340 सीहोर ! कांग्रेस नेता एच आर परमाल बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद , नई दिल्ली मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सीहोर के आष्टा के युवा कांग्रेस नेता हेमराज परमाल को उनकी सामाजिक छवि ,राजनीतिक और  सामाजिक   सक्रियता को देखते हुए अध्यक्ष  प्रवीण मांगरिया जी की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति- जनजाति विकास परिषद् का मध्यप्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उक्त संगठन सन 1977 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा इस कि शुरुआत की गई थी । बाद में 2001 में पी. एल. पूनिया जो कि पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष -  राष्ट्रीय अ.जा. आयोग , नई दिल्ली ने इसका नेटवर्क समूचे भारत देश मे पहुंचाया, जो कि 18 राज्यों में बहुत अधिक सफल हुआ । अभी देश में समरसता, समतामूलक समाज , किसी भी वंचित, दुखी पीड़ित को संविधान में निहित अधिकारों  का हनन न हो इस हेतु परिषद कार्य कर रही है । एच आर परमाल को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाजजनो ने बधाई दी है ।

वन विभाग की टीम ने लकडियों से भरा ट्रक पीछा कर पकड़ा, जिसकी किमत 5 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है

Image
देवास  वन विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह सुबह गस्त के दौरान दो ट्रको को शंका के आधार पर पकडा गया। लकडिय़ों से भरे ट्रक देवास भोपाल बायपास टोलटेक्स के पास पीछा कर ट्रकों को रोका गया। दो ट्रको के चालकों ने ट्रक की तिरपाल के अंदर बंद सामान के बारे में जब कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो टीम ने चैकिग की जिसमें बीना कागज के अवैध परिवहन ओवर लोड़ लकड़ी लदी हुई पाई गई। शनिवार को देवास भोपाल बायपास अमले द्वारा गस्त के दौरान एक टीम ने गाडरवाडा से इंदौर जा रहे त्रिपाल से ढके ट्रक क्रमंाक एमपी 18 जीए 2573 एवं एमपी 20एचआर 2357 को रोका और तलाशी लेने पर वाहनों ने बढी मात्रा में लकडियों पाई गई वाहन में लकड़ी संबधी कागजात मांगने पर चालक द्वारा नही होना बताया गया और उक्त वाहनों में आम से भरी लकडिय़ों होना पाई गई। जिसकी किमत तकरीबन 5 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। साथ ही एक और अन्य कार्यवाही वन विभाग द्वारा भोपाल रोड़ स्थित वन विभाग के चैक पोस्ट पर दो ट्रकों का रोका गया उक्त वाहनों में टीपी तो थी पर हेमर नही होना बताया जा रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। वन विभाग की टीम ने लकडिय़ों से भरे ट्रकों को वन विभ

सीहोर SP, ASP ने स्व सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला

Image
रायसिंह मालवीय ,782875094, 9399715340                       सीहोर ! स्व सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला ।आज दिनांक 07 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक सीहोर  एस.एस.चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव, एसडीओपी नसरूल्लागंज  प्रकाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री कविता डामोर, निरीक्षक उषा मरावी, सूबेदार देवनारायण पाण्डे एवं अन्य स्टाफ के साथ भाउखेड़ी स्थित कन्हैया गौशाला का भ्रमण किया एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा दिपावाली त्यौहार के उपलक्ष्य में तैयार की गई सामग्री को सभी के द्वारा क्रय किया गया तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये सामान की सराहना करते हुये उनका मनोबल और हौसला  बढ़ाया।

ऑन लाइन  फ्रॉड का खुलासा, पुलिस  की सक्रियता से 70000/- रुपए  वापस मिले

Image
  दीपाखेड़ी ! विजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी दीपाखेड़ी द्वारा दिनांक 27.10.2020 को फा्रॅड होने संबंधी शिकायत आवेदन पत्र इस आशयित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किया गया कि ओ.एल. एक्ट पर अपना ट्रेक्टर बेचने हेतु विज्ञापन दिया था जिसकी डील के संबंध में मुकेश यादव नाम व्यक्ति का कॉल उसके पास आया एवं सौदा तय होने पर मुकेश यादव द्वारा बताया गया कि आपके खाते में 70,000/-रूपये बयाने के रूप में भेजे हैं, जिसे कन्फर्म करने हेतु 01 रूपये का ट्रांजेक्शन आपके द्वारा किया जाना हैं आवेदक द्वारा 01 रूपये का ट्रांजेक्शन कर ओटीपी दिया गया, परिणामस्वरूप विजेन्द्र के आईसीआई बैक के खाते  से दिनांक 27.10.2020 को 49,999/-रूपये एवं 19,999/-रूपये की राशि अवैध रूप से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ​ डीजिटल वॉलेट के माध्यम से आहरित कर लिये गये । मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान ने उक्त आवेदन पत्र सायबर सेल की टीम को दिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिय गये । जिस पर सायबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ट्रांजेक्शन से संबंधित वालेट कम्पनी

पत्रकार अर्नब गोस्वामी की बिना जांच किए गिरफ्तारी को लेकर प्रेस क्लब सोनकच्छ ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

Image
विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214   सोनकच्छ !  नगर में गुरुवार को शाम 4:00 बजे स्थानीय तहसील परिसर में R-भारत चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी की बिना जांच किए गिरफ्तारी को लेकर प्रेस क्लब सोनकच्छ द्वारा तहसीलदार जीएस पटेल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया l प्रेस क्लब के सदस्यों ने मांग की संपादक को जिस प्रकार बिना जांच किए गिरफ्तार कर महाराष्ट्र मुंबई पुलिस देश के चौथे स्तंभ को कुचलने का प्रयास कर रही है वह अत्यंत ही निंदनीय एवं लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार का कृत्य अशोभनीय है जिस प्रकार से आमजन की आवाज एवं समस्याओं को उठाने वाले पत्रकारों के साथ जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह अत्यंत खेद जनक है एवं प्रेस क्लब इसकी कड़ी निंदा करता है तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता है। प्रेस क्लब द्वारा जब अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया को ज्ञापन देने के लिए समय मांगा जिसमे अनुविभागीय अधिकारी ने समय नही होने का हवाला देते हुए पत्रकारों से मिलने से मना कर दिया। तत्पश्चात प्रेस क्लब ने तहसीलदार जीएस पटेल को ज्ञापन लेने का अनुरोध किया,  जिस पर त

वीडियो | बरोठा के जंगल में काले हिरण की मौत ! वन विभाग में नही है मौके पर जाने वाले पशु चिकित्सक ? 

Image
बरोठा जंगल के  8 नंबर सेक्टर ग्रामीणों को एक काला हिरण घायल अवस्था में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुत्तों ने उक्त हिरण को जख्मी कर दिया । ग्रामीणों की मदद से काले हिरण को बचाया गया। उसके बाद वन विभाग को काले हिरण के घायल होने की सूचना दी गई।  ग्रामीणों का कहना है कि हमारी सूचना के बाद भी कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे। हिरण अत्यधिक जख्मी हालत में मिला। टीम मौके पर नहीं पहुचने पर ग्रामीणों ने निजी बोलेरो गाड़ी से बरोठा पशु चिकित्सालय काले हिरण को पंहुचाया। कुछ समय बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने काले हिरण को अपनी सुरक्षा में लिया जहां उपचार के दौरान काले हिरण की मृत्यु हो गई। देर शाम काले हिरण की मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने आश्चर्य भी किया कि आखिर जब काले हिरण को यहां से अच्छी अवस्था में भेजा गया था फिर वहां जाते ही काले हिरण की मौत क्यों हो गई। कहीं कोई बड़ा षड्यंत्र तो नही किया गया ? वन विभाग के वन परिक्षेत्र सहायक राकेश मोदी ने बताया कि ईलाज के ले जाते समय काले हिरण की मृत्यु हो गई। कुत्तों के काटने से काला हिरण अत्यधिक घायल अवस्था में था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बाद में क

महिलाओ का अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला करवा चौथ का उपवास

Image
रायसिंह मालवीय /सीहोर 7828750941,9399715340          भारतीय संस्कृति में उपवासों का बड़ा महत्व है । भारत में भारतीय संस्कृति को बनाए रखने में महिलाओं का बहुत ही योगदान रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भारत की धरती पर सती सावित्री  जैसी नारी भी जन्मी है जो अपने पति के लिए यमराज से भी टक्कर लेकर अपने पति के प्राण वापिस ला  चुकी है। आगे की कड़ी में बात करे तो महिलाओं द्वारा किया जाने वाला निर्जला उपवास जिसमें पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य  के लिए  महिलाएं करवा चौथ का निर्जला उपवास करती है। रात को जब चांद निकलता है, तब महिला सोलह श्रृंगार कर चांद की पूजा करती है। छलनी में से चांद को देखकर अपने पति का मुंह देखती है और कामना करती है कि मेरे पति की उम्र भी चांद की तरह अखंड रहे ,और पति के हाथों से पानी पीकर उपवास खोलती है। महिला इतना कठिन उपवास अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है। करवा चौथ उपवास के कारण बाजार में भी काफी रोनक दिख रही है। पति भी अपनी पत्नी को आज सोने चांदी के उपहार , साड़ी और अन्य भेट करते है। वाकई भारतीय नारी महान है।

हाटपिपलिया में उत्साह से हुआ मतदान संपन्न

Image
' हाटपिपलिया / संजू सिसोदिया कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया पूर्णसुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही हैंड सेनीटाइजर, मास्क व हैंड ग्लव्स के प्रयोग से मतदान की प्रक्रिया कोरोना संक्रमण काल के बावजूद जनता का मतदान के प्रति उत्साह हाटपिपलिया विधानसभा क्रमांक 172 में उपचुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर उत्साह से मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी रही । कोरोना संक्रमण के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से मतदान कराया गया है जिसमें सबसे पहले हाथों को सैनिटाइज किया गया, टेंपरेचर लिया गया तथा मतदान के लिए हैंड ग्लव्स भी दिए गये, जिनको पहनकर मतदाताआें ने मतदान किया। मतदान में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मतदाता जागरूकता अभियान का असर भी मतदान पर दिख रहा था लोगों ने कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान किया। हाटपिपलिया विधानसभा में इस उपचुनाव में 83 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान का निर्णय आगामी 10 नवंबर को होना है।   

कैफे शॉप पर केक काटने के बाद पर हुआ जमकर विवाद, कांग्रेस भाजपा के नेता हुए आमने सामने

Image
आष्टा / रायसिंह मालवीय आष्टा के मानस भवन के पास कैफे पर केक काटने के बाद हुई बहस ने बड़े विवाद का रूप ले लिया ।जिसमे दोनो पक्षो में जमकर हाथापाई हुई खूब चले डन्डे । इस हुए विवाद में दोनो पक्षों के एक एक लोग घायल होने की खबर है वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला शांत करवाया वही SDOP मोहन सारवान, TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन तत्काल पहुंचे मोके पर बल लेकर पहुंचे और  हंगामा कर रहे एक गुट को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा वही खबर लिखे जाने तक विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच चुके थे । बताया जा रहा है कैफे भाजपा नेता नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा के भाई विधायक प्रतिनिधि आदेश शर्मा का बताया जा रहा है वही कैफे पर केक काटने गए दूसरे पक्ष पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष बलबहादुर सिंह ठाकुर भगत जी के पुत्र और अन्य रिस्तेदार बताये जा फिलहाल दोनो पक्षों के लोग आष्टा थाने में शिकायत करने पहुंचे । खबर लिखे जाने तक दोनो पक्षों के लोग आष्टा थाने में जमा थे । लेकिन आज कैफे हुए विवाद से आष्टा के भाजपा, कांग्रेस के नेताओं से जुड़े होने पर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। फिलाल केक काटने के ब

कलेक्‍टर तथा एसपी ने हाटपीपल्‍या विधानसभा में मतदान केन्‍द्र परिसरों का किया निरीक्षण

Image
हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 देवास / कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला तथा एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने हाटपीपल्‍या विधानसभा में राजोदा, बरखेडा कोतापाई तथा अन्‍य मतदान केन्‍द्र परिसरों का किया निरीक्षण किया। हाटपीपल्‍या विधानसभा में मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं के लिए मास्‍क, थर्मल स्‍क्रीनिग और ग्‍लब्‍ज की व्‍यवस्‍था की है। मतदाताओं के हाथ सेनेटाईज किये जा रहे है, जो मतदाता मास्‍क पहन कर नहीं आ रहा है उन्‍हें मास्‍क वितरित किये जा रहे है। सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए गोले बनाये गये है, सभी मतदाताओं से सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन करवाया जा रहा है। सभी मतदाताओं की थर्मल स्‍क्रीनिंग की जा रही है। दिव्‍यांग मतदाताओं के लिए व्‍हील चेयर मतदान केन्‍द्रों पर उपलब्‍ध है। मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक बनाई गई है।                                     

#वीडियो Breaking News | जावर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा !

Image
  सीहोर ! जावर थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा । इंदौर भोपाल हाई वे पर डोड़ी के पास हुआ हादसा । रेती के भरे ओवर लोड डम्फरो से आए दिन हो रहे हादसे। ऑटो चालक हुआ गंभीर घायल । घटना की जानकारी  भारत सागर संवाददाता रायसिंह मालवीय ने फोन पर जावर थाना प्रभारी मदन लाल इवने को दी जानकारी। थाना प्रभारी ने तत्काल वाहन भेजकर मरीज को अस्पताल पहुंचने  की बात कही।  देखें वीडियो -