वीडियो | बरोठा के जंगल में काले हिरण की मौत ! वन विभाग में नही है मौके पर जाने वाले पशु चिकित्सक ? 



बरोठा जंगल के  8 नंबर सेक्टर ग्रामीणों को एक काला हिरण घायल अवस्था में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुत्तों ने उक्त हिरण को जख्मी कर दिया । ग्रामीणों की मदद से काले हिरण को बचाया गया। उसके बाद वन विभाग को काले हिरण के घायल होने की सूचना दी गई।  ग्रामीणों का कहना है कि हमारी सूचना के बाद भी कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे। हिरण अत्यधिक जख्मी हालत में मिला। टीम मौके पर नहीं पहुचने पर ग्रामीणों ने निजी बोलेरो गाड़ी से बरोठा पशु चिकित्सालय काले हिरण को पंहुचाया। कुछ समय बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने काले हिरण को अपनी सुरक्षा में लिया जहां उपचार के दौरान काले हिरण की मृत्यु हो गई।
देर शाम काले हिरण की मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने आश्चर्य भी किया कि आखिर जब काले हिरण को यहां से अच्छी अवस्था में भेजा गया था फिर वहां जाते ही काले हिरण की मौत क्यों हो गई। कहीं कोई बड़ा षड्यंत्र तो नही किया गया ?
वन विभाग के वन परिक्षेत्र सहायक राकेश मोदी ने बताया कि ईलाज के ले जाते समय काले हिरण की मृत्यु हो गई। कुत्तों के काटने से काला हिरण अत्यधिक घायल अवस्था में था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बाद में काले हिरण का पीएम करवाया गया।



यहां बड़ा प्रश्न है कि सूचना के बाद भी वन विभाग ने वन्य जीव के प्रति लापरवाही क्यों बरती ? क्या वन विभाग के पास रेस्क्यू के समय मौके पर पंहुचने वाले पशु चिकित्सक उपलब्ध नही है ? 
हालांकि वन्य जीवों के उपचार के लिए पशु चिकित्सालय की सुविधा जरुर है लेकिन पिछले दिनों एक बकरी की मौत को लेकर पशु चिकित्सकों पर भी सवाल खडे़ हो गये थे और आवेदक ने अपनी बकरी की मौत की शिकायत कलेक्टर को की थी। जिस विभाग के भरोसे वन विभाग वन्य जीवों के स्वास्थ्य के लिए चिंतित रहता है वो खुद ही लापरवाह है। ऐसे में वन्य जीवों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कब तक जारी रहेगा, यह देखना होगा। 




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?