Posts

गणतंत्र दिवस की 72 वी वर्षगांठ पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में ध्वजारोहण

Image
उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु के द्वारा किया गया

Shajapur News- लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद, स्टेडियम में चले चाकू

Image
मंगलवार को शाजापुर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह  के दौरान लड़की  से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के युवकों ने दुसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया । विवाद मे  3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  जिन्हें जिला चिकित्सालय  शाजापुर में भर्ती कराया गया।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली साथ ही राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायल युवकों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली । दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तथा मंत्री परमार से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की इस संबंध में लालघाटी थाना प्रभारी ने कहा  कि घटना के दौरान एक युवक का बर्थडे था और वहां पेस्टी खा रहे थे इस दौरान किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई और मामले ने तूल पकड़ लिया । पुलिस जांच कर रही है ।

पीपलरावाँ - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत !

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट   पीपलरावाँ -   नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नगर परिषद सीएमओ जितेंद्र राणा के  मुख्य आतिथ्य में कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत हुई।अध्यक्षता मेडिकल ऑफिसर डॉ.राघवेंद्र कर्ण ने की। विशेष अतिथि आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास थे। शाम 5 बजे तक दीपिका राजपूत व सुनीता चौहान ने स्वास्थ्यकर्मियों, प्रायवेट डॉक्टरों सहित सूची में दर्ज 94 लोगों में से करीब 85 लोगों को वेक्सीन लगाई। सबसे पहला टीका संतोष शुक्ल ने लगवाया।वेक्सिनेशन के लिए हॉस्पिटल की विशेष साज सज्जा की गई थी। कैलाश एरवाल, देवेंद्र झाला,धर्मेन्द्र सिसोदिया,अशोक धाकड़ आदि मौजूद थे। आभार संतोष शुक्ल ने माना।

सीएम की सभा में बड़ी चूक....! कैरोसिन लेकर पंहुचा व्यक्ति, किया आत्मदाह का प्रयास....?

Image
देवास। शहर में एक ओर मुख्यमंत्री देवास को बड़ी-बड़ी सौगातें दे रहे थे वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री की आम सभा में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर आत्मदाह करने पंहुच गया। हालांकि मौके पर उपस्थित बल ने आत्मदाह से पहले ही उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया और जिला अस्पताल पंहुचाया। आत्महत्या करने के वाले व्यक्ति का नाम अनूप सिंह हाड़ा जाति कंजर पिता फेरन सिंह उम्र लगभग 48 साल निवासी ग्राम कुमारिया थाना पीपलरावां जिला देवास बताया जा रहा है।  जानकारी अनुसार व्यक्ति की शिकायत है कि उसने 24 जनवरी 2021 को उसका स्वयं, उसके भाई व एक अन्य के कुल 03 ट्रेक्टर जावर, आष्टा जिला सीहोर पुलिस जबरन ले गई है। 25 जनवरी को उसने देवास को शिकायत भी की थी। उसका कहना है कि वह इसलिए पानी की बॉटल में केरोसीन भरकर आत्मदाह के उद्देश्य से 02 माचिस व एक सिगरेट का पैकेट लेकर आया था। हालांकि इस विषय में सोशल मिडिया पर अलग-अलग तरह के संदेश प्रसारित हो रहे हैं।  बड़ा सवाल...इतनी सुरक्षा और सख्ती के बावजूद केरोसिन लेकर उक्त व्यक्ति सभास्थल कैसे पहुँच गया। निश्चित ही यहां पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।  आमजनों पर सख्ती बरतने वाली प

390 करोड़ की लागत का बनेगा मिनी सुपर कोरिडोर ! देवास विकास योजना के तहत 718 हेक्टेयर का औद्योगिक शहर होगा विकसित

Image
बड़े शहरों की तर्ज पर नगर परिषदों का भी कार्ययोजना बनाकर विकास होगा नगरों को भव्य स्वरूप देना है लेकिन काम धंधा और बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए-मुख्यमंत्री देवास | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को नगर‍ निगम देवास में आयोजित देवास विजन 2021-26 का प्रेजटेंशन देखा तथा कहा कि राज्‍य सरकार का उद्देश्य नगरों को भव्य स्वरूप देना है किंतु इसके साथ-साथ काम धंधा और बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर जिलों में नगर परिषदों की कार्य योजना  बनाकर छोटे शहरों का विकास किया जाए। इसी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध कार्य हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवास में मां चामुंडा एवं तुलजा भवानी के मंदिरों के विकास में जो बेहतर होगा वह करेंगे।      मुख्यमंत्री ने बैठक में देवास विकास योजना के तहत 718 हेक्टेयर के विकास नए औ़द्योगिक क्षेत्र के विकास को मंजूरी दी तथा 390 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 5.6 किलोमीटर लंबे मिनी सुपर कोरिडोर को बनाने के कार्य को हरी झंडी दिखाते हुए स्वीकृत किया। मिनी कोरिडोर उज्जैन रोड को टाटा एक्सपोर्ट इंदौ

Kannod News | ट्रैक्टर पर हजारों की संख्या में किसान पहुंचे कन्नोद

Image
कन्नौद, चंचल भारतीय   भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश के जरिए लाए गए 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में निकाली किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा.. दिल्ली  में  प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन करते हुए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान यूनियन के द्वारा किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालकर केंद्र सरकार के कृषि कानून बिल का विरोध कर तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की, कन्नौद कृषि उपज मंडी में सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर एवं हजारों की संख्या में किसान पहुंच रहे थे 3 किलोमीटर लंबी ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा में जय जवान जय किसान... किसान बिल वापस लो के नारे से किसान ललकार रहे थे... भारतीय किसान यूनियन कन्नौद ब्लॉक अध्यक्ष रामभरोस पटेल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि केंद्र सरकार को अपने जिद छोड़कर तीनों का सिविल को वापस ले लेना चाहिए। किसान तिरंगा यात्रा को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बाहरी वाहन को नगर सीमा से बाहर रोक दिया गया था यात्री बसों के यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए बसों का

NSS के हरिप्रसाद जोहार विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में विक्रम अवार्ड से सम्मानित

Image
शाजापुर की तहसील शुजालपुर के 72 गणतंत्र दिवस समारोह पर  शासकीय  जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के NSS  के कर्मठ कार्यकर्ता हरिप्रसाद जोहार को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में  विक्रम अवार्ड से  सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  द्वारा NSS के माध्यम से हरिप्रसाद चौहान ने शिक्षा एवं समाज सेवा के उद्देश्य को मूल रूप देते हुए ग्रामों में  बाल शिक्षक महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मतदाता जागरूकता रक्त अभियान ऐसे अन्य जन जागरूकता आदि कार्य में विशेष रूप से कार्य करने के लिए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में कुलपति प्रोफे अखिलेश कुमार पांडे द्वारा संभाग स्तरीय श्रेणी में स्वयं सेवा का विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया साथ ही इस के उपलक्ष संस्था के प्राचार्य डॉ कुसुम  जाजु जिला संगठन शाजापुर डॉ एम वाय अंसारी एवं NSS के कर्मठ कार्यकर्ता हरिप्रसाद जोहर को विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

आयुष्मान योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर जावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अमित माथुर हुए पुरस्कृत

Image
 रायसिंह मालवीय /सीहोर 7828750941,9399715340    जावर: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीहोर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग एवं सीहोर विधायक सुदेश राय भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान सहित जिले के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण की मौजूदगी में आयुष्मान योजना के उत्कृष्ठ कार्य करने पर सीहोर जिला अस्पताल, राणा उदय अस्पताल सीहोर ,इछावर सामु.स्वास्थ केंद्र और जावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुए पुरस्कृत । पुरस्कार लेते जावर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार माथुर ।  जावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रामप्रसाद मालवीय आयुष्मान मित्र  पदस्थ हैं।

Sehore News - उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए जावर थाना प्रभारी हुए सम्मानित

Image
रायसिंह मालवीय / सीहोर                       72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीहोर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग एवं सीहोर विधायक सुदेश राय भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय कलेक्टर अजय गुप्ता पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान सहित जिले के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण की मौजूदगी में ध्वजारोहण के पश्चात पुरस्कार वितरित किए गए । अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कारों से नवाजा गया। उसी कड़ी में जावर थाना प्रभारी मदन इवने जी को भी उत्कृष्ठ सेवा देने के लिए नवाजा गया।

एमआर इलेवन ने चुकता किया पिछली हार का हिसाब, पत्रकार इलेवन को हराया

Image
पहला मुकाबला चला अंतिम गेंद तक, रहा टाई  देवास। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेले गए क्रिकेट मुकाबले में एमआर इलेवन ने पत्रकार एकादश को हरा दिया। पिछले मुकाबले में मिली हार का हिसाब चुकता करते हुए एमआर एकादश ने लगभग एकतरफा जीत दर्ज की। एमआर इलेवन ने 12 ओवर में 143 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पत्रकार एकादश 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। इसके पूर्व पहले मैच में अंतिम ओवर तक कशमकश बनी रही। 12 ओवर में 104 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआर 11 को पत्रकार एकादश ने अंतिम ओवर में 103 रन पर रोककर मैच टाई करा लिया। इस मुकाबले में अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक दोनों टीमों के बीच संघर्ष देखने को मिला। दूसरे मैच में एमआर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत से ही मैच पर मजबूत पकड़ बनाई और विशाल स्कोर खड़ा करने में सफलता प्राप्त की। पत्रकार इलेवन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्रों में कमजोर प्रदर्शन के चलते हार हुई। पत्रकार इलेवन में दीपक विश्वकर्मा, राहुल परमार, अमित बागलीकर, राम मीणा, खुमान सिंह बेस, जयंत सांखला, वरुण राठौर, विजय गहलोत, हर्ष

देवास जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
जिला मुख्यालय पर परेड ग्राउण्‍ड में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने ध्वजारोहण कर सलामी ली