सीएम की सभा में बड़ी चूक....! कैरोसिन लेकर पंहुचा व्यक्ति, किया आत्मदाह का प्रयास....?



देवास। शहर में एक ओर मुख्यमंत्री देवास को बड़ी-बड़ी सौगातें दे रहे थे वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री की आम सभा में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर आत्मदाह करने पंहुच गया। हालांकि मौके पर उपस्थित बल ने आत्मदाह से पहले ही उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया और जिला अस्पताल पंहुचाया। आत्महत्या करने के वाले व्यक्ति का नाम अनूप सिंह हाड़ा जाति कंजर पिता फेरन सिंह उम्र लगभग 48 साल निवासी ग्राम कुमारिया थाना पीपलरावां जिला देवास बताया जा रहा है। 

जानकारी अनुसार व्यक्ति की शिकायत है कि उसने 24 जनवरी 2021 को उसका स्वयं, उसके भाई व एक अन्य के कुल 03 ट्रेक्टर जावर, आष्टा जिला सीहोर पुलिस जबरन ले गई है। 25 जनवरी को उसने देवास को शिकायत भी की थी। उसका कहना है कि वह इसलिए पानी की बॉटल में केरोसीन भरकर आत्मदाह के उद्देश्य से 02 माचिस व एक सिगरेट का पैकेट लेकर आया था। हालांकि इस विषय में सोशल मिडिया पर अलग-अलग तरह के संदेश प्रसारित हो रहे हैं। 

बड़ा सवाल...इतनी सुरक्षा और सख्ती के बावजूद केरोसिन लेकर उक्त व्यक्ति सभास्थल कैसे पहुँच गया। निश्चित ही यहां पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।  आमजनों पर सख्ती बरतने वाली पुलिस की चेकिंग पर भी यहां प्रश्नचिन्ह लग गया है। वैसे ही शहर में लगातार हो रही वारदातों पर अंकुश  नही लग पा रहा है। जब मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व पुलिस और प्रशासन ने कई तरह की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बखान किया था और कार्यक्रम के दौरान ही यह घटना घट गई। 

आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति पर पुलिस का बयान आया सामने ...!

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?