गणतंत्र दिवस की 72 वी वर्षगांठ पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में ध्वजारोहण

उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु के द्वारा किया गया

Ujjain | अवसर पर श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु के द्वारा समारोह में उपस्थित सभी अधिकारी ,कर्मचारी एवं उनके परिजन तथा बच्चों को संविधान के मूल्यों के बारे में जीवन में अनुशासन का महत्व, अपने कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व, परस्पर सहयोग की भावना, परिवार में माता-पिता का सम्मान के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। पुलिस प्रशिक्षण शाला में पदस्थ रक्षित निरीक्षक शशि वर्मा, सीडीआई निरीक्षक अनिल तरदाल, आरक्षक वीरेंद्र तोमर सहित अन्य 25 अधिकारी कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। पीटीएस में पदस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के मेधावी 05 बालक, बालिका को भी पुरस्कृत किया गया। जिनमें करुणा देवड़ा को कक्षा 12वीं में 82% अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। 



इस अवसर पर आवासीय परिसर में पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए मेघदूत चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीटीएस की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुंतला रूहल, उप पुलिस अधीक्षक श्री एन के मालवीय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजन तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया