Posts

पंचायत सचिवों ने किया आंदोलन का आगाज....!

Image
-सांतवे वेतनमान और विभाग में संविलियन करने को लेकर सौंपा 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देवास। मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी, संगठन मंत्री गबु सिंह राठौड़, सुरेश शर्मा के नेतृत्व में देवास जिले के देवास, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद, खातेगांव जनपदों की ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिवों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के नाम 10 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर मण्डूक पुष्कर पर प्रात: 10 से 4 बजे तक धरना देकर रैली के रूप में कलेक्टर एवं जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश में पंचायत सचिवों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। प्रदेश में 7 लाख कर्मचारियों को सातवे वेतनमान का लाभ सरकार द्वारा दिया गया है और सिर्फ पंचायत सचिवों को ही इससे वंचित रखा गया है। पंचायत सचिवों में आक्रोश व्याप्त है एवं उनके परिवारों के साथ घोर अन्याय हुआ है। पूर्व में पंचायत सचिवों को छठवें वेतनमान की सौगात सर

श्रध्दा और आस्था के बीच खून की होली ? आवेदन देकर ग्रामीणों ने लगाये कांग्रेस नेताआ पर गंभीर आरोप !

Image
- कांग्रेस नेताओं के इशारे पर सोनकच्छ प्रशासन डाल रहा हिन्दुओं के धार्मिक स्थल में अड़ंगा- आवेदनकर्ता - पीपलरावां के समीपस्थ ग्राम लकुमड़ी में विवाद की स्थिति, बुधवार को हुई मारपीट की गंभीर घटना देवास। पीपलरावां कस्बे के समीपस्थ ग्राम लकुमड़ी में हिन्दुओं के धार्मिक स्थल, शनि महाराज के ओटले को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। लकुमड़ी ग्राम में प्राचीन शनि महाराज की प्रतिमा स्थापित है। विवाद में एक पक्ष के लोगों ने कलेक्टर को आवेदन देने के बाद प्रेस नोट जारी कर सीमांकन की कार्यवाही की मांग की है।  यह लिखा है प्रेस नोट में -  जारी प्रेस नोट के अनुसार पीपलरावां कस्बे के समीपस्थ ग्राम लकुमड़ी में हिन्दुओं के धार्मिक स्थल, शनि महाराज के ओटले को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। सोनकच्छ तहसील प्रशासन कांग्रेस के दबंग नेताओं के इशारे पर ओटले के सीमांकन की कार्यवाही नही कर रहा है। लकुमड़ी ग्राम में प्राचीन शनि महाराज की प्रतिमा स्थापित है। जिसके प्रति लकुमड़ी सहित आसपास के ग्रामीणजनों की भी अटूट श्रृद्धा है। शनि महाराज की मूर्ति के समीप गांव के ही सिसोदिया परिवार द्वारा अपनी जमीन पर ओटला निर्माण किया

Sehore - हिन्दू संगठनों ने तांडव वेब फिल्म को बेन करने की मांग की

Image
रायसिंह मालवीय  7828750941               सीहोर/आष्टा : सीहोर के आष्टा में वेब सीरीज तांडव के खिलाफ आज हिन्दू संगठनों ने इंदौर भोपाल बायपास चौपाटी से बाइक रैली निकाली जिसमें बजरंग सेना और राष्ट्रीय  राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तांडव फिल्म बंद करो के नारों के साथ आष्टा के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली और मंत्री प्रकाश जावड़ेकर  सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार  के नाम तहसीलदार आष्टा को ज्ञापन सौंपा। सभी कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज फिल्म तांडव के निर्माता  निर्देशक और अभिनेता मुर्दाबाद के नारे लगाए। और कहा कि अमेजॉन प्राइम द्वारा चलाई जा रही वेब सीरीज तांडव पर रोक लगे। कुछ समय से यहां देखा गया है कि अब ओटीटी (ओवर द टॉप ) मंच युवाओं में विशेष रूप से लोकप्रिय हो रहा है। यह प्लेटफार्म सभी सेंसरिंग प्राधिकरण से मुक्त है और इनके लिए कोई विशेष कानून नहीं है जिसकी वजह से कभी कभी निर्देशक अनुचित लाभ उठा रहे है। ओटीटी प्लेटफार्म या डिजिटल प्लेटफार्म में कोई विशेष कानून नहीं है।अब ओटीटी प्लेटफार्म को विशेष कानून के अंतर्गत नियमित करने की तत्काल आवश्यकता है।ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव प्रोग्र

CM की सभा में आत्मदाह का प्रयास करने वाला एक शातिर अपराधी ! सिहोर पुलिस भी कर रही खुलासे !

Image
विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है एक व्यक्ति ने जावर पुलिस पर  आरोप लगाए हैं और घासलेट डाल लिया है। यह सर्वथा गलत है जिसकी वास्तविकता यह है कि इसके विरुद्ध  थाना जावर में संपत्ति संबंधी  अपराध डकैती की योजना बनाने का एवं  थाना पीपलरावां में विभिन्न धाराओं के तहत  मारपीट एवं अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज विभिन्न धाराओं के तहत  ( 04 ) अपराध थाना जावर, पिपलरवा में पंजीबद्ध है । वस्तुतः यह एक आदतन अपराधी है,तथा इसका पूरा परिवार  अपराधी गतिविधियों में संलिप्त है ।   आष्टा अनुभाग में वाहन चोरी व पानी की मोटरों की चोरी की वारदातें हो रही है,  यह जानकारी मिली थी कि इन वारदातों के पीछे इसका हाथ है इसलिए  दबिश दी गई थी, इसी दौरान अनुभाग छैत्र मे लावारिस हालत  ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिलो के मिलने पर चोरी के संदेह में जप्त कर आष्टा, जावर, पार्वती में धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई की गई है। इस व्यक्ति के विरुद्ध थाना जावर जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 106/2008 धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट ।  थाना पीपलरावां जिला देवास में अपराध क्रमांक 51/ 96 धारा 365 भादवि, 

कोरोना हेल्थ बुलेटिन | आज 8 कोरोना संक्रमित | जानिए कहा मिले संक्रमित ...?

Image
कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 28 जनवरी 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण मे टीकाकृत व्यक्तियों की संख्या 1701 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 758 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 601 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 8 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 593 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 94757 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 94161 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 2943 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 90723 11 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 4 12 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत को

बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गणतंत्र पर्व !

Image
26 जनवरी 1950 को बाबा साहब का बनाया गया संविधान इस देश में लागू हुआ था और इसी दिन से ही इस देश से राजा महाराजा की पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही है ।  बाबा साहब ने सबके लिए समानता का अधिकार लागू किया था।। इसी उपलक्ष्य में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर चौराहा पर बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूरे शहर वासियों और पूरे देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता झोन प्रभारी प्रेमचंद फुलेरिया, जिलाध्यक्ष दरियाव सिंह मालवीय, शहर अध्यक्ष आदरणीय संजय सांगते , युवा कार्यकर्ता लक्की पोरवाल, विनोद चौहान , हेमंत मालवीय, विजेंद्र अंगोरिया, विक्की मालवीय , बलराम, महेश फुलवरिया, विकास चौहान , शंकर दादा, रवि, मनोज बामनिया, देवराज चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।।

मनरेगा की राशि ट्रांसफर करने में भेदभाव से ग्राम पंचायतों में नाराजगी ?

Image
कन्नौद से चंचल भारतीय की रिपोर्ट मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों की अनियमितताएं  दिन ग्राम पंचायत सचिव , सरपंच की शिकायतें आना आम हो गई है। लेकिन इस योजनाओं में जवाबदार अधिकारी ही योजनाओं को पलीता लगाकर  कोई कसर छोड़े बगैर अवसर का फायदा उठाने में पीछे नहीं हटते हैं। स्थिति यह है कि मनरेगा के नियमों की धज्जियां उड़ा कर शासन की नीतियों की खिलाफत सरेआम की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाम नहीं छापने की शर्त पर मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद के पत्र क्रमांक 3485 - 28 अक्टूबर 2020, एवं पत्र क्रमांक 5903-28 दिसंबर 2020 एवं पत्र क्रमांक 6362-20 जनवरी 2021 के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर कुछ विशेष ग्राम पंचायतों को ही मनरेगा की सामग्री का भुगतान किया जा रहा है। जनपद पंचायत कन्नौद को जलअभिषेक एवं हितग्राही मूलक कार्यों के लिए सामग्री के भुगतान की निर्धारित सीमा 56 .41 लाख रुपए का शासन स्तर के आदेशों की अवहेलना कर सुदूर सड़क , निर्मल नीर के कार्यों में भुगतान किया गया है। कन्नौद की अन्य ग्राम पंचायतों में 8 माह से बिलों की एम. आई .एस .की गई है उनकी राशि 177 लाख रुपया का भु

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सस्थां राष्ट्र सर्वोपरि ने किया समाज सेवको का सम्मान !

Image
सस्थां राष्ट्र सर्वोपरि के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था के संरक्षक राजेश जायसवाल द्वारा राजाराम नगर चौराहै पर झण्डा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जनसिहं वर्मा के द्वारा झण्डा फहराया गया । कार्यक्रम में समाज जनो का सम्मान भी किया गया । जिसके अन्तर्गत श्रीमती सरोज बाला मालवीय, चाणक्यपुरी देवास एवं उनके परिवार के द्वारा लाकडाउन के समय दो रोटी हर घर से एकत्र कर उसके पैकेट जरुरतमंदो को पहुंचाने का सराहनीय कार्य  किया गया था। इस अवसर पर  के साथ मनोज राजानी, सुधीर शर्मा ,लल्ला यादव, जय प्रकाश शास्त्री, प्रवीण श्रीवास्तव , बाबुलाल मालवीय, बाबुलाल चौधरी, कैलाश दुबे अभिभाषक राजेन्द्र मालवीय सहित क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थिति  थे। 

आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति पर पुलिस का बयान आया सामने ...!

Image
देवास । मुख्यमंत्री की आमसभा में आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति के बारे में जब जानकारी पुलिस को मिली तो आश्चर्यचकित करने वाली जानकारी पुलिस के सामने आई। पुलिस के अनुसार आत्मदाह का प्रयास करने वाला व्यक्ति अपराधी है और उस पर कई प्रकरण भी दर्ज है। उस पर दर्ज प्रकरणों की जानकारी और निकाली जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयालसिंह ने उक्त विषय में जानकारी दी। देखिए विडियों में क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने -       यहां आमसभा में खुलेआम रुप से घूमने वाले व्यक्ति का भंडाफोड़ तो अपराधी के रुप में हुआ है लेकिन एक आपराधिक दुनिया का व्यक्ति खुलेआम कैरोसिन लेकर आमसभा में घुस गया और आत्मदाह का प्रयास कर लिया, इससे सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही तो उजागर हो ही रही है। गनीमत रही कि उक्त व्यक्ति ने किसी प्रकार का हमला किसी अन्य व्यक्ति पर नही किया। जबकि शहर में पुलिस के कड़े प्रबंध किये जाने का दावा था। वहीं इस संबंध में व्यक्ति से जुड़े अलग- अलग संदेश सोशल मिडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। जिनमें उक्त व्यक्ति पर दर्ज प्रकरणों की जानकारी सामने आ रही है। इन संदेशों में व्यक्ति के परिवार वालों के नाम भी सामन

गणतंत्र दिवस की 72 वी वर्षगांठ पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में ध्वजारोहण

Image
उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु के द्वारा किया गया

Shajapur News- लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद, स्टेडियम में चले चाकू

Image
मंगलवार को शाजापुर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह  के दौरान लड़की  से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के युवकों ने दुसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया । विवाद मे  3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  जिन्हें जिला चिकित्सालय  शाजापुर में भर्ती कराया गया।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली साथ ही राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायल युवकों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली । दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तथा मंत्री परमार से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की इस संबंध में लालघाटी थाना प्रभारी ने कहा  कि घटना के दौरान एक युवक का बर्थडे था और वहां पेस्टी खा रहे थे इस दौरान किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई और मामले ने तूल पकड़ लिया । पुलिस जांच कर रही है ।

पीपलरावाँ - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत !

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट   पीपलरावाँ -   नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नगर परिषद सीएमओ जितेंद्र राणा के  मुख्य आतिथ्य में कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत हुई।अध्यक्षता मेडिकल ऑफिसर डॉ.राघवेंद्र कर्ण ने की। विशेष अतिथि आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास थे। शाम 5 बजे तक दीपिका राजपूत व सुनीता चौहान ने स्वास्थ्यकर्मियों, प्रायवेट डॉक्टरों सहित सूची में दर्ज 94 लोगों में से करीब 85 लोगों को वेक्सीन लगाई। सबसे पहला टीका संतोष शुक्ल ने लगवाया।वेक्सिनेशन के लिए हॉस्पिटल की विशेष साज सज्जा की गई थी। कैलाश एरवाल, देवेंद्र झाला,धर्मेन्द्र सिसोदिया,अशोक धाकड़ आदि मौजूद थे। आभार संतोष शुक्ल ने माना।

सीएम की सभा में बड़ी चूक....! कैरोसिन लेकर पंहुचा व्यक्ति, किया आत्मदाह का प्रयास....?

Image
देवास। शहर में एक ओर मुख्यमंत्री देवास को बड़ी-बड़ी सौगातें दे रहे थे वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री की आम सभा में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर आत्मदाह करने पंहुच गया। हालांकि मौके पर उपस्थित बल ने आत्मदाह से पहले ही उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया और जिला अस्पताल पंहुचाया। आत्महत्या करने के वाले व्यक्ति का नाम अनूप सिंह हाड़ा जाति कंजर पिता फेरन सिंह उम्र लगभग 48 साल निवासी ग्राम कुमारिया थाना पीपलरावां जिला देवास बताया जा रहा है।  जानकारी अनुसार व्यक्ति की शिकायत है कि उसने 24 जनवरी 2021 को उसका स्वयं, उसके भाई व एक अन्य के कुल 03 ट्रेक्टर जावर, आष्टा जिला सीहोर पुलिस जबरन ले गई है। 25 जनवरी को उसने देवास को शिकायत भी की थी। उसका कहना है कि वह इसलिए पानी की बॉटल में केरोसीन भरकर आत्मदाह के उद्देश्य से 02 माचिस व एक सिगरेट का पैकेट लेकर आया था। हालांकि इस विषय में सोशल मिडिया पर अलग-अलग तरह के संदेश प्रसारित हो रहे हैं।  बड़ा सवाल...इतनी सुरक्षा और सख्ती के बावजूद केरोसिन लेकर उक्त व्यक्ति सभास्थल कैसे पहुँच गया। निश्चित ही यहां पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।  आमजनों पर सख्ती बरतने वाली प