Posts

35,000 करोड़ रुपये का टीका ! कोविड-19 वैक्‍सीन के लिए 2021-22 के बजट मे क्या ?

Image
केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्‍द्रीय बजट  2021-22 पेश किया, जो इस नये दशक का पहला बजट है और अप्रत्‍याशित कोविड संकट के मद्देनजर एक डिजिटल बजट भी है। आत्‍मनिर्भर भारत का विजन प्रस्‍तुत करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह दरअसल 130 करोड़ भारतीयों की एक स्‍पष्‍ट अभिव्‍यक्ति है, जिन्‍हें अपनी क्षमता और कौशल पर पूर्ण भरोसा है। उन्‍होंने कहा कि बजट प्रस्‍तावों से राष्‍ट्र पहले, किसानों की आय दोगुनी करने, मजबूत अवसंरचना, स्‍वस्‍थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास, इत्‍यादि का संकल्‍प और मजबूत होगा। इसके अलावा त्‍वरित कार्यान्‍वयन के पथ पर बजट 2015-16 के वे 13 वादे भी हैं, जिन्‍हें देश की आजादी के 75वें वर्ष यानी 2022 के अमृत महोत्‍सव के दौरान पूरे किये जाने हैं। उन्‍होंने कहा कि ये सभी वादे भी आत्‍मनिर्भरता के इस विजन के अनुरूप हैं। वर्ष  2021-22 के बजट प्रस्‍ताव इन 6 स्‍तंभों पर आधारित हैं : स्‍वास्‍थ्‍य एवं खुशहाली भौतिक एवं वित्‍तीय पूंजी , और अवसंरचना आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास मानव

महिलाओं को गम्भीर बीमारियों से बचाव की मुहिम में जुटी आदिवासी महिला वनकर्मी

Image
देवास। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी महिलाओं के मासिक धर्म के उपयोग में आने वाले सेनेटरी नेपकिन को लेकर बहुत ही संकीर्ण विचारधारा बनी हुई है। ग्रामीण मजदूर महिलाएं कपड़ो का इस्तेमाल कर अनेक प्रकार की गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होती जा रही है। छोटी सी लापरवाही से महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है, किन्तु संकुचित विचारधारा के कारण किसी से कह नही पाती है। इन बातों को ध्यान में रखकर वन विभाग में पदस्थ वनरक्षक ने ज्योति कर्मा ने इस कुरीति के खिलाफ मुहिम छेडक़र महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। ज्योति कर्मा ने अब तक हजारों नेपकिन महिलाओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराए है। वे स्वम अपने खर्च से खरीदकर महिलाओं तक यह नेपकिन पहुचा रही है। इसी अभियान के अंतर्गत जिले की सतवास तहसील के आदिवासी ग्रामों में जाकर नेपकिन वितरण किया। सिन्द्राणी, उन्हेल, बाल्या में आदिवासी महिलाओं को खेतों मे जाकर मजदूरी कर रही महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराए।

Dewas- जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिसोदिया ने 4 करोड़ 42 लाख 95 हजार रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

Image
आने वाले दो सालों में पंचायती राज के माध्‍यम से मध्‍यप्रदेश को आत्‍म निर्भर बनायेंगे -  सिसोदिया

कुणाल सोलंकी बने आल इंडिया युवा कांग्रेस ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष

Image
 कुणाल सोलंकी बने आल इंडिया युवा कांग्रेस ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष

देशभर में 8 बजे से पल्स पोलियो अभियान शुरू | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावाँ मे भी पिलाई पोलियो की दवा

Image
  दो  बूंद  ज़िंदगी की ज़िंदगी की दो बूंद पल्स पोलियो अभियान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ - आज से देशभर में आज 8 बजे से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावाँ पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ इसके तहत मध्य प्रदेश में  रविवार, 31 जनवरी  से पोलिया की दवा 5 साल तक के बच्चों को पिलाई गई जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 5 साल तक के  बच्चों को दवा पिलाने का शुभारंभ किया।  सुपर वायजर कैलाश ऐरवाल, देवेंद्र झाला, संतोष शुक्ला,धर्मेन्द्र सिसोदिया, अनीता यादव यह मौजूद थे।

सेना में भर्ती के प्रशिक्षण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे में आए युवाओं में झगड़ा

Image
  उज्जैन से युवाओं को लेकर आई बस पर पथराव  कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। सेना में भर्ती के प्रशिक्षण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे में आए युवाओं में झगड़ा देवास । स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आगामी माह में सेना में भर्ती का कैंप लगने वाला है। इसी भर्ती में प्रशिक्षण हेतु देवास और उज्जैन के युवाओं का जमघट आज स्टेडियम में लगा था। इसी दौरान किसी युवा का आपस में विवाद हो गया जिसके बाद उज्जैन से युवाओं को लेकर आई बस पर पथराव कर दिया गया। खास बात यह थी कि इतनी भीड़ रोज होने के बाद भी यहां पर सुरक्षा के कोई भी प्रबंध नहीं थे। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड भी आई लेकिन वह समझाइश देकर चली गई बाद में एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नजर नहीं आया।देशभर में सेना भर्ती परेड के दौरान भी कई बार हिंसक वारदातें हुई हैं ऐसे में विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता होती है। देवास में सुरक्षा के इंतजाम ना के बराबर नजर आए।