Dewas- जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिसोदिया ने 4 करोड़ 42 लाख 95 हजार रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

आने वाले दो सालों में पंचायती राज के माध्‍यम से मध्‍यप्रदेश को आत्‍म निर्भर बनायेंगे - सिसोदिया










  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया पंहुचे देवास 
  • बीआर रिसोर्ट सोनकच्‍छ में करोड़ों के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण 
  • आगामी 2 सालों में पंचायती राज से मप्र को आत्‍म निर्भर बनायेंगे- सिसोदिया
  • किसान हितैषी योजनाएं चला रही है सरकार - सिसोदिया


देवास । देवास जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने बीआर रिसोर्ट सोनकच्‍छ में 4 करोड़ 42 लाख 95 हजार रूपये की लागत के 89 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 3 करोड़ 70 लाख 58 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 81 विकास कार्यो का भूमि पूजन एवं 72 लाख 37 हजार रूपये की लागत से निर्मित 08 विकास कार्यो को लो‍कार्पण किया। 



    इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि आने वाले दो सालों में पंचायती राज के माध्‍यम से मध्‍यप्रदेश को आत्‍म निर्भर बनायेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह का सपना है कि देश और प्रदेश को आत्‍म निर्भर बनाना है। प्रदेश सरकार आत्‍म निर्भर मध्‍यप्रदेश की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है। यह सरकार किसान हितैषी योजनाएं चला रही है। प्रदेश में नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। मनरेगा में ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। प्रदेश में आदर्श गौ-शालायें बनाई जा रही है। सरकार ने हर गांव में पंचायती राज स्‍थापित किया है। उन्‍होंने कहा कि जिले की जिन पंचायतों का बिजली बिल बकाया उसके लिए मुख्‍यमंत्री से चर्चा करेंगे।  

    कार्यक्रम में विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, विधायक हाटपिपल्‍या  मनोज चौधरी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष  दौलत सिंह तवर,  ह्रदेश दीक्षित आदि नेे भी संबोधित किया।   

    कार्यक्रम प्रभारी कलेक्‍टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।  

विकास कार्यो के भूमि पूजन में 01 करोड 25 लाख 93 हजार रूपये की लागत के 27 सीसी रोड, 01 करोड 25 लाख रूपये की लागत के 35 टीन शेड, 12 लाख रूपये की लागत के 2 पुलिया, 07 लाख रूपये की लागत के 2 पेवर्स ब्‍लाक, 46 लाख 95 हजार रूपये की लागत के 5 सामुदायिक भवन, 05 लाख रूपये की लागत का 1 शमशान टीन शेड, 17 लाख रूपये की लागत के 4 चबुतरा निर्माण, 14 लाख 90 हजार रूपये की लागत का 1 सुदूर सडक, 10 लाख रूपये की लागत के 2 कृत्रिम गर्भाधान, 03 लाख 80 हजार रूपये की लागत के 1 गौशाला एवं 03 लाख रूपये की लागत का 1 नाली सह टंकी शामिल है।



    विकास कार्यो के लोकार्पण में ग्राम पंचायत कुसमानिया में 08 लाख 60 हजार रूपये की लागत का पशु औषधालय भवन, ग्राम पंचायत कुमारियाबनवीर में 25 लाख रूपये की लागत की गौ-शाला, ग्राम पंचायत टुंगनी में 07 लाख 80 हजार रूपये की लागत का आंगनवाडी भवन, ग्राम पंचायत देहरी में 07 लाख 80 हजार रूपये की लागत का आंगनवाडी भवन, ग्राम पंचायत खोनपीरपिपल्‍या में 12 लाख 85 हजार रूपये की लागत का पंचायत भवन, ग्राम पंचायत खेरियाजागीर 03 लाख 44 हजार रूपये की लागत का सामाजिक स्‍वच्‍छता परिसर, ग्राम पंचायत अगेरा में 03 लाख 44 हजार रूपये की लागत का सामाजिक स्‍वच्‍छता परिसर तथा ग्राम पंचायत फावडा में 03 लाख 44 हजार रूपये की लागत का सामाजिक स्‍वच्‍छता परिसर शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?