सेना में भर्ती के प्रशिक्षण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे में आए युवाओं में झगड़ा

  •  उज्जैन से युवाओं को लेकर आई बस पर पथराव
  •  कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
  • सेना में भर्ती के प्रशिक्षण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे में आए युवाओं में झगड़ा



देवास । स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आगामी माह में सेना में भर्ती का कैंप लगने वाला है। इसी भर्ती में प्रशिक्षण हेतु देवास और उज्जैन के युवाओं का जमघट आज स्टेडियम में लगा था। इसी दौरान किसी युवा का आपस में विवाद हो गया जिसके बाद उज्जैन से युवाओं को लेकर आई बस पर पथराव कर दिया गया। खास बात यह थी कि इतनी भीड़ रोज होने के बाद भी यहां पर सुरक्षा के कोई भी प्रबंध नहीं थे। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड भी आई लेकिन वह समझाइश देकर चली गई बाद में एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नजर नहीं आया।देशभर में सेना भर्ती परेड के दौरान भी कई बार हिंसक वारदातें हुई हैं ऐसे में विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता होती है। देवास में सुरक्षा के इंतजाम ना के बराबर नजर आए। 




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?