Posts

पेट्रोल पंप को कांग्रेस ने दिया ’मोदी वसूली केन्द्र’ नाम ! 20 को मप्र बंद का आह्वान ?

Image
पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा ने किया उद्घाटन.. पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस सड़क पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया पेट्रोल पंपों को मोदी वसूली केंद्र का नाम दिया Bharat Sagar News - पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस (Congress) सड़क पर प्रदर्शन कर रही है। भोपाल में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने पूजा पाठ के साथ कर पेट्रोल पंपों को मोदी वसूली केंद्र(Modi Vasooli Kendra) का नाम दिया। पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन तेज कर दिए हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ के 20 फरवरी को प्रदेश बंद बुलाने से पहले ही कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सड़क पर उतर आयी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। भोपाल में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप को ही ‘मोदी वसूली केंद्र’ बना दिया।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दी 7-7 लाख रूपये की सहायता राशि !

Image
सीधी बस दुर्घटना पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जायेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान सीधी के विभिन्न गाँवों में पहुँचकर बस दुर्घटना पीड़ितों को दी सांत्वना मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने आज उनके गाँव पहुँचे। परिजनों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दुर्घटना पीड़ितों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जायेगी। दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीडि़तों के साथ हैं। उन्होंने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 7-7 लाख रूपये के चेक प्रदान किये। मुख्यमंत्री  श्री चौहान ने आज दोपहर 2 बजे सीधी जिले के ग्राम रामपुर नैकिन पहुँचकर बस दुर्घटना के शिकार अथर्व गुप्ता के घर पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दी। रामपुर नैकिन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की कुशल-क्षेम भी जानी। उन्होंने दुर्घटना पीडि़तों के समुचित उपचार के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र में उपचाररत विभा प्र

नहलाई आश्रम गिरमिट लगाकर हुई वारदात का खुलासा, लाखों का माल बरामद, 06 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार !

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 रेहटी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित नेहलाई आश्रम में अज्ञात चोरों के द्वारा गिरमिट लगाकर वारदात घटित की गई थी ।जिसकी रिपोर्ट पर थाना रेहटी में धारा 457,380 भादवि. कायम किया गया था। प्रकरण में आरोपियों की पतारसी एवं माल की बरामदगी हेतु जिला मुख्यालय से उनि. दीपक शर्मा थाना बुदनी के नेतृत्व में 04 सदस्यीय एवं थाना रेहटी स्तर पर एक अन्य टीम कुल 02 टीमें गठित की गई । उनि. दीपक शर्मा थाना बुदनी की टीम द्वारा सतत मेहनत एवं प्रयास कर उक्त वारदात के संबंध में सूचना संकंलित कर आरोपियों का पता लगाया गया । इसके पश्चात थाना स्तर की दूसरी टीम को भी लगाया गया जिससे की पते में आये बदमाशों की गिरफतारी व चोरी गया मशयका बरामद किया जाये । दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से दविश देकर जाजना मठ्ागांव घाट से 06 आरोपियों को पकड़ा गया एवं एक अन्य अभियुक्त अभी फरार हैं ।        प्रकरण में पकड़े गये 06 आरोपियों में से 02 आरोपी ग्राम रतनपुर रेहटी के जो सगे भाई हैं, 02 आरोपी ग्राम टिमरनी हरदा के जो भी सगे भाई हैं तथा 02 आरोपी शिवपुर होशंगाबाद के निवासी हैं। उक्त दोनों टीमों का पर्यवेक्षण

Accident - सिवनी में दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दो घायल !

Image
अंकित सिंह राजपूत की रिपोर्ट सिवनी । पंचवटी ढाबे के सामने दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार तीन बाइक सवार में से एक की मृत्यु हुई है। सुबह घंसौर थाना अंतर्गत पंचवटी ढाबा के सामने दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तीन बाइक सवार में से एक की मृत्यु हो गई एवं दो अन्य घायल हो गए । घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर पहुंचाया गया । डॉ राजेश ई एमटी एवं पायलट संदीप द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया जहां उनका इलाज जारी है । 

केयर इंडिया सामाजिक संस्था द्वारा इंटरफेस मीटिंग का आयोजन

Image
देवास । जनपद पंचायत बागली के प्रशिक्षण भवन  में केयर इंडिया सामाजिक संस्था द्वारा इंटरफेस मीटिंग का आयोजन दोपहर मे रखा गया जिसमें बागली ब्लॉक के 37 गांव के  उत्कृष्ट प्रतिभागी उपस्थित थे  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक टीकाकरण अधिकारी राधेश्याम चौहान , राष्ट्रीय आजीविका मिशन दिनेश परिहार  एवं जनपद पंचायत से मनोहर सर लेखापाल मौजूद थे। केयर इंडिया द्वारा चयनित चैंपियन ने  आपने -अपने अनुभव अतिथियों से साझा किए साथ ही आपने जीवन में जो बदलाव लाए हैं वह भी अतिथियों से साझा किए गए स्वास्थ्य विभाग से चौहान ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना से संबंधित जानकारी दी एवं  परिहार ने एन आर एल एम  के अंतर्गत समूह एवं बचत के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं मनोहर  सर द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी । संस्था की ओर से एम ई ओ  श्रुति नाइक एवं ब्लॉक समन्वयक हेमंत जैन मौजूद थे। मंच संचालन  का कार्य जितेन  परमार द्वारा किया गया । ट्रेनर अशोक भाटी ,दुर्गा बघेल , विजय मुजाल्दे , भुवन मुजाल्दे ,आशा देवड़ा, बच्ची रा

संस्था केयर इंडिया महिला पानी परियोजना के अंतर्गत पेस प्रशिक्षण के लिए जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित

Image
देवास। ब्लॉक टोंकखुर्द ग्राम नानुखेड़ी  व पंचायत जस्मिया मे बुधवार को समाजिक संस्था केयर इंडिया महिला पानी परियोजना के अंतर्गत पेस प्रशिक्षण के लिए जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम के पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह सोलंकी सी एच ओ जसमिया सुधा तिवारी एनआरएलएम ब्लाक अध्यक्ष सुमन रावलिया आशा कार्यकर्ता रेखा राव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विष्णु कुंवर सोलंकी व कार्यक्रम समन्वयक राजपाल सेंधालकर शामिल थे ।       कार्यक्रम समन्वयक राजपाल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साफ पानी और स्वच्छता के महत्व को बताया व महिलाओं शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी श्रीमती  सीमा विश्वकर्मा धतुरिया से आकर अपने अनुभव भी सांझा लिए अंत में आभार मास्टर ट्रेनर मुकेश कौशल ने माना, मास्टर ट्रेनर दीपक रायकवार बंसीलाल चौहान सचिन पंचोली श्रीमाल कुशवाह, संतोष मालवीय, सुनील मालवीय, सीताराम मालवीय, प्रतिभा माली आदि सम्मिलित थे।

800 ग्राम गांजे के साथ धराया एक व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ़्तार !

Image
जिला देवास में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह गुर्जर द्वारा  लगातार मातहतों को सतत निर्देश दिए जाते रहे हैं... उसी के परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सूर्यकांत शर्मा के  मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी बागली राकेश व्यास के पर्यवेक्षण में  सतत क्रियाशील रहने के  फलस्वरूप हाटपिपलिया पुलिस को अच्छी सफलता प्राप्त हुई....  मंगलवार को दोपहर में नेवरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक लीला सोलंकी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अरलावदा मैं सरकारी स्कूल के पास दाढ़ी वाला एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लिए खड़ा है...जिसमें मादक पदार्थ गांजा भरा है। मुखबिर की प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक लीला सोलंकी ने अपने साथी सहायक उपनिरीक्षक सर्जन सिंह मीणा और चौकी स्टाफ आरक्षक भरत चरपोटा, आरक्षक दिलीप,बॉबी सिंह, पंकज को लेकर मुखबिर सूचना तस्दीक की....इस दौरान स्वतंत्र साक्षीगण के साथ मिलकर सूचना की तस्दीक करने पर एक व्यक्ति बताए गए स्थान पर झोला लिए खड़ा मिला तो पुलिस ने उससे पूछताछ की और प्राप्त सूचना व उसे प्राप्त संवैधानिक अधिकार की जानकारी दी जाकर,