केयर इंडिया सामाजिक संस्था द्वारा इंटरफेस मीटिंग का आयोजन



देवास । जनपद पंचायत बागली के प्रशिक्षण भवन  में केयर इंडिया सामाजिक संस्था द्वारा इंटरफेस मीटिंग का आयोजन दोपहर मे रखा गया जिसमें बागली ब्लॉक के 37 गांव के  उत्कृष्ट प्रतिभागी उपस्थित थे  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक टीकाकरण अधिकारी राधेश्याम चौहान , राष्ट्रीय आजीविका मिशन दिनेश परिहार  एवं जनपद पंचायत से मनोहर सर लेखापाल मौजूद थे। केयर इंडिया द्वारा चयनित चैंपियन ने  आपने -अपने अनुभव अतिथियों से साझा किए साथ ही आपने जीवन में जो बदलाव लाए हैं वह भी अतिथियों से साझा किए गए स्वास्थ्य विभाग से चौहान ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना से संबंधित जानकारी दी एवं  परिहार ने एन आर एल एम  के अंतर्गत समूह एवं बचत के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं मनोहर  सर द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी । संस्था की ओर से एम ई ओ  श्रुति नाइक एवं ब्लॉक समन्वयक हेमंत जैन मौजूद थे। मंच संचालन  का कार्य जितेन  परमार द्वारा किया गया । ट्रेनर अशोक भाटी ,दुर्गा बघेल , विजय मुजाल्दे , भुवन मुजाल्दे ,आशा देवड़ा, बच्ची राम मुजाल्दे, राकेश भगानिया , फुल सिंह बछानिया आदि उपस्थित थे।  आभार व्यक्त जितेन परमार द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!