800 ग्राम गांजे के साथ धराया एक व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ़्तार !

जिला देवास में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह गुर्जर द्वारा  लगातार मातहतों को सतत निर्देश दिए जाते रहे हैं... उसी के परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सूर्यकांत शर्मा के  मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी बागली राकेश व्यास के पर्यवेक्षण में  सतत क्रियाशील रहने के  फलस्वरूप हाटपिपलिया पुलिस को अच्छी सफलता प्राप्त हुई.... 



मंगलवार को दोपहर में नेवरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक लीला सोलंकी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अरलावदा मैं सरकारी स्कूल के पास दाढ़ी वाला एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लिए खड़ा है...जिसमें मादक पदार्थ गांजा भरा है। मुखबिर की प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक लीला सोलंकी ने अपने साथी सहायक उपनिरीक्षक सर्जन सिंह मीणा और चौकी स्टाफ आरक्षक भरत चरपोटा, आरक्षक दिलीप,बॉबी सिंह, पंकज को लेकर मुखबिर सूचना तस्दीक की....इस दौरान स्वतंत्र साक्षीगण के साथ मिलकर सूचना की तस्दीक करने पर एक व्यक्ति बताए गए स्थान पर झोला लिए खड़ा मिला तो पुलिस ने उससे पूछताछ की और प्राप्त सूचना व उसे प्राप्त संवैधानिक अधिकार की जानकारी दी जाकर, उस व्यक्ति की नियमानुसार जामा तलाशी ली गई तो उस के पास झोले में मादक पदार्थ गांजा रखा प्राप्त हुआ..जिसे विधिवत तौल-माप कराए जाने पर 800 ग्राम मात्रा में होना पाया गया ! मौके पर कोई वैध प्रपत्र पेश न कर पाने और प्राप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा पूर्णतया अवैध पाया जाने से ....उप निरी.लीला सोलंकी एवं उनकी टीम ने समस्त वैधानिक कार्यवाही कर,ग्राम अरलावदा निवासी हबीब उर्फ सद्दाम पिता नसीर खान उम्र 50 वर्ष को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा जप्त कर,  गिरफ्तार कर लिया और संपूर्ण कार्रवाई उपरांत मामले में थाना आकर धारा 8/20 ndps act पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से गांजा लाए जाने का स्रोत स्थल के संबंध में पूछताछ की जा रही है! आरोपी हबीब खां सद्दाम को न्यायालय पेश कर...पीआर प्राप्त किया जाकर अन्य जानकारी ली जावेगी ..! उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही उपनिरीक्षक लीला एवं उनकी टीम द्वारा की गई जिनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन