Posts

ओपन वालीवाल फिस्ट प्रतियोगिता संपन्न, प्रायोजकों ने सराहा

Image
स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संपन्न हुई प्रतियोगिता आयोजन में प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लगभग 48 टीमों ने हिस्सा लिया बालक वर्ग और बालिका वर्ग दोनों का हुआ फायनल मुकाबला ओपन वालीवाल फिस्ट 2021-22 प्रतियोगिता संपन्न, प्रायोजको ने सराहा देवास।  वॉलीबॉल इंडोर फीडर क्लब द्वारा आयोजित ओपन वालीवाल फिस्ट प्रतियोगिता स्वर्गीय श्री सफीकुद्दीन कुरेशी सर की स्मृति में  स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संपन्न हुई ।  आयोजक विशाल पडियार एवं संयोजक मयंक संगीया ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लगभग 48 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बालिका वर्ग फायनल ब्रदर्स क्लब इंदौर व कालापीपल के मध्य संपन्न हुआ। जिसमें ब्रदर्स क्लब विजेता रही व बालक वर्ग का फायनल मुकाबला एन.डी.आर. एकेडमी अमरावती व अटल खेल परिसर इंदौर के मध्य हुआ जिसमें एन.डी.आर एकेडमी अमरावती महाराष्ट्र विजेता रहा। पुरस्कार वितरण में मुख्य रूप से रजत राजपूत बी आर  रिसोर्ट, अपना सपना डॉट कॉम डायरेक्टर पी मोहन , डॉक्टर मनीषा बापना , शशिकला ठाकुर महाराजा मंडल संयोजक, राधेश्याम सोनी मनीरामजी ज्वेलर्स उपस्थित रहे। प्

बिजली की गड़ गड़ाहट के साथ हुई बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ- नगर में गुरुवार रात 8:00 बजे घने बादल बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बरस उठे। लगभग 20 मिनट तक तेज हवा के साथ तेज बारिश भी हुई,  जिससे मौसम में ठंडक घुल गई।  बारिश से किसान की चिंता और बढ़ गई क्योंकि कई खेतों में अभी भी फसल खड़ी है तो कई खेतों में कटी हुई फसलें पड़ी है ऐसे में बारिश का आना किसानों के लिए चिंता का विषय है। एक तरफ पहले ही कोरोना ने किसानों की हालत खराब कर दी थी एवं सोयाबीन की फसल मैं भी काफी नुकसान उठाना पड़ा जिससे अभी तक वह उठ नहीं पाए, ऐसे में बेमौसम हुई बारिश का आना चिंताजनक है।

माँँ नर्मदा का एक पत्थर व माँँ का जल हमेशा हमारे घर के मंदिर में होना चाहिए

Image
माँँ नर्मदा का एक पत्थर व माँँ का जल हमेशा हमारे घर के मंदिर में होना चाहिए जिससे कि हमारा घर ही माँँ नर्मदा का एक घाट स्थापित हो जाता है, संत श्री परमानंद जी महाराज

दबिश देकर कच्ची शराब बेचने वालो पर की बड़ी कार्रवाई

Image
आष्टा अनुविभाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध शराब तीन हजार किलो महुआ लहान किया नष्ट एवं 205 लीटर अवैध शराब की जप्त

Dewas- आवारा गायों को पकड़कर ले जाते थे काटने ? पुलिस के हत्थे चढ़े ईनामी बदमाश !

Image
रीवा जिले के प्राणघातक हमले के इनामी आरोपी देवास में गिरफ्तार, गोकशी करने वाले 5 आरोपी अलग-अलग स्थानों से वारदात करने से पूर्व पुलिस ने किये गिरफ्तार

लाइनमैन द्वारा कनेक्शन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, कलेक्टर से की शिकायत ?

Image
देवास। लाइनमैन द्वारा कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत ग्राम सिंगावदा निवासी मांगीलाल चौधरी ने कलेक्टर को आवेदन देकर की। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे द्वारा मेरे पिताजी रामचन्द्र चौधरी के नाम से खेत में सिंचाई हेतु बिजली कनेक्शन के लिए क्षेत्रीय लाइननैन छोटे खॉ द्वारा आवेदन किया था जिसका शुल्क भी छोटे खॉ को मुझसे 7500/- रूपए दे दिया। लाइनमैन ने मुझे इसके एवज में 4700/- रूपए की रसीद दी और कहा कि 7500 रुपये में आपका सालभर का बिल भी इसमें आ जायेगा। जब हमने उनसे बाकी के रूपयों की रसीद मांगी तो उन्होने हमे आजकल करते हुए कई समय निकाल दिया। जब मेरे पास 6 माह बाद जब बिल आया तो स्पष्ट हुआ कि उक्त लाइनमैन ने षड्यंत्रपूर्वक राशि लेकर धोखा किया है। मैंने जैसे ही उन्हें इस संबंध में सूचित किया, उन्होने मुझे झूठे केस में फसाने की बात कही और कहा कि तेरे खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बनवा दूंगा। लाइनमैन ने क्षेत्र के कई लोगों के साथ ऐसा किया होना संभावित है। लाइनमैन द्वारा शासन के नाम पर अवैध वसूली क्षेत्र में की जा रही है। कलेक्टर से लाईनमैन के खिलाफ जाँच करवाकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।

निवेशकों को जल्द मिलेगी उनकी राशि ? चिटफंड कम्पनियो के 02 प्रकरणों में न्यायालय ने जारी किया आत्यंतिक आदेश !

Image
कलेक्टर द्वारा कुर्की की गई संपत्ति की नीलामी का हुआ रास्ता साफ