Posts

#Delhi से #Bhopal जा रहा 40 टन #आक्सीजन का कंटेनर श्यामपुर के पास पलटा ! Oxygen Container

Image
क्रेन की मदद से आक्सीजन कंटेनर को सीधा करने का किया जा रहा प्रयास

आज हेल्थ बुलेटिन में 65 कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत , 48 हुए ठीक ! देखिये किस क्षेत्र में आये संक्रमित ??

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 17 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 141971 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 1046 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 584 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 65 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 519 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 129661 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 128381 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3974 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव

लगातार हो रही मौतों पर मौन जिम्मेदार ? क्या हो सकते हैं कारण ?

Image
राहुल परमार, देवास । कोरोना का विकराल रूप कोहराम मचाये हुए हैं। देवास में भी कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है। रोजाना कई लोगों के मौत की सूचना सोशल मीडिया सहित तमाम प्लेटफॉर्म पर मिल रही है। कई अस्पतालों में बेड नही मिलने की सूचना और शमशानों में शव जलाने के लिए स्थान की प्रतीक्षा जैसे समाचारो ने आम आदमी को भयभीत कर रखा है। इधर लॉक डाउन में सामाजिक आयोजनो में कोरोना का डर भी नही। यही नही रोजाना हो रही इन मौतों पर जिम्मेदार मौन साधे बैठे हैं। जानकारी अनुसार वैसे तो इन मरीजो का इलाज कोरोना का चल रहा होता है लेकिन मृत्यु पश्चात इन्हीं मृत शरीरों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव दर्शाई जाती हैं। ऐसे में कई बुद्धिजीवियों के सोचने पर अंकुश लग जाता है। आखिर जब मरीज का इलाज कोरोना सम्बंधित बीमारी के रूप में किया जाता है और उनका मृत शरीर भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्द किया जाता है, यहाँ तक कि अंतिम संस्कार तक भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही किया जा रहा है। बावजूद इसके इनके आंकड़ो को हेल्थ बुलेटिन में शामिल नही किया जा रहा है ।  इस सम्बंध में हमने जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ

आपदा में अवसर ! लेकिन यह वे लोग हैं जो विपत्ति में लोगों की सहायता के अवसर ढूंढते हैं ! जानिये आपदा में कौन समाजसेवी आये हैं आगे ?

Image
राहुल परमार, देवास। आपदा में अवसर ! जी हॉं ! आपदा में अवसर से मतलब केवल गलत अर्थों से नही किया जा सकता । पिछले कई दिनों से कई लोगों द्वारा आपदा में अवसर निकालकर कालाबाजारी, लूट, अमानवीयता और अधिक कीमत पर सामान बेचने का कीर्तिमान बनाया। लेकिन इन्हीं सभी से हटकर देवास में ऐसे समाजसेवी भी हैं जो आपदा में फंसे लोगों की सेवा के लिए अवसर तलाशते हैं। कई संस्थाओं ने पिछले वर्ष भी भ्रष्ट और अवसरवादियों पर तमाचे का कार्य किया है। उनकी यह सेवा पूरे शहरभर में सराहनीय रही। गौरतलब है कि पिछले कई समय से मुनाफाखोरों के द्वारा आम आदमी के दैनिक उपयोगी वस्तुओं को कीमत से अधिक दामों पर बेचने के मामले सामने आये थे जिनके बाद यह शब्द प्रचलित हुए थे।       इन्हीं के विपरीत देवास के समाजसेवियों ने कोरोना आपदा में साढ़े पांच लाख रुपये इकट्ठा कर जिलाधीश को सौंपे । जानकारी अनुसार दो दिन पूर्व जिलाधीश चन्द्रमौली शुक्ला और एसडीएम प्रदीप सोनी के साथ चर्चा के बाद शहर के अनेक समाजसेवी प्रशासन के हाथ मजबूत करने सामने आये । जिला चिकित्सालय में 100 सामान्य बेड तथा 30 आईसीयू बेड की जरूरतों की बात पर आज गुरुवार को समाजजनों

सीहोर एसपी की नई पहल, स्टाफ़ के संक्रमित लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर दे रहे हौसला....

Image
कोरोना का कहर  जिले सहित पूरे देश मे कोहराम मचा रहा है। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज और अन्य कई सुविधाओं में दुविधाओं का माहौल देखने को मिल रहा है।  इधर शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के  पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान  ने कोरोना की आपदा में नई पहल की है।  पुलिस कप्तान अपने स्टाफ़ के संक्रमित लोगों से रोज वीडियो कॉलिंग पर बात कर उनके कुशलक्षेम पूछकर, उनका हौसला बढ़ा रहे है।  कप्तान अपने जवानों से कह रहे है कि आप निश्चित रहे जितने दिन आप होम आइसोलेशन में रहेंगे उतने दिन आपको  ऑनड्यूटी माना जाएगा और इलाज में जो पैसे खर्च होंगे वह भी मिल आपको मिल जाएंगे।  एक ओर त्राहिमाम मचा हुआ है दूसरी ओर पुलिस कप्तान की यह पहल अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणादायक होगी। जिले के जवानों का उत्साहवर्धन करने की पहल से जवानों  में भी काफी मार्गदर्शन हुआ है।

हाटपीपल्या: विश्व रत्न बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया हाटपीपल्या विश्वरत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रामचरण पोरवाल सहायक उपनिरीक्षक कमलपूरी गोस्वामी, रिटायर्ड प्रधान अध्यापक देवी लाल मालवीय, अजाक्स अध्यक्ष पीरुलाल मालवीय, परमानंद पिपलोदिया, पिंटू जमोडिया, बंटी गरोठिया, पवन सिंघानिया, जुगल रालोती, रामेश्वर मालवीय, संजू सिसौदिया आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व संभागीय सचिव लीलाधर रलोती ने किया सभी विद्वानों ने बाबा साहब के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए इसी तरह के नगर हाटपीपल्या के वार्ड क्रमांक 15 में भीम आर्मी नगर अध्यक्ष सुरेश सिसोदिया व पूर्व पार्षद रामलाल मालवीय के सानिध्य में वार्डवासियों के साथ मिल कर सविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अबेक्टर की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर प्रतिमा पर माला अर्पण कर जंयती उत्सव मनाया। *🚨देवास: आज का हेल्थ बुलेटिन ! जिले में 49 कोरोना संक्रमित ! आज कोई मौत नही !* http://www.bharatsagar.page/2021/04/49.html

देवास: आज का हेल्थ बुलेटिन ! जिले में 49 कोरोना संक्रमित ! आज कोई मौत !

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 15 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 138367 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 1196 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 647 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 49 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 598 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 127778 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 126555 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3874 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव

रिकॉर्ड आंकड़ा ! आज 71 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव ! 1 की मौत , 34 ठीक होकर जाएंगे घर, देखिये आज का बुलेटिन

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 14 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 132219 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 631 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 671 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 71 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 600 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 126582 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 125908 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3825 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव

आज फिर 2 मौतें ! कोरोना संक्रमण की मार 48 नए कोरोना संक्रमित ! 46 हुए ठीक देखिये हेल्थ बुलेटिन

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 13 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 127050 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 649 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 671 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 48 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 623 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 2 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 125951 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 125237 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3754 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव

लॉकडाउन के आदेश में हुआ संशोधन ! जानिये किन्हें मिली है छूट ?

Image
देवास। जिले के नगरीय क्षेत्रों में 19 अप्रेल तक लॉकडाउन के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किये गये थे। जिसके बाद आज सोमवार को संशोधित आदेश भी जारी हुए हैं। आदेश के अनुसार दूध डेयरी के लोगों को सुबह तथा शाम को 6 से 9 बजे तक आदेशानुसार छूट दी गई हैं। वहीं प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों को कवरेज के लिए छूट प्रदान की गई। शेष आदेश यथावत बना रहेगा।  कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु तथा कोराना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा आमजन के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आंशकित संकट से बचाव करने तथा क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए देवास जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल 2021 को प्रात: 6.00 बजे तक लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) प्रभावी रहेगा। उन्होंने आदेश में संशोधन करते हुए पत्रकारों को कवरेज के लिए छूट प्रदान की है। 🚨संक्रमित मरीजों के आंकड़ों ने अर्धशतक भी किया पार, 2 की मौत, 14 हुए ठीक ! देखें सारी जानकारी आज के बुलेटिन बता

देवगढ़ चौराहा पर बेवजह एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर की गई कार्यवाही

Image
गतिविधि रोको टोको अभियान हाटपीपल्या कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया  | जिसके चलते बिना मास्क पहने एवं  बेवजह घूमने वालों पर चालान कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था ।  जिसके चलते  नगर के मुख्य देवगढ़ चौराहा पर बेवजह एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले  22 लोगों का चालान काटा गया जिसके अंतर्गत 2000 की  चलानी वसूली की गई।  इस अभियान में एसडीओपी बागली तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा हाटपीपल्या एवं नायब तहसीलदार अनीता बरेठा पटवारी दिनेश कारपेंटर, थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी, एसआई नरेंद्र ठाकुर, एसआई डांगी, एएसआई ओसारी एवं पुलिस कांस्टेबल एवं नगर पालिका सीएमओ मनोज कुमार मौर्य एवं अरविंद मुजाल्दे विजय सोनी बसंत पथरोड आदि उपस्थित रहे।