सीहोर एसपी की नई पहल, स्टाफ़ के संक्रमित लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर दे रहे हौसला....




कोरोना का कहर  जिले सहित पूरे देश मे कोहराम मचा रहा है। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज और अन्य कई सुविधाओं में दुविधाओं का माहौल देखने को मिल रहा है। 
इधर शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के  पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान  ने कोरोना की आपदा में नई पहल की है। 

पुलिस कप्तान अपने स्टाफ़ के संक्रमित लोगों से रोज वीडियो कॉलिंग पर बात कर उनके कुशलक्षेम पूछकर, उनका हौसला बढ़ा रहे है।  कप्तान अपने जवानों से कह रहे है कि आप निश्चित रहे जितने दिन आप होम आइसोलेशन में रहेंगे उतने दिन आपको  ऑनड्यूटी माना जाएगा और इलाज में जो पैसे खर्च होंगे वह भी मिल आपको मिल जाएंगे। 

एक ओर त्राहिमाम मचा हुआ है दूसरी ओर पुलिस कप्तान की यह पहल अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणादायक होगी। जिले के जवानों का उत्साहवर्धन करने की पहल से जवानों  में भी काफी मार्गदर्शन हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया