Posts

निर्दयतापूर्वक गोवंश से भरी पिकअप को पुलिस ने पकड़ा, मुख्य सरगना अभी भी फरार....!

Image
 गोवंश से भरी थी पिकअप । आरोपियों को किया राजोदा जेल दाखिल । गोवंश को किया नान्देल गोशाला दाखिल ।  मुख्य तस्कर राहुल कुमावत उर्फ पंडा  फरार । रोहित सोलंकी // टोंकखुर्द पुलिस अधीक्षक महोदय देवास ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ,अनुविभागीय अधिकारी महोदय सोनकच्छ के मार्ग निर्देशन में बीती रात करीब 12 बजे चौकी टोंक कला पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मक्सी से एक बोलेरो पिकअप वाहन निकला है जिसमे 8-9 गोवंश निर्दयता पूर्वक भरे है एंव जिन्हें वध हेतु सुन्दरेल ले जाया जा रहा है ।  सूचना के आधार पर उपडी रोड़ कलमा से एक पिकअप बोलेरो को पकड़ा गया जिसे चेक करने पर उसमे 9 गोवंश निर्दयता पूर्वक एक के ऊपर एक भरी हुई अवस्था मे पाए गए, जिनके लिए आहार एवं पानी की व्यवस्था नही थी । वाहन चालक सोनू पिता किशोर सांखले उम्र 20 साल निवासी ग्राम दतोदा, उसके साथी कन्हैया यादव पिता आशाराम यादव उम्र 26 साल निवासी तीन इमली इंदौर से पूछताछ करने पर गोवंश की कोई भी खरीदी बिक्री की रसीद , कृषि ऋण पुस्तिका , गोवंश को परिवहन करने का अनुज्ञा पत्र , स्वास्थ प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही किया एंव गोवंश को सूर्य अस्त के

बीती रात अज्ञात कारणों के चलते एक युवती की हुई मौत....! कोतवाली थाने का मामला.....!

Image
 अज्ञात कारणों से युवती की हुई मौत............! देवास। बीती रात को अज्ञात कारणों से एक युवती की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि युवती की तबीयत खराब हो गई थी, उसके पेट में दर्द था, जिस पर उसे जिला चिकित्सालय लाए जहां उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में चिकित्सालय के चिकित्सकों का कहना है कि युवती को मृत अवस्था में परिजन लेकर आए थे, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। आज सुबह युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व मामले की जांच की जा रही है।   बीती रात को अभिभाषक संजय सोलंकी की बेटी राजश्री सोलंकी उम्र 22 वर्ष निवासी सुपर मार्केट जो एलएलबी की तैयारी कर रही थी, उसकी मौत अज्ञात कारणों से हो गई। वहीं मृतिका के पिता संजय सोलंकी का कहना है कि बीती रात को उनकी बेटी राजश्री के पेट में अचानक से दर्द उठा था, जिसके चलते उसे जिला चिकित्सालय में लाए थे, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया था, और कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले को लेकर चिकित्सालय के चिकित्सकों का कहना है कि युवती को मृत अवस्था में परिजन लेकर आए थ

बस स्टेण्ड पर हार-जीत का दाव लगाते हुए खेल रहे थे जुआ, पुलिस के हत्थे चढ़े.....

Image
पुलिस ने 6 जुआरियों सहित 25 हजार रूपए नगदी व मोबाइल फोन व जुआ सामाग्री की जब्त............. सोनकच्छ (विजेंद्र नागर)। सोनकच्छ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 लोगो को जुआ खेलते पकड़ा, सोनकच्छ थाने के एसआई राजेश बारेला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत सिंह भदौरिया के निर्देशन में निरीक्षक हितेश पाटील थाना प्रभारी सोनकच्छ की टीम सहायक उप.निरी, राजेश नायला, आर महेन्द्र, आर संदीप व आर चेतन को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि कलाली के आगे बस स्टेण्ड सोनकच्छ पर कुछ लोग ताश पत्ते से रुपए पैसे का दाव लगाकर अवैध रूप से जुआ खेल रहे है, तत्काल थाने से सउनि राजेश एवं आर महेन्द्र, आर संदीप व आर चेतन मुखबिर द्वारा बताये स्थान वार्ड क्रं 1 कलाली के आगे बस स्टेण्ड सोनकच्छ पर पहुंचे और छुपकर देखा तो छ: लोग रुपए से ताश पत्ते से हार जीत का दाव लगाकर अवैध रूप से जुआ खेल रहे थे।  जो पुलिस को देखकर इधर-उधर होने लगे। जिन्हें पकड़ा व नाम पता पूछने पर उनका नाम 1. बसंती लाल पिता पिरु लाल जाति चमार उम्र 50 साल निवासी वार्ड कं्र 1 रविदास मोहल्

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रथम फोटोग्राफर एव आर्टिस्ट स्व. पवार की स्मृति में नमन कार्यक्रम संपन्न

Image
प्रथम फोटोग्राफर एव आर्टिस्ट स्व. पवार की स्मृति में नमन कार्यक्रम संपन्न......  देवास। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर शहर के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्वर्गीय गणपतराव अमृतराव पवार साहब की स्मृति में स्थानीय गुजराती गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इतिहासकार दिलीपसिंह जाधव, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार, अभाविप प्रदेशध्यक्ष योगेश रघुवंशी, फोटोग्राफर एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्रसिंह गौड़, मानिकराव पवार उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत अर्जुन वर्मा, नयन कानूनगो, पद्माकर फडऩीस, उमेश नामदेव, प्रतापराव आउटे ने किया, स्वागत भाषण अमित राव पवार ने दिया।  मुख्य वक्ता जाधव साहब ने अपने उद्बोधन में बताया की फोटोग्राफी कार्य उस समय बहुत ही कठिन हुआ करता था। श्री गणपतराव पवार फोटोग्राफी की कला को 1930 में देवास लाए। इन्हें देवास स्टेट के प्रथम फोटोग्राफर का गौरव प्राप्त हैं। इस अवसर पर देवास के फोटोग्राफर जितेंद्र शर्मा, मुकेश देवतवाल व सामाजिक कार्यकर्ता तानाजी जाधव का भगवा दुपट्टा व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक जाधव,

धरना स्थल पर कर्मचारियों ने बहनों से बंधवाये रक्षासूत्र, आज से आमरण अनशन होगा शुरू...!

Image
 धरना स्थल पर कर्मचारियों ने बहनों से बंधवाये रक्षासूत्र, आज से आमरण अनशन होगा शुरू देवास। सनफार्मा प्रबंधन और ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल एम्प्लॉई यूनियन द्वारा वेतन वृद्धि समझौते और पूर्व में किये गए समझौतों में श्रमिकों का आर्थिक शोषण, नवीन यूनियन के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में ड्रग्स एंड सनफार्मा मजदूर संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मण्डुक पुष्कर पर धरना दे रहे है।  भाई, बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर्व होने के बाद भी यह हड़ताल रविवार को छठवें दिन जारी रही। ड्रग्स एण्ड सन फार्मा मजदूर संघ के महामंत्री ज्ञान सिंह ठाकुर एवं अध्यक्ष भारत सिंह खींची ने बताया कि 20 अगस्त से हमारी भूख हड़ताल चल रही है जो रविवार को भी जारी रही। हम अपनी मांगो को लेकर विगत तीन दिनों से भूखे प्यासे धरना स्थल पर बैठे हुए है। लेकिन हमारी मांगे नही मानी जा रही है। यहां तक की दूर-दराज से आई हमारी बहन, बेटियों ने धरना स्थल पर आकर हमें रक्षा सूत्र बांधे। सोमवार से आमरण अनशन प्रारंभ होगा। संघ की मांग है कि जिन श्रमिकों को नवीन यूनियन गठन करने के कारण नौकरी से निकाला है, उन्हें न