निर्दयतापूर्वक गोवंश से भरी पिकअप को पुलिस ने पकड़ा, मुख्य सरगना अभी भी फरार....!

  •  गोवंश से भरी थी पिकअप ।
  • आरोपियों को किया राजोदा जेल दाखिल ।
  • गोवंश को किया नान्देल गोशाला दाखिल । 
  • मुख्य तस्कर राहुल कुमावत उर्फ पंडा  फरार ।




रोहित सोलंकी//टोंकखुर्द

पुलिस अधीक्षक महोदय देवास ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ,अनुविभागीय अधिकारी महोदय सोनकच्छ के मार्ग निर्देशन में बीती रात करीब 12 बजे चौकी टोंक कला पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मक्सी से एक बोलेरो पिकअप वाहन निकला है जिसमे 8-9 गोवंश निर्दयता पूर्वक भरे है एंव जिन्हें वध हेतु सुन्दरेल ले जाया जा रहा है । 

सूचना के आधार पर उपडी रोड़ कलमा से एक पिकअप बोलेरो को पकड़ा गया जिसे चेक करने पर उसमे 9 गोवंश निर्दयता पूर्वक एक के ऊपर एक भरी हुई अवस्था मे पाए गए, जिनके लिए आहार एवं पानी की व्यवस्था नही थी । वाहन चालक सोनू पिता किशोर सांखले उम्र 20 साल निवासी ग्राम दतोदा, उसके साथी कन्हैया यादव पिता आशाराम यादव उम्र 26 साल निवासी तीन इमली इंदौर से पूछताछ करने पर गोवंश की कोई भी खरीदी बिक्री की रसीद , कृषि ऋण पुस्तिका , गोवंश को परिवहन करने का अनुज्ञा पत्र , स्वास्थ प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही किया एंव गोवंश को सूर्य अस्त के बाद एंव सुर्योदय के पहले परिवहन करते पाये जाने से आरोपीयों से बोलेरो पिकअप क्रमांक एम पी 10 जी 0851 कीमत लभगभ 3 लाख रुपये एंव 9 गोवंश कीमत लगभग 90000 रुपए को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया एंव गोवंश को नान्देल गौशाला छुड़वाया गया ! साथ ही आरोपियों के विरुद्ध गोवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 4/9, 6/9 एंव पशु कूरता अधिनियम की धारा 11 क घ  में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल देवास दाखिल किया गया। गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ पर  जप्त वाहन एंव  गोवंश  राहुल पिता रामचंद्र कुमावत  निवासी दतोदा सिमरोल का होना तथा राहुल के द्वारा ही  गोवंश की तस्करी करना बताया गया । आरोपी राहुल कुमावत पंडा की तलाश जारी है ।  सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी  टोंक खुर्द उनि हिमाशु पांडे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी टोंककला उनि विजेंद्र सिंह सोलंकी , सउनि संजय निगम , आर दिनेश, राजकुमार , धर्मेन्द्र की भूमिका रही।


advt. रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक-हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं,सौजन्य से:- मनीष चौधरी फैन्स क्लब

                 




15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी

..........................................................


15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-जवरसिंह कश्यप, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी

...........................................................................................





 
















...............................................................................................


15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-डॉ. संजय शर्मा,प्रभारी शासकीय औषधालय

..................................................................................

                   15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई                          शुभकामनायें-सोनू सिंह बैस


......................................................................................................



15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें- दिलीप डागा पाटीदार,गुजराती चिल्ड वाटर





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?