Posts

देखें Video : धूं-धूं कर जलने लगी चलती हुई कार ... ड्राइवर की सजगता ने बचा लिया वरना ..... The Burning Car...

Image
चलती कार में  आग, ड्राइवर की सजगता से समय रहते सभी लोगो ने बाहर निकल कर बचाई जान

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निगम के 6 कर्मचारियो की सेवा समाप्त......

Image
देवास। नवरात्री महापर्व पर नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओ की सुविधाओ के लिये आवश्यक तैयारिया की गई है। जिसमे निगम द्वारा प्रमुख कार्य साफ-सफाई को दृष्टिगत रखते हुये इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही न हो इस हेतु कर्मचारियो की राउंड-ओ क्लाक ड्युटी भी लगाई गई है। जिससे सफाई कार्य निरंतर जारी रहे तथा श्रद्धालुओ को किसी प्रकार कोई असुविधा न हो। निगम स्वास्थ्य विभाग के 4 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संजय पिता कैलाश, मनोज पिता पुरन, आशीष पिता राजेन्द्र, बब्लु पिता प्रेम अपने कार्य पर अनुपस्थित पाये जाने एवं वार्ड क्रमांक 18 व 19 के सफाई कर्मचारी शिव पिता माणकचंद, रेखा पति आनंद लगातार अपने कार्यो पर अनुपस्थित रहने से आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर के द्वारा इन कर्मचारियो की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त की गई है। 

एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में .......

Image
  आरोपियों के पास से 4 हजार रूपए नगद व डिब्बा जब्त   देवास। गत तीनों दिनों पूर्व शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरी की वारदात हो गई थी। जहां चोरों ने एसडीएम के नाम एक पत्र भी लिखा था कि घर में पैसा नहीं रखते तो ताला क्यों लगाते हो कलेक्टर...। जिसके बाद पुलिस ने एसडीएम की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को तलाशने के लिए टीम घटित की व मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हांलाकि कोतवाली थाने पर एसडीएम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उनके निवास से 30 हजार रूपए नगद, एक अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के चोरी हुए थे। मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 4 हजार रूपए नगद व एक डिब्बा जब्त किया है।  शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए घोरी की वारदात को रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उमराव सिंह व टीम द्वारा गत दिनों एसडीएम त्रिलोचल सिंह गोड़ के यहा हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ

ट्रैक्टर-ट्रॉली में खुलेआम शराब का अवैध परिवहन ... ! वाहन होगा राजसात ? शराब किसकी अभी जांच जारी ....

Image
 अवैध शराब का परिवहन करने वालों के हौसले बुलंद ?

खूब पढ़ाई कर अमेरिका जाना है कैप्टन अमेरिका के घर-विराज चक्रवर्ती ...

Image
देश में टेलेंट की उम्र कम होती जा रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पूर्व वर्षों में टेलेंट पहचानने और अपना रास्ता बनाने के लिए सोचने की उम्र काफी बड़ी मानी जाती थी। बच्चों के परिपक्व होने की उम्र में गिरावट देखी जा रही है। अब 6 वर्ष के बालक विराज को ही ले लीजिए। कला ही पहचान तो वैसे उनके पिताजी ने की है लेकिन कैप्टन अमेरिका के घर जाने का सपना विराज का स्वयं का है। लेकिन कैप्तन अमेरिका में दिलचस्पी रखने के साथ विराज ने अपना सपना भी उनके घर जाने का बना लिया। यह बात विराज के पिताजी राजेश चक्रवर्ती, जो एक शासकीय शिक्षक एवं कवि हैं, ने साझा की । मौका था उनके बेटे विराज चक्रवर्ती  के जन्मदिवस का। चक्रवर्ती परिवार और मित्रो ने पूरे हर्षोल्लास के साथ विराज का जन्मदिन मनाया। मौसी शिवानी सिंह ने विराज को मंगल तिलक लगाया, मालाएं पहनाई, केक काटा और पटाखे फोड़े गये। दक्ष चौहान, तम्मना परमार, रियांश, प्रतीक,निधी, परी,सहित पूरी टोली उपस्थित रही।सभी ने सप्रेम भोजन किया। राजेश चक्रवर्ती ने विराज की उपलब्धियों के बारे में सबकों बताया विराज को बॉक्सिंग, पेंटिंग, फैशन, मॉडलिंग आदि का शौक है। इस अवसर

सोलंकी लोकसभा उपचुनाव प्रभारी नियुक्त, इष्ट मित्रों एवं कांग्रेसजनों ने बधाई दी

Image
देवास। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने प्रदेश की खंडवा लोकसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की ओर से प्रभारियों की नियुक्ति की है। नियुक्त किए गए प्रभारियों में खंडवा लोकसभा में सुमित पलासिया प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस अनु. जाति विभाग, कैलाश यावतकर  प्रदेश संयोजक कांग्रेस अनु. जाति विभाग, किशोर सोलंकी प्रदेश संयोजक कांग्रेस अनु. जाति विभाग को प्रभारी नियुक्त किया । सोलंकी की नियुक्ति पर इष्ट मित्रों एवं कांग्रेसजनों ने बधाई दी।

उज्जैन से माता टेकरी पर दर्शन करने आई महिला के गले से अज्ञात महिला ने चेन चुराई........

Image
सोने की चेन चुराते अज्ञात महिला हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद देवास। शहर में अब तक चोरी की वारदातों से पुलिस परेशान थी अब चेन स्नेचिंग होना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। नवरात्रि पर्व के चलते माता टेकरी पर बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हो रही है। भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नेचिंग की घटना भी हुई है। रविवार छुट्टी के चलते अधिकांश लोग जिले व जिले के बाहर से दर्शन करने आते हैं। इसी के तहत रविवार सुबह उज्जैन से दर्शन करने पहुंची एक महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोटी माता चामुंडा मंदिर पहुंची और दर्शन करने के लिए जैसे ही नीचे झुकी उनकी चेन किसी अज्ञात महिला ने चुरा ली। जब महिला दर्शन करने के बाद भीड़ से बाहर आई तब उन्हें पता लगा कि उनकी सोने की चेन किसी ने चुरा ली है। उक्त मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जहां एक महिला मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दे रही थी और चेन झपटकर उसके पर्स में रख रही थी। चोरी की घटना के बाद परिजन कोतवाली थाने पर आए जहां परिजनों ने आवेदन दिया था। मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी आवदेन ले लिया है।  रविवार सुबह उज्जैन से आशा पति पारसमल जैन उम्र

नवरात्रि में चढ़ा नेतागिरी का बुखार, बिजली के खम्बों, डिवाईडरों, चौराहों पर फ्लैक्सों की बाढ़! नेता सिर्फ अपनी छपास की बीमारी से पीड़ित

Image
भाजपा और कांग्रेस के नेताजी भी पीछे नहीं,  चेहरे दिखाने की मची हौड़!

Dewas- चोरों का प्रशासन को चैलेंज, डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी के बाद लिखी चिट्ठी .... "जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर"

Image
देवास। शहर में पिछले दिनों मुख्य मार्ग पर बिगबॉक्स शोरुम पर मोबाइल और नकदी की चोरी को अभी 3-4 दिन ही हुए थे कि शहर में एक और चोरी के खुलासे ने पुलिस प्रशासन की नींदें उड़ा दी है।  लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के बीच चोरों ने प्रशासन और पुलिस को चैलेंज किया है। इस बार बदमाशों ने धावा शहर के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइन क्षेत्र में बोला है। बता दें इस क्षेत्र में जिले के आला अधिकारियों के निवास स्थान है। यही पर डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के शासकीय मकान का ताला तोड़कर ना सिर्फ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है बल्कि बदमाश जाते-जाते डिप्टी कलेक्टर के नाम चिट्ठी भी लिख कर गए कि घर में पैसा नहीं रखते तो ताला क्यों लगाते हो कलेक्टर... बता दें डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ का मकान ऐसी जगह स्थित है जिसके एक ओर सांसद का बंगला, वही दूसरी ओर देवास एसडीएम प्रदीप सोनी का बंगला है। इन्हीं के मकान से महज 100 मीटर की दूरी पर एसपी का बंगला भी स्थित है। ऐसे इलाके में हुई इस वारदात ने सभी को चौंका कर रख दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश प्रोफेशनल नजर आ रहे हैं, क्योंकि वह घर से नगदी और चांदी के जेवरात

कार्यवाही तो ठीक है लेकिन अधूरी जानकारी क्यों ? आबकारी विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने में आनाकानी करना भी संदेहास्पद !

Image
राहुल परमार, देवास ।   जिले में आबकारी विभाग द्वारा लोक सभा उपचुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, ऐसा आबकारी विभाग के प्रेस नोट में है। लेकिन प्रेस नोट में प्रकरण की बजाय अधिकारियों द्वारा की गई अधूरी जानकारी वाली कार्यवाही पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया जाता है। शुक्रवार को जारी एक प्रेस नोट में आबकारी विभाग ने विदेशी मदिरा बरामद कर, एक आरोपी को गिरफ्तार किया और जप्त सामग्री 4 लाख 50 हजार रूपये बताई।  प्रेस नोट के अनुसार  कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आर पी दुबे के मार्गदर्शन में वृत्त देवास ए में भोपाल रोड़ पर स्टेडियम के सामने कार से 02 पेटी विदेशी मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत  गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक

पुलिस हुई ठगी का शिकार ! ASI ने ASP के नाम पर पेट्रोल पंप से डलवाये 50-50 हजार ... ?

Image
क्या एडिशनल एसपी के नाम पर एएसआई हुए ठगी के शिकार.....? पुलिस का कहना : नहीं हुई कोई ठगी, पैसा हस्तांरित नहीं हुआ  भारत सागर न्यूज, देवास। अब तक यही सुनने में आया है कि आम आदमी साइबर क्राइम का शिकार हुआ है, अभी तक ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया कि कोई पुलिस कर्मी या अधिकारी साइबर क्राइम का शिकार हुआ हो। लेकिन अब पहली बार ऐसा सामने आया है जहां जिलेे के पीपलरांवा थाने पर पदस्थ एएसआई ठगी का शिकार हुए हैं। बताया गया है कि एएसआई को उनके मोबाइल पर एक फोन आया जिसमें सामने वाले खुद को एडिशनल एसपी बताया और कहा कि तीन पेट्रोल पंप से मेरे खाते में 50-50 हजार रूपए डलवा दो, मैं बाद में राशि भिजवा दूंगा। बताया गया है कि एएसआई ने बगैर कुछ सोचे समझे क्षेत्र के दो पेट्रोल पंप पर जाकर नगद राशि बताए गए बैंक खाते में हस्तांतरित करवा दी थी। जब मामला एडिशनल एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होनें बड़ा आश्चर्य जताते हुए कहा कि कानून के जानकार एएसआई ने ऐसी हरकत कैसे कर दी यह समझ से परे है। वहीं इस बात का खुलासा तब हुआ जब एडिशनल एसपी ने एएसआई को निलंबित करने की बात कही थी। हांलाकि आज सुबह इस मामले को लेकर पुलिस अध