एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में .......

 

आरोपियों के पास से 4 हजार रूपए नगद व डिब्बा जब्त




 

देवास। गत तीनों दिनों पूर्व शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरी की वारदात हो गई थी। जहां चोरों ने एसडीएम के नाम एक पत्र भी लिखा था कि घर में पैसा नहीं रखते तो ताला क्यों लगाते हो कलेक्टर...। जिसके बाद पुलिस ने एसडीएम की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को तलाशने के लिए टीम घटित की व मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हांलाकि कोतवाली थाने पर एसडीएम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उनके निवास से 30 हजार रूपए नगद, एक अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के चोरी हुए थे। मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 4 हजार रूपए नगद व एक डिब्बा जब्त किया है। 

शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए घोरी की वारदात को रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उमराव सिंह व टीम द्वारा गत दिनों एसडीएम त्रिलोचल सिंह गोड़ के यहा हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपीयों के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास पर पूर्व से आपराधिक प्रकारण पंजीबद्ध है एक अन्य आरोपी प्रकाश ऊर्फ गंजा फरार है जिसकी तलाश जारी है।



पुलिस ने बताया कि आरोपीगण सुने मकान का ताला तोडक़र वारदात को अंजाम देते थे। इन आरोपीगणो से 4 हजार रूपए नगद, 1 स्टील का डिब्बा जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में 1- कुंदन ठाकुर पिता नरेन्द्र ठाकुर उम्र 32 साल निवासी बिहारीगंज देवास, 2- शुभम उर्फ छोटु पिता राधेश्याम जायसवाल उम्र 24 साल निवासी बिहारी गंज देवास है। 

इनका रहा सराहनीय कार्य

उक्त सराहनीय कार्य में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह, उनि महेन्द्र सिंह, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि राकेश तिवारी, मातादीन, मनीष देवलिया का सराहनीय योगदान रहा।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय