Posts

ग्राम हेडई के ग्रामीण अपनी समस्याए लेकर पहुचे टप्पा कार्यालय मूंदी

Image
ग्राम हेडई के ग्रामीण करेगे मतदान का बहिष्कार, हेडई के ग्रामीण नही डालेगे वोट ? ग्रामीणो का कहना है कि रोड ओर नहर का पानी नही तो वोट नही  मूंदी ।  दोपहर 3 बजे मूंदी के टपपा कार्यालय में तहसीलदार महोदय के नाम मूंदी के नायब तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन दिया । ग्रामीणो ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि ग्राम तक आने जाने के रोड की हालत बहुत ही दयनीय है मोटर सायकल तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी होती है। ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम हेडई के आसपास के ग्रामों में नहरां के पानी से खेतां की सिंचाई की जा रही है एवं नल के द्वारा पेय जल वितरण किया जा रहा है लेकिन हमारे ग्राम के खेतां में नहर का पानी आज तक पानी नही आया है।  अन्य ग्रामीणां ने बताया कि नहर के पानी के लिए  एन एच डी सी के अधिकारीयों एवं पीपलकोटा पम्प हाउस से संम्पर्क किया और आवेदन दिये हाथ पैर जोडे लेकिन आज दस साल होने को आये है हमारी समस्या का निराकरण नही हो पाया है। ग्राम हेडई में नहर के पानी नही आने से पेय जल का संकट बना रहता है और किसान खेती भी समय पर नही कर पाता है ।  हमारे ग्राम हेडई में नहर का पानी छोडा जावे।  नहर का पानी

बंगाली मिठाई में मिले कीड़े, तहसीलदार ने कार्रवाई कर करवाए नष्ट ....

Image
त्यौहारों को देखते हुए जिला प्रशासन व खाद्य विभाग ने मिठाई दुकानों पर की कार्रवाई ........ देवास। आगामी त्यौहारों और दीपावली पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम द्वारा पिछले दिनों से मिलवाट करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की है। जिसके चलते पिछले दिनों भी टीम ने कई स्थानों से मिठाईयों के सैंपल लिए थे। इसी के तहत टीम ने सोमवार को भी कुछ स्थानों पर कार्रवाई की है। जहां दूषित खाद्य सामाग्रियों को नष्ट किया गया साथ ही मिठाई दुकानों से सैंपल लेकर भोपाल लैब में भेजा गया है।  त्यौहारों को देखते हुए शहर में जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते सोमवार को शहर के नयापुरा चौराहा पर मिठाइयों के सैंपल लेकर अन्य खाद्य सामग्रियों की जांच की गई। साथ ही दुकान पर दूषित मिठाई मिली, जिसे मौके पर नष्ट किया गया। मिठाई दुकान न्यू स्वदेशी स्वीट्स से बंगाली मीठाई, हरी परत वाली मिठाई व अन्य एक स्वीट्स के सैंपल लिए गए, जिन्हें भोपाल लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। शहर में दीपावली पर मिलावटी खाद्य सामग्री का उपयोग कई दुकान संचालकों द्वारा किया

बाल एवं शिशु स्वयंसेवकों का संगम पथ संचलन शहर में निकला

Image
  देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल एवं शिशु स्वयंसेवकों के संगम पथ संचलन का आयोजन नगर में रविवार को किया गया। एक संचलन जवेरी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुआ और दूसरा संचलन उत्कृष्ट विद्यालय के निकट के मैदान से प्रारंभ हुआ। दोनों संचलन अपने निर्धारित मार्गों पर चलते हुए एक ही समय पर सयाजी द्वार पर पहुँचे, जहाँ दोनों संचालनों का संगम देखने और स्वागत के लिये नगरवासी प्रतीक्षा कर रहे थे। संचलनों के संगम का दृश्य अद्भूत था, एक साथ दोनों संचलनों की अग्रसर तृतियों का मिलन हुआ, इसके बाद दोनों संचलनों की वाहिनियाँ एवं घोषदल मिलते गये। ऐतिहासिक एवं अद्भुत संगम पथ संचलन का नगर वासियों ने भी पूरे उत्साह के साथ पुष्पवर्षा से स्वागत किया। संचलन प्रारंभ होने से पूर्व दोनों संचलनों में ध्वजारोहण, अमृतवचन, गीत एवं बौद्धिक के बाद स्वयंसेवकों ने संघ की प्रार्थना की। संघ के प्रचार प्रमुख ने बताया कि बाल संगम पथ संचलन में छ:  घोष दल सहित 800 से अधिक बाल एवं शिशु स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।

जेल में भी परंपरा बरकरार.... महिला कैदियों के बीच मनाया करवा चौथ का पर्व.....

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास। आनंदम के बैनर तले रविवार को राजोदा रोड़ स्थित जिला जेल करवा चौथ का पावन पर्व पर मनाया गया। जेल में बंद 1 दर्जन से अधिक महिला कैदियों, बंदियों को करवा चौथ व्रत की शुभकामनाएं देते हुए पूजा सामग्री, करवा, फल, फुल, मिठाई व अन्य सामग्री वितरित की गई। जेल में बंद होने के बाद भी महिलाओं में करवा चौथ पर्व का व्रत रखना हिन्दू धर्म की पौराणिक परंपरा को बरकरार रखना एक अच्छा उदाहरण है।  महिलाओं में उक्त व्रत के लिए अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा है जो आनंदम की परिभाषा को दर्शाती नजर आ रही है। इस अवसर पर जिला आनंद विभाग अधिकारी समीरा नईम, करपाली राणा, जिला जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, उप जेल अधीक्षक जेआर मंडलोई, मुख्य पेहरी दशरथ सिंह, महिला जेल पेहरी रेखा, शोभा व स्टाफ मौजूद रहा।

मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को गिरफ्तार, एक लाख की मश्रुका की जब्त

Image
देवास ,6 सितंबर को सिविल लाइन थाना अंतर्गत प्रताप नगर में स्थित सप्तश्रृंगी दशा माता मंदिर में चोरी हुई थी जिसका रविवार को पुलिस ने खुलासा किया। एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी कैमरे एवं मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाले आरोपी अजय उर्फ अज्जू चक्रधारी निवासी इटावा को गिरफ्तार किया गया है और इसके कब्जे से चोरी हुए मुकुट चांदी की चरण पादुका चांदी की पायजेब और कई सामग्री जप्त की है कुल मश्रुका की कीमत ₹100000 है। वहीं पुलिस द्वारा उक्त आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ जारी है। संजय सिंह ने बताया कि आरोपी मंदिर की रेकी रखकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था पहले भी एक मंदिर में चोरी का अपराध उक्त आरोपी पर पंजीबद्ध है।

त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग की मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई

Image
देवास, त्योहारों का मौसम शुरू होते ही खाद्य सुरक्षा विभाग भी लगातार सक्रियता दिखा रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने कलेक्टर के निर्देशानुसार शनिवार को मिठाइयों की दुकानों व रेस्टोरेंट पर कार्यवाही की। अचानक हुई इस कार्यवाही से मिठाई बेचने वालों में हडक़म्प मच गया। मावे और मिठाईयों में कोई मिलावट न हो इसके लिए खाद्य विभाग, प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मिठाई की दुकानों व रेस्टोरेंट से काली मिर्च, मेंगो कटलेट, केक, दूध, दही, पनीर और मिल्क केक सहित अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजा गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार, खाद्य अधिकारी, पटवारी सहित कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा। खाद्य अधिकारी ने बताया कि आगामी त्योहारों के चलते विभाग की यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। आमजन से भी यह अपील की गई है कि अगर कहीं पर खाद्य पदार्थों में मिलावट नजर आए तो तुरंत विभाग को सूचना दें। 

जिला अस्पताल में करोड़ों रूपए से ऐसा हुआ कायाकल्प.....पोस्टमार्टम कक्ष का फ्रिजर छह माह से खराब.........!!

Image
  अज्ञात शवों की शिनाख्त नहीं होने पर फ्रिजर के बगैर शव बदबू मार रहे  देवास। करोड़ो रूपए खर्च कर जिला अस्पताल का कायाकल्प किया गया है, लेकिन उसके बावजूद यहां की हालातों में कोई सुधार नहीं है। आए दिन यहां पर डॉक्टरों की कमी देखी जा रही है, साथ ही अगर कोई गंभीर स्थिति में मरीज आ जाता है तो मौजूद डॉक्टर सुविधाओं के अभाव में मरीज को इंदौर रैफर कर देते हैं। ऐसे कई प्रकरण पहले भी सामने आते थे और अब कायाकल्प होने के बाद भी स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। इसके साथ ही यहां के पोस्टमार्टम कक्ष की बात की जाए तो यहां पर जिले या शहर के किसी स्थान से अज्ञात शव आते हैं तो उन्हें फ्रिजर में रख नहीं सकते क्योंकि फ्रिजर गत छह माह से खराब पड़ा हुआ है। जबकि बताया गया है कि यहां पर शवों को रखने के लिए फ्रिजर हरियाणा से लगभग 10 साल पूर्व आए थे, जो पूरे प्रदेश के शव परिक्षण कक्षों के लिए गए थे। अब फ्रिजर खराब होने की दशा में अज्ञात शवों को बाहर पंखे की हवा में रखना पड़ रहा है। यहां पर दो अज्ञात शव पिछले दिनों से फ्रिजर के बगैर बाहर ही रखे हुए हैं। जबकि एक शव पिछले तीन दिनों से रखा हुआ है जिसकी शिनाख्त नहीं हो

विधिक जागरूकता से ही जन जागरूकता संभव, बचपन बचाने का संकल्प दिलाया

Image
विधिक जागरूकता से ही जन जागरूकता संभव, बचपन बचाने का संकल्प दिलाया महिलाओं के अधिकार एवं बच्चों पर हो रहे अपराध के बारे में दी जानकारी  देवास । समर्थ सामाजिक सेवा संस्था व अन्य संस्थाओं द्वारा जन जागरण हेतु कार्यक्रम इटावा में सम्पन्न हुआ। जिसमें न्यायाधीश श्रीमती परस्ते, श्रीमती शक्ति रावत, श्रीमती सीमा यादव ने महिलाओं के अधिकार एवं बच्चों को अपराध से बचाने के विषय पर प्रकाश डाला। 5 न्यायाधीश ने सरल भाषा में जहां महिलाओं को स्वस्थ रहने के गुर, अधिकार और दायित्व समझाए तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पधारी श्रीमती रावत ने सेवा केन्द्र से मिलने वाली सहायताओं को विस्तार से बताया। श्रीमती सीमा यादव ने बच्चों पर हो रहे अपराध और उनसे बचने के सरल, सहज तरीके आमजनों को उन्हीं की भाषा में समझाकर समाज से बचपन बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए वस्त्र वितरण का कार्य भी किया गया। तदोपरांत आमजन की समस्याओं पर चर्चा कर संबंधित विभाग से निराकरण हेतु मार्गदर्शन दिया। अर्जुननगर, सिद्धार्थनगर के रहवासियों ने बड़ी संख्या में उक्त आयोजन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संजू

आगामी त्यौहार को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन, 300 हितग्राहियों और ग्राहको ने भाग लिया

Image
देवास, आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तिय सेवायें विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन को देखते हुये देवास में क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन 22 अक्टूबर, को एक निजी होटल में बैंक ऑफ इॅण्डिया के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्धेष्य सभी हितग्राहियों एवं ग्राहकों के बीच केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदाय, किसानों, उद्यमियों तथा व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना था। इसके साथ ही ग्राहकों को वित्त-पोषण की विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज, पथ-विक्रेताओं हेतु पीएम स्वनिधि, सूक्षम एवं लघु उद्योग स्थापित करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-पीएमईजीपी, छोटे व्यवसायियों हेतु मुद्रा योजना, सामाजिक या भौगोलिक रूप से पिछडे वर्ग एवं महिलाओं हेतु स्टेन्ड अप इॅण्डिया योजना तथा अन्य विभिन्न भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण वितरण किया गया। आउटरिच कार्यक्रम 15 नवम्ब

संविधान का अपमान करने वाले विधायक बाबू जंडेल से इस्तीफा लें कमलनाथ- महेंद्रसिंह सोलंकी

Image
देवास। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी ने कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मांग की है कि वे संविधान का अपमान करने वाले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल से इस्तीफा लें और उन्हें पार्टी से निष्काषित करें। अन्यथा यह माना जाएगा कि कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ भी उन लोगों का समर्थन करते हैं, जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को जलाने की बात करते हैं। श्री सोलंकी ने कहा कि विधायक बाबू जंडेल के लिए समाज, और लोगों का अपमान करना नई बात नहीं है। इससे पहले वे राज्य विधानसभा की मर्यादा को चोट पहुंचाते हुए माननीय सदस्यों के सामने अपने कपड़े फाड़ चुके हैं। उन्होंने सरकार को यह कहकर जनजातीय बंधुओं की आर्थिक सहायता करने से रोकने का प्रयास किया कि यदि इन्हें पैसा दिया गया, तो ये दारू पी जाएंगे। लेकिन इस बार तो उन्होंने देश के संविधान को ही जलाने की बात कह दी है, जिसका प्रत्येक भारतीय सम्मान करता है। श्री सोलंकी ने कहा कि ऐसा करके विधायक जंडेल ने सिर्फ देश के संविधान और उसमें आस्था रखने वाले करोड़ों भारतीयों का ही अपमान नहीं किया है, बल्कि

पटाखों की दुकान पर प्रशासनिक कार्रवाई, कई दुकानों पर कार्रवाई... एक दुकान सील

Image
भारत सागर न्यूज, देवास । शहर में पटाखे की दुकानें संचालित करने वाले व्यापारियों की दुकानों पर शुक्रवार दोपहर में अचानक प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची और जांच की गई। इस दौरान पीठा रोड पर मालवा फायर वर्क्स संचालक की दुकान में सैंपल के नाम पर बड़ी संख्या में पटाखे रखे थे जिन्हें प्रशासनिक टीम ने अपने वाहन में जब्त करते हुए कोतवाली थाने भेज दिया गया । इसके साथ ही अन्य दुकानों पर भी टीम की कार्रवाई की गई। वही मालवा फायर वर्क्स दुकान संचालक एसडीएम से बहस करता भी नजर आया लेकिन उसकी अधिकारी ने कोई बात नही सुनी। दरअसल शहर में पटाखे की दुकानों पर सैंपल दिखाने के नाम पर दुकान संचालक बड़ी मात्रा में पटाखे जमा करके रखते है ऐसे में अक्सर हादसा होने का डर बना रहता है। जबकि रहवासी क्षेत्र में इस प्रकार पटाखों के विक्रय की कोई दुकान संचालकों को अनुमति नहीं दी जाती है। दीपावली के चलते बैठक में पहले पटाखों का संग्रह शहर के बाहर करने के निर्देश संचालकों को दिए गए थे लेकिन उसके बाद भी शहर में पटाखों का विक्रय कर व्यवसाय किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, सीएसपी, पटवारी सहित भारी संख्या में पुलि