पटाखों की दुकान पर प्रशासनिक कार्रवाई, कई दुकानों पर कार्रवाई... एक दुकान सील



भारत सागर न्यूज, देवास । शहर में पटाखे की दुकानें संचालित करने वाले व्यापारियों की दुकानों पर शुक्रवार दोपहर में अचानक प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची और जांच की गई। इस दौरान पीठा रोड पर मालवा फायर वर्क्स संचालक की दुकान में सैंपल के नाम पर बड़ी संख्या में पटाखे रखे थे जिन्हें प्रशासनिक टीम ने अपने वाहन में जब्त करते हुए कोतवाली थाने भेज दिया गया । इसके साथ ही अन्य दुकानों पर भी टीम की कार्रवाई की गई। वही मालवा फायर वर्क्स दुकान संचालक एसडीएम से बहस करता भी नजर आया लेकिन उसकी अधिकारी ने कोई बात नही सुनी।

दरअसल शहर में पटाखे की दुकानों पर सैंपल दिखाने के नाम पर दुकान संचालक बड़ी मात्रा में पटाखे जमा करके रखते है ऐसे में अक्सर हादसा होने का डर बना रहता है। जबकि रहवासी क्षेत्र में इस प्रकार पटाखों के विक्रय की कोई दुकान संचालकों को अनुमति नहीं दी जाती है। दीपावली के चलते बैठक में पहले पटाखों का संग्रह शहर के बाहर करने के निर्देश संचालकों को दिए गए थे लेकिन उसके बाद भी शहर में पटाखों का विक्रय कर व्यवसाय किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, सीएसपी, पटवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।



एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि दीपावली का त्यौहार के चलते दुकानों पर जांच करने पहुंचे थे इस दौरान एक दुकान पर भारी मात्रा में पटाखे रखे मिले थे जबकि रहवासी क्षेत्र में इस प्रकार से इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे रखने की इनके पास कोई अनुमति नहीं है।  दुकान से फटाखे जब्त किए है और आगे की कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही कलेक्टर कार्यालय से चंद दूरी पर पटाखा दुकान पर लाइसेंस मिला जिसके चलते प्रशासन द्वारा गोडाउन कहां पर है पूछा गया तो दुकान संचालक बोले मेरा गोडाउन उज्जैन रोड बाईपास पर है जबकि दुकान संचालक का कोई गोडाउन नहीं होना बताया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय